मुंबई, 22 जून: बॉलीवुड के 'भाईजान' सुपरस्टार सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा 'लवरात्रि' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म को खुद सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। बीते दिनों में फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया था। टीज़र को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म काफी चर्चा में है लेकिन फिल्म का नाम 'लवरात्रि' विवादों में है। अब फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज़ हो गया है। इस पोस्टर को भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म के मोशन पोस्टर को आयुष शर्मा ने खुद अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है। पोस्टर में आयुष शर्मा के साथ अभिनेत्री वरीना हुसैन भी नज़र आ रही हैं। पोस्टर में दोनों एक स्कूटर पर बैठे हैं और बैकग्राउंड में लाइट जल रही है। बता दें कि यह वरीना हुसैन की भी पहली बॉलीवुड मूवी है।
फिल्म में नवरात्री के मौके पर नायक और नायिका के बीच उभरते प्यार को दिखाया जायेगा। फिल्म अपने नाम 'लवरात्रि' को लेकर विवादों में भी है। हिन्दू संगठन ने फिल्म के नाम पर आपत्ति जताई है क्यूंकि उनका मानना यह है कि फिल्म का नाम 'लवरात्रि' हिन्दुओं के पवित्र त्यौहार नवरात्री को बिगाड़कर बनाया गया है।
माना जा रहा है कि फिल्म के टीज़र के रिलीज़ के बाद हिन्दू संगठन इसे लेकर बवाल भी कर सकते हैं। फिल्म को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज़ की जाएगी।