हादसाः गोवा में कार के पानी में गिरने की वजह से अभिनेत्री ईश्वरी देशपांडे की मौत

By अनिल शर्मा | Updated: September 21, 2021 18:48 IST2021-09-21T18:25:15+5:302021-09-21T18:48:25+5:30

अधिकारियों के मुताबिक, गोवा में अरपोरा के पास सोमवार तकरीबन सुबह 5:30 बजे पुणे की 25-वर्षीय अभिनेत्री ईश्वरी देशपांडे और उनके दोस्त शुभम देडगे (28) की कार के पानी में गिर जाने से दोनों की मौत हो गई।

Accident Actress Ishwari Deshpande dies after car falls into water in Goa | हादसाः गोवा में कार के पानी में गिरने की वजह से अभिनेत्री ईश्वरी देशपांडे की मौत

हादसाः गोवा में कार के पानी में गिरने की वजह से अभिनेत्री ईश्वरी देशपांडे की मौत

Highlightsअभिनेत्री ईश्वरी देशपांडे की गोवा में एक कार दुर्घटना में कथित तौर पर मौत हो गई हैईश्वरी ने कुछ दिन पहले हिंदी और मराठी प्रोजेक्ट्स की शूटिंग पूरी की थी

अभिनेत्री ईश्वरी देशपांडे की गोवा में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा सोमवार की सुबह बर्देज़ तालुका के अरपोरा (हडफडे गांव) के पास हुई। 25 वर्षीय अभिनेत्री अपने दोस्त शुभम दडगे के साथ थीं। हादसे में दोनों की मौत हो गई है। उनकी कार बागा क्रीक में गिर गई थी।

अधिकारियों के मुताबिक, गोवा में अरपोरा के पास सोमवार तकरीबन सुबह 5:30 बजे पुणे की 25-वर्षीय अभिनेत्री ईश्वरी देशपांडे और उनके दोस्त शुभम देडगे (28) की कार के पानी में गिर जाने से दोनों की मौत हो गई। इंस्पेक्टर सूरज गवास ने बताया, "शुरुआती जांच में लगता है कि कार पर नियंत्रण खो जाने की वजह से यह दुर्घटना हुई।

खबरों की मानें तो  शुभम और ईश्वरी अगले महीने सगाई करने की योजना बना रहे थे। दोनों बुधवार को गोवा गए थे। रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि ईश्वरी ने कुछ दिन पहले हिंदी और मराठी प्रोजेक्ट्स की शूटिंग पूरी की थी।

ईश्वरी सुनील चौथमल की मराठी फिल्म 'प्रेमचे साइड इफेक्ट्स' से करियर की शुरुआत करने वाली थीं। अभिनेता अभिनय बेर्डे ने इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Web Title: Accident Actress Ishwari Deshpande dies after car falls into water in Goa

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे