जन्मदिन के मौके पर अभिषेक बच्चन ने की नई फिल्म की घोषणा, कहा- इससे बेहतर तोहफा नहीं मांगा जा सकता

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 5, 2022 13:42 IST2022-02-05T13:40:22+5:302022-02-05T13:42:16+5:30

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपने जन्मदिन के मौके पर नई फिल्म की घोषणा की है। वहीं, सोशल मीडिया पर एक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि इससे बेहतर जन्मदिन का तोहफा नहीं मांगा जा सकता।

Abhishek Bachchan begins Ghoomer shoot on birthday | जन्मदिन के मौके पर अभिषेक बच्चन ने की नई फिल्म की घोषणा, कहा- इससे बेहतर तोहफा नहीं मांगा जा सकता

जन्मदिन के मौके पर अभिषेक बच्चन ने की नई फिल्म की घोषणा, कहा- इससे बेहतर तोहफा नहीं मांगा जा सकता

Highlightsअभिषेक बच्चन आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं।एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपकमिंग फिल्म के बारे में एक पोस्ट शेयर किया है।

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। 5 फरवरी 1976 को अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के घर में जन्में अभिषेक ने आज जन्मदिन के मौके पर फैंस के साथ अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा की है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपकमिंग फिल्म के बारे में एक पोस्ट शेयर किया है। वहीं, फैंस के साथ कई सेलेब्स ने भी एक्टर को नए प्रोजेक्ट के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। 

बता दें कि जन्मदिन के मौके पर अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर घोषणा की। उन्होंने ऐलान किया कि उनकी अपकमिंग फिल्म घूमर की शूटिंग आज से शुरू हो रही है। वहीं, एक्टर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर जो तस्वीर साझा की है उसमें भगवान गणेश की तस्वीर के साथ एक क्लैपबोर्ड भी दिख रहा है, जिसमें फिल्म घूमर का नाम लिखा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अभिषेक ने कैप्शन में लिखा, "इससे बेहतर जन्मदिन का तोहफा नहीं मांगा जा सकता। जन्मदिन सबसे अच्छा बिताया जाता है। घूमर का काम शुरू हो गया है।"

वैसे इस पोस्ट पर एक्टर के पिता और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का कमेंट भी आया है। उन्होंने अभिषेक के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "जन्मदिन की बहुत सारी बधाई और घूमर के लिए भी। अब झंडे गाड़ने का समय आ गया है।" बिग बी के अलावा अभिषेक बच्चन के पोस्ट पर उनकी बहन श्वेता नंदा और भतीजी नव्या नवेली नंदा ने भी कमेंट कर बधाई दी है। यही नहीं, एक्टर के पोस्ट पर बिपाशा बासु और बॉबी देओल ने भी कमेंट किया है।

Web Title: Abhishek Bachchan begins Ghoomer shoot on birthday

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे