महाराष्ट्र चुनाव परिणामों में कांग्रेस को लगा झटका तो बॉलीवुड एक्टर ने कह डाली बड़ी बात, अगर पार्टी को बचाना है तो...
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 24, 2019 17:12 IST2019-10-24T17:12:28+5:302019-10-24T17:12:28+5:30
कमाल आर खान बॉलीवुड में अपने बड़बोलेपन के लिए जाने जाते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय रखते रहते हैं।

महाराष्ट्र चुनाव परिणामों में कांग्रेस को लगा झटका तो बॉलीवुड एक्टर ने कह डाली बड़ी बात, अगर पार्टी को बचाना है तो...
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आने लगे हैं।चुनाव नजीतों से अब साफ हो गया है कि किस राज्य में किसकी सरकार बनेंगी। रुझानों में साफ हो गया है कि एक बार फिर से महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार ही बनेगी। महाराष्ट्र के रुझानों पर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान का रिएक्शन आया है। कमाल ने ट्वीट करके कांग्रेस पर निशाना साधा है।
कमाल आर खान बॉलीवुड में अपने बड़बोलेपन के लिए जाने जाते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय रखते रहते हैं। वह आए दिन किसी ना किसी पर निशाना भी साधते रहते हैं। ऐसे में इस बार कमाल ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है।
कमाल आर खान ट्वीट करके लिखा है कि महाराष्ट्र से कांग्रेस पूरी तरह से साफ होती दिख रही है औक इसका श्रेय राहुल गांधी को जाता है। यदि कांग्रेस पार्टी को बचाना है तो उन्हें अहमद पटेल, दिग्विजय सिंह, गुलाम नबी आजाद. मणिशंकर अय्यर जैसे नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने की जरूरत है।
Congress is totally finished in Maharashtra and all credit goes to @RahulGandhi. He must throw out leaders like #AhmedPatel#digvijaysingh#ghulamNabiAzad#ManiShankarAiyar etc from the party if he wants to save congress.
— KRK (@kamaalrkhan) October 24, 2019
कमाल ने इस तरह का बयान पहली बार नहीं दिया है। वह इस तरह की टिप्पणी देते रहते हैं। कमाल के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
हालांकि कांग्रेस सत्ता में नहीं आ रही है लेकिन पार्टी को फिर भी फायदा हुआ है। पिछले विधानसभा में कांग्रेस को जितनी सीटें मिली थीं,उससे ज्यादा सीटे इस बार मिलती नजर आ रही हैं। 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हुए थे।2014 की बात की जाए को बीजेपी को 122 सीटें मिली थी और पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी।