जायरा वसीम पर एक्टर ने साधा निशाना, कहा- आमिर की चेली है मजाक थोड़े ही है....
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 11, 2019 15:53 IST2019-09-11T15:53:47+5:302019-09-11T15:53:47+5:30
जायरा वसीम ने हाल ही में बॉलीवुड के अलविदा कहा है। बॉलीवुड छोड़ने के बाद द स्काई इज पिंक जायरा की पहली और आखिरी फिल्म है जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है।

जायरा वसीम पर एक्टर ने साधा निशाना, कहा- आमिर की चेली है मजाक थोड़े ही है....
कमाल आर खान बॉलीवुड में अपने बड़बोलेपन के लिए जाने जाते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय रखते रहते हैं। वह आए दिन किसी ना किसी पर निशाना भी साधते रहते हैं। इस बार कमाल ने जायरा वसीम पर निशाना साधा है।
हाल ही में जायरा मे बॉलीवुड को अलविदा कहा है। जायरा ने एक पोस्ट लिखकर कहा था कि वह अब बॉलीवुड को अलविदा कह रही हैं। ऐसे में उनके सिनेमा को छोड़ने के बाद की पहली फिल्मी द स्काई इज पिंक का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। जिसको देकर हर किसी की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
इस पर एक्टर कमाल आर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अभिनेत्री #ZairaWasim का कहना है कि इस्लाम उन्हें फिल्मों में काम करने की अनुमति नहीं देता है और फिर वह #TheSkyIsPink में भूमिका निभाती नजर आ रही हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि वह कितना बड़ा नाटक और नौटंकी है।आमिर की चेली है मजाक थोड़े ही है....।
Actress #ZairaWasim says that Islam doesn’t allow her to work in the films and then she plays role like in #TheSkyIsPink. It’s proof that how big drama and Nautanki she is. Aamir Ki Cheli Hai, Mazaak Thode Hi Hai.
— KRK (@kamaalrkhan) September 10, 2019
अपने इस अंदाज से कमाल ने जायरा पर निशाना साधा है। कमाल के इस निशाने पर लोगों की भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
कश्मीरियों की दी सहाल
कमाल ने कश्मीरियों को सहाल दी है। हाल ही में केआरके ने ट्वीट करके लिखा है कि कश्मीर में जो भी हो रहा है। उसके लिए सरकार जिम्मेदार नहीं है। लोगों के यह बात समझना चाहिए कि अब एक बार 370 हटने के बाद उसे वापस नहीं लिया जाएगा, उन्हें यह विरोध बंद कर देना चाहिए। उन्हें अब सामान्य खुशहाल जीवन जीना चाहिए। हम भारत के लोग उनका अधिकार नहीं छिनेंगे।
केआरके ने आगे लिखा है, ‘सरकार ने जो भी गलत किया है, मैं उसका हमेशा विरोधी रहा हूं लेकिन अनुच्छेद 370 हटाने के लिए सरकार की निंदा नहीं कर सकता। यह कश्मीरी लोगों के भले के लिए है और पूरा भारत सभी भारतीयों का है। कश्मीरी लोगों के लिए अलग नियम नहीं हो सकता। जय हिंद।