बॉलीवुड और राजनीति का साथ बहुत पुराना है। बॉलीवुड के कितने ही कलाकार हैं जो एक्टिंग के बाद पॉलिटिक्स का दामन थाम लेते हैं। हेमा मालिनी, राज बब्बर, जया प्रदा, जया बच्चन, रेखा के साथ अब पुराने जमाने के एक और एक्टर ने राजनीति में उतरने की तैयारी कर ली है। अपनी एक्टिंग का जादू चलाने वाले और बॉलीवुड के साथ बंगाली इंडस्ट्री के फेमस एक्टर बिस्वजी चटर्जी ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली है।
रविवार को एक्टर ने बीजेपी को ज्वॉइन कर लिया है। बीजेपी के ऑफिस में पार्टी के जनरल सेक्रेटरी कैलाश विजयवर्गी के साथ उनकी फोटो को देखा जा सकता है। अभी तक इस बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। आपको बता दें बिस्वजीत चटर्जी दो कलियां, बीस साल बाद, बजरंगबली, मेरे सनम, किस्मत, ये रात फिर ना आएगी, कोहरा जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।
ये बॉलीवुड कलाकार भी हो चुके हैं राजनीति में शामिल
इसके पहले भी बहुत से बॉलीवुड एक्टर ने राजनीति में उतरे हैं। इनमें हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, जया बच्चन, अमिताभ बच्चन, किरण खेर, जया प्रदा, राज बब्बर, शत्रुघन सिन्हा, गोविंदा और गुल पनाग का नाम भी शामिल है।