मध्यप्रदेश के गुना में किसान परिवार के साथ मारपीट पर भड़के बॉलीवुड एक्टर, बोले-मुबारक हो...शर्म करने को नहीं बोलूंगा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 16, 2020 11:07 AM2020-07-16T11:07:29+5:302020-07-16T11:07:29+5:30

बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने मध्यप्रदेश के गुना में हुए इस मामले को लेकर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि बना लिया हमने देश को सुपरपावर

actor zeeshan ayyub tweet on guna farmer family beaten by police | मध्यप्रदेश के गुना में किसान परिवार के साथ मारपीट पर भड़के बॉलीवुड एक्टर, बोले-मुबारक हो...शर्म करने को नहीं बोलूंगा

गुना मामले पर जीशान अय्यूब ने किया ट्वीट (फाइल फोटो)

Highlightsमध्यप्रदेश के गुना में किसान परिवार के साथ हुई मारपीटबॉलीवुृड एक्टर जीशान अय्यूब ने गुना में हुए मामले पर किया ट्वीट

मध्य प्रदेश के गुना में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस द्वारा किसान दंपति की लाठियों से पिटाई का मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। इस पिटाई की घटना के बाद किसान दंपति के कीटनाशक पीकर खुदकुशी की कोशिश से ममाले ने और तूल पकड़ लिया है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर बॉलीवुड कलाकार भी लगातार रिएक्शन दे रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने मध्यप्रदेश के गुना में हुए इस मामले को लेकर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि बना लिया हमने देश को सुपरपावर।इसके साथ ही जीशान अय्यूब ने लिखा कि शर्म करने को नहीं बोलूंगा, क्योंकि वो अब बची नहीं है किसी में।

जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने मध्यप्रदेश के गुना में किसान दंपत्ति के साथ हुई मारपीट पर ट्वीट करते हुए लिखा, "मुबारक हो, बना लिया हमने देश को सुपरपावर, शर्म करने को नहीं बोलूंगा, क्योंकि वो अब किसी में भी नहीं बची है। जीशान के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

Guna incident: क्या है पूरा मामला

दरअसल, गुना में मॉडल कॉलेज निर्माण के लिए शासकीय कॉलेज प्रबंधन को 20 बीघा जमीन जगनपुर चक क्षेत्र में आवंटित की गई थी। इस जमीन पर गब्बू पारदी नाम के व्यक्ति का कब्जा था। पुलिस बीच में एक बार अतिक्रमण हटवा भी दिया था लेकिन दोबारा इस पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया था।

बताया जा रहा है कि गब्बू पारदी ने इसी जमीन को पैसे लेकर कुछ किसानों को बटाई पर दे दिया था। इसके बाद उन किसानों ने वहां खेती करना शुरू कर दिया था। कॉलेज प्रबंधन की शिकायत पर राजस्व और पुलिस विभाग मंगलवार को फिर मौके पर पहुंचकर जमीन को खाली कराने की कार्रवाई के लिए पहुंची थी। इसी दौरान पुलिस ने एक किसान दंपति से मारपीट की, जिसके बाद उन्होंने कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या की कोशिश की।

Web Title: actor zeeshan ayyub tweet on guna farmer family beaten by police

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे