फिल्मों के लिए 'पैन इंडिया' अपमानजनक शब्द है, बोले अभिनेता सिद्धार्थ- इसका इस्तेमाल बंद होना चाहिए

By अनिल शर्मा | Published: May 3, 2022 10:35 AM2022-05-03T10:35:46+5:302022-05-03T11:21:11+5:30

सिद्धार्थ के अनुसार, 'पैन-इंडिया' टैग की कोई प्रासंगिकता नहीं है क्योंकि दक्षिण भारतीय सिनेमा दशकों से भाषाओं में फिल्में बना रहा है।

actor Siddharth says Pan India is a funny term for films its use should be stopped | फिल्मों के लिए 'पैन इंडिया' अपमानजनक शब्द है, बोले अभिनेता सिद्धार्थ- इसका इस्तेमाल बंद होना चाहिए

फिल्मों के लिए 'पैन इंडिया' अपमानजनक शब्द है, बोले अभिनेता सिद्धार्थ- इसका इस्तेमाल बंद होना चाहिए

Highlightsसिद्धार्थ ने कहा कि सभी फिल्मों के लिए भारतीय फिल्म शब्द का इस्तेमाल होना चाहिएअभिनेता ने कहा बॉलीवुड और हिंदी मीडिया मुझे 'साउथ एक्टर' कहता है, यह क्या है? मैं एक भारतीय अभिनेता हूं

मुंबईः दक्षिण भारतीय फिल्मों को देशभर में दर्शकों द्वारा मिल रही स्वीकृति के बाद 'पैन इंडिया' शब्द का इस्तेमाल जोरों पर है। हालांकि हिंदी सहित पांच भाषाओं में काम कर चुके अभिनेता सिद्धार्थ सूर्यनारायण ने क्षेत्रीय फिल्मों के लिए इस शब्द के इस्तेमाल को अपमानजनक बताया है। वहीं इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए फिल्मों के लिए इस शब्द के इस्तेमाल को हास्यास्पद बताया।

सिद्धार्थ ने कहा कि "पैन-इंडियन एक बहुत ही अपमानजनक शब्द है क्योंकि इस शब्द का इस्तेमाल यह बताने के लिए किया जा रहा है कि क्षेत्रीय फिल्म में वे चीजें हैं जो भारतीय फिल्मों यानी बॉलीवुड में होती हैं। सिद्धार्थ ने कहा कि आपको हिंदी फिल्मों के लिए किसी शब्द की जरूरत नहीं होती है लेकिन जब कोई क्षेत्रीय सिनेमा आता है तो उसे पैन इंडिया कहा जा रहे है, यह बकवास है। सिद्धार्थ ने कहा कि सभी फिल्में भारतीय फिल्में हैं।

वहीं इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा कि उन्होंने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि वह अपनी फिल्मों के लिए खुद डब करें। "यह मेरे करियर का एक बहुत ही जरूरी हिस्सा रहा है।" रंग दे बसंती से अपने बॉलीवुड डेब्यू के साथ हिंदी बेल्ट में प्रशंसकों का दिल जीतने वाले दक्षिण के स्टार ने कहा, "करण सिंघानिया हिंदी भाषी चरित्र हैं, इसलिए मैंने हिंदी में बात की।"

सिद्धार्थ के अनुसार, 'पैन-इंडिया' टैग की कोई प्रासंगिकता नहीं है क्योंकि दक्षिण भारतीय सिनेमा दशकों से भाषाओं में फिल्में बना रहा है। सिद्धार्थ ने कहा कि “मेरे बॉस (मणिरत्नम) ने 30 साल पहले रोजा नाम की एक फिल्म बनाई थी। अगर वह अखिल भारतीय फिल्म नहीं है, तो मुझे नहीं पता कि ये लोग किस बारे में बात कर रहे हैं। अपने परिवार से रोजा या बॉम्बे के बारे में पूछें। इसे किसने बनाया तो वे कहेंगे मणिरत्नम। वे इसे पैन इंडिया नहीं कहेंगे। ऐसी फिल्मों को किसी टैग की जरूरत नहीं होती। वे सिर्फ अपने दर्शकों तक पहुंचते हैं।

सिद्धार्थ ने खुद को दक्षिण भारतीय अभिनेता बुलाए जाने पर भी आपत्ति जाहिर की। कहा कि मुझे लगता है कि हमें सिर्फ भारतीय फिल्मों के रूप में माना जाना चाहिए। 'पैन' शब्द हटाने की जरूरत है। बॉलीवुड और हिंदी मीडिया मुझे 'साउथ एक्टर' कहता है। इसका क्या मतलब है? मैं एक भारतीय अभिनेता हूं। मैं पिछले 20 सालों से यही कह रहा हूं।

Web Title: actor Siddharth says Pan India is a funny term for films its use should be stopped

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे