लद्दाखः आमिर खान की टीम ने शूटिंग लोकेशन पर कचरा फैलाने के दावों का किया खंडन, कहा- जब चाहे जांच करा लें

By अनिल शर्मा | Published: July 14, 2021 12:15 PM2021-07-14T12:15:43+5:302021-07-14T12:23:18+5:30

इन आरोपों के बाद आमिर खान की प्रोडक्शन टीम ने ट्विटर पर एक स्टेटमेंट जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके लिए जिस किसी को भी यह चिंता हो सकती थी, आमिर खान प्रोडक्शंस स्पष्ट करना चाहेंगे कि एक कंपनी के रूप में हम अपने शूटिंग लोकेशंस में और उसके आसपास सफाई के लिए सख्त प्रोटोकॉल का पालन करते हैं।

Aamir Khan production team refutes claims of spreading garbage at shooting location says get an investigation | लद्दाखः आमिर खान की टीम ने शूटिंग लोकेशन पर कचरा फैलाने के दावों का किया खंडन, कहा- जब चाहे जांच करा लें

लद्दाखः आमिर खान की टीम ने शूटिंग लोकेशन पर कचरा फैलाने के दावों का किया खंडन, कहा- जब चाहे जांच करा लें

Highlightsशूटिंग लोकेशन पर गंदगी फैलाने के आरोपों का आमिर खान प्रोडक्शंस ने किया खंडनहमारे पास एक टीम है जो यह सुनिश्चित करती है कि लोकेशन को हर समय कचरा मुक्त रखा जाए। आमिर खान की टीम ने यहां तक कहा है कि जब चाहें अधिकारियों से जांच करा लें।

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की टीम ने उन आरोपों/दावों का खंडन किया है जिनमें कहा गया था कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग स्थल पर यहां-वहां कचरा फैलाया है। आमिर खान प्रोडक्शन ने कहा है िक हमारे पास एक टीम है जो लोकेशन हमेशा कचरा-मुक्त रखना सुनिश्चित करती है। आमिर खान की टीम ने यहां तक कहा है कि जब चाहें अधिकारियों से जांच करा लें।

गौरतलब है कि जिगमत लद्दाखी नाम के यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए ये आरोप लगाया था कि आमिर खान की टीम ने शूटिंग स्थल को प्रदूषित और गंदा किया है। वीडियो को शेयर कर शख्स ने आमिर खान के पर्यावरण हितैषी होने पर सवाल खड़ा किया था। और लिखा था- 'यह तोहफा है बॉलीवुड स्टार आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की तरफ से लद्दाख के वाखा ग्रामीणों के लिए। आमिर खान खुद सत्यमेव जयते में पर्यावरण की सफाई के बारे में बड़ी-बड़ी बात करते हैं, लेकिन जब खुद की बात आती है तो ऐसा ही होता है।

गंदगी फैलाने के आरोपों पर आमिर खान की टीम ने जारी किया बयान

इन आरोपों के बाद आमिर खान की प्रोडक्शन टीम ने ट्विटर पर एक स्टेटमेंट जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके लिए जिस किसी को भी यह चिंता हो सकती थी, आमिर खान प्रोडक्शंस स्पष्ट करना चाहेंगे कि एक कंपनी के रूप में हम अपने शूटिंग लोकेशंस में और उसके आसपास सफाई के लिए सख्त प्रोटोकॉल का पालन करते हैं। हमारे पास एक टीम है जो यह सुनिश्चित करती है कि लोकेशन को हर समय कचरा मुक्त रखा जाए।

बयान में कहा गया है कि शूटिंग के बाद लोकेशन की जांच की जाती है। लिखा-  पूरे शेड्यूल के आखिर में, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि जब हम किसी स्थान को छोड़ रहे हैं तो हम उसे उससे कहीं ज्यादा साफ-सुथरा छोड़ देते हैं, जितना वह हमें मिला था। हम मानते हैं कि हमारे स्थान को साफ नहीं रखने के बारे में कुछ अफवाहें/आरोप हैं। हम इस तरह के दावों का खंडन करते हैं। हमारी लोकेशन लोकल अथॉरिटीज की जांच के लिए हमेशा ओपन है, वे जब चाहें आ सकते हैं।

Web Title: Aamir Khan production team refutes claims of spreading garbage at shooting location says get an investigation

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे