पापा अमिताभ बच्चन के इंड्रस्ट्री में 50 साल पूरे होने पर अभिषेक का रिएक्शन, 'पा' के लिए लिखा दिल छू जाने वाला पोस्ट

By मेघना वर्मा | Published: February 15, 2019 02:15 PM2019-02-15T14:15:27+5:302019-02-15T14:15:27+5:30

सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन को आज इंडस्ट्री में पूरे 50 साल हो चुके हैं। अभिषेक बच्चन, काम के लिए अपने पिता को अपना आईडियल मानते हैं।

abhishek bachchan share a post for father amitabh bachchan for completing his 50 years in bollywood | पापा अमिताभ बच्चन के इंड्रस्ट्री में 50 साल पूरे होने पर अभिषेक का रिएक्शन, 'पा' के लिए लिखा दिल छू जाने वाला पोस्ट

पापा अमिताभ बच्चन के इंड्रस्ट्री में 50 साल पूरे होने पर अभिषेक का रिएक्शन, 'पा' के लिए लिखा दिल छू जाने वाला पोस्ट

Highlightsआज ही के दिन 1969 में आमिताभ ने अपनी पहली फिल्म सात हिन्दुस्तानी को साइन किया था। अमिताभ जल्द ही तापसी पन्नू के साथ फिल्म बदला में दिखाई देंगे।

सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन को आज इंडस्ट्री में पूरे 50 साल हो चुके हैं। आज ही के दिन 1969 में आमिताभ ने अपनी पहली फिल्म सात हिन्दुस्तानी को साइन किया था। कौन जानता था पतला सा और साधारण सा वो आदमी पूरी देश और दुनिया के लोगों के दिलों पर राज करेगा। वो जहां खड़ा हो जाएगा सच में लाइनें वहीं से शुरू होंगी। इंडस्ट्री और लोगों के चहेते बिग बी को उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने भी अलग और स्पेशल अंदाज में बधाई दे डाली है। 

अभिषेक बच्चन ने शुक्रवार को अपने इंस्टा पर एक फोटो पोस्ट की है। जिसमें वो अमिताभ बच्चन के फेस बनी हुई टी-शर्ट पहन रखी हैं। अभिषेक ने अपनी इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, '' आईकन, मेरे लिए वो इससे कई ज्यादा हैं, मेरे पिता, मेरे बेस्ट फ्रेंड, गाइड, बेस्ट क्रिटीक, ग्रटेस्ट स्पोर्ट, आईडियल और मेरे हीरो।''

''50 साल पहले उन्होंने अपनी फिल्मी जर्नी की शुरूआत की थी। आज तक इस काम के प्रति उनका पैशन और प्यार सेम है जैसा कि पहले दिन रहा होगा। डियरेस्ट पा, आज हम आपके टैलेंट, पैशन, ब्रिलियंस और इमेंन्स को सेलिब्रेट कर रहे हैं। अब हम इंतजार कर रहे हैं कि आने वाले 50 सालों में क्या स्टोर करके रखा है।''

अभिषेक की ये लाइनें इस बात को दर्शाती हैं कि सिर्फ पिता के नाते ही नहीं अभिषेक बच्चन, काम के लिए अपने पिता को अपना आईडियल मानते हैं। अमिताभ फिल्म के प्रति और काम के प्रति इतना लगाव रखते है वो उनका काम करने का तरीका ही दिखाता है। आज भी जिस उत्सुकता के साथ वो काम करते हैं वो किसी भी स्टार के लिए प्रेरणा लेने वाली बात है।

एक बार खुद अमिताभ ने बताया था कि फिल्म मिलने से पहले ही उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी और जब फिल्म की कमाई मिली तो वह बहुत कम थी लेकिन कभी कभी सपनें पूरे करने के लिए रिस्क लेना पड़ता है। हांलाकि ये फिल्म पर्दे पर रिलीज हुई और कुछ कमाल नहीं कर पाई। अमिताभ जल्द ही तापसी पन्नू के साथ फिल्म बदला में दिखाई देंगे। जिसमें वो एक वकील का किरदार निभा रहे हैं। 

Web Title: abhishek bachchan share a post for father amitabh bachchan for completing his 50 years in bollywood

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे