अगले साल जॉर्जिया के साथ कोर्ट मैरिज कर सकते हैं अरबाज खान, घरवालों की मिली 'हां'
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 25, 2018 12:41 IST2018-09-25T12:41:58+5:302018-09-25T12:41:58+5:30
अरबाज और जॉर्जिया एंड्रियानी की प्रेम कहानी अगले साल शादी के बंधन में बंध सकती है।

फाइल फोटो
मुंबई, 25 सितंबर: अभिनेता अरबाज खान इन दिनों अपनी कथित गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि अरबाज और जॉर्जिया एंड्रियानी की प्रेम कहानी अगले साल शादी के बंधन में बंध सकती है।
दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है। वहीं, पिछले दिनों गणेश पूजा के दौरान जॉर्जिया के पिता खान परिवार से मिलने मुंबई आए थे जहां शादी को लेकर बातें फिक्स हुई हैं। ऐसे में स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये कपल 2019 की शुरुआत में ही कोर्ट मैरिज करने का प्लान कर रहा है, ये चाहते हैं कि ये दोनों कोर्ट मैरिज करें।
वहीं, कहा जा रहा है कि दोनों के रिश्ते और शादी को परिवारवालों की हामी भी मिल गई है। ऐसे में अब दोनों जल्द से जल्द शादी करना चाहते हैं। जॉर्जिया और अरबाज को अब खुलकर एक दूसरे के साथ देखा जाने लगा है। वहीं, कहा जा रहा है हाल ही में गणेश पूजा के दौरान जॉर्जिया एंड्रियानी और अरबाज की एक्स पत्नी मलाइका की मुलाकात हुई थी।
अरबाज के बेटे भी जॉर्जिया संग कई बार लंच पर देखे गए हैं। वहीं, अरबाज की शादी की बात की जाए तो मलाइका के साथ उन्होंने तलाक ले लिया है। इन दोनों की शादी लव मैरेज थी। एक समय में ये कपल बॉलीवुड का सबसे बेहतरीन माना जाता था। हांलाकि अभी भी मलाइका अरबाज के परिवार से अच्छे संबंध रखती हैं।
जबकि अरबाज की निजी जिंदगी के अलावा अगर मलाइका की बात की जाए तो उनके रिश्ते एक्टर अर्जुन कपूर के साथ जुड़ने की खबरें आ रही हैं। वहीं, अभी तक जॉर्जिया के साथ अरबाज ने अपने रिश्ते को ऑफिशयली स्वीकार नहीं किया है। ये तो वक्त बताएगा कि दोनों की शादी की खबरों में कितनी सच्चाई निकलती है।