आमिर खान की बेटी ने हाल ही में अपना 21वां जन्मदिन मनाया है। आमिर की लाडली अपने बॉयफ्रेंड मिशाल कृपलानी के साथ अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में इरा ने मिशाल के साथ का एक वीडियो शेयर किया है।
मिशाल के साथ डांस करते हैं इरा ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह मिशाल की बाहों में डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए इरा ने लिखा है कि मैं सिर्फ तुम्हारे साथ डांस करना चाहती हूं @mishaalkirpalani @princetonugoeze11
इरा के बॉयफ्रेंड का रोमांटिक मेसेज
इरा के साथ की एक बेहद प्यारी फोटो बॉयफ्रेंड मिशाल ने भी इंस्टाग्राम पर जन्मदिन पर शेयर की। इसके साथ ही मिशाल ने एक रोमांटिक मेसेज लिखकर इरा को बर्थडे विश किया। उन्होंने लिखा 'हैपी बर्थडे बेब। तुम सिंपल हो। एक बर्थडे पोस्ट से ही तुम खुश हो जाती हो।'
मिशाल का ये अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया साथ ही साफ हो गया था कि दोनों एक दूसके के प्यार में पूरी तरह से डूबे हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब इरा ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ री रोमांटिक फोटो शेयर की हो इससे पहले ही वह ऐसा कर चुकी हैं।