जब 'रामायण' के 'राम' को भगवान समझ बीमार बच्चा लेकर पैरों में गिर गई महिला, लगाने लगी जान बचाने की गुहार

By अमित कुमार | Updated: April 19, 2020 15:52 IST2020-04-19T15:21:47+5:302020-04-19T15:52:18+5:30

लॉकडाउन के दौरान कई पुराने शोज दोबारा रिलीज किए गए हैं। वहीं इन शोज में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले रामयाण को लेकर दर्शकों के बीच खासा क्रेज है।

actor arun govil shares incident during shooting on tv serial ramayan | जब 'रामायण' के 'राम' को भगवान समझ बीमार बच्चा लेकर पैरों में गिर गई महिला, लगाने लगी जान बचाने की गुहार

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsइस बीच 'रामायण'  में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने उन दिनों सेट पर घटी एक घटना की जानकारी दी। बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में अरुण गोविल ने बताया कि कैसे उन्हें भगवान समझकर एक महिला उनके पास मदद के लिए आ गई थी। 

'रामायण' के दोबारा शुरू होने के बाद से ही इस सीरियल से जुड़े कई किस्से सामने आए हैं। 'रामायण' के हर किरदार को लेकर फैंस के बीच चर्चाओं का माहौल गर्म है। इस बीच 'रामायण'  में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने उन दिनों सेट पर घटी एक घटना की जानकारी दी। बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में अरुण गोविल ने बताया कि कैसे उन्हें भगवान समझकर एक महिला उनके पास मदद के लिए आ गई थी। 

दरअसल, इंटरव्यू में अरुण गोविल ने कहा, 'मुझे याद है शूटिंग से पहले टी-शर्ट पहनकर मैं सेट पर बैठा था। तभी एक महिला मेरे पास दौड़ती हुई आई और अपना बच्चा मेरे कदमों में रख दिया और खुद भी नीचे झुक गई। बीमार बच्चे को रखकर वह मुझसे बोली हे भगवान आप इसे बचा लो। यह दृश्य देखकर मैं काफी घबरा गया और महिला को डॉक्टर के पास जाने की सलाह देने लगा।'

अरुण गोविल ने आगे कहा, 'बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाने के लिए मैंने उसे पैसे भी दिए। कुछ दिनों बाद वह महिला एक बार फिर से सेट पर आई। इस बार भी बच्चा साथ था, लेकिन बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ था। महिला ने आकर मुझे धन्यवाद किया। इस घटना के बाद मुझे यकीन हो गया कि भगवान से अगर कोई चीज सच्चे दिल से मांगी जाए तो वह जरूर मिलती है।'
 

Web Title: actor arun govil shares incident during shooting on tv serial ramayan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे