25 साल से आमिर खान के असिस्टेंट रहे शख्स ने दुनिया को कहा अलविदा, दिल का दौड़ा पड़ने से हुआ निधन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 13, 2020 12:52 IST2020-05-13T12:52:11+5:302020-05-13T12:52:11+5:30

आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) अमोस (Amos) के निधन के बाद बेहद दुखी हैं

aamir khan assistant amo dies after suffering heart attack | 25 साल से आमिर खान के असिस्टेंट रहे शख्स ने दुनिया को कहा अलविदा, दिल का दौड़ा पड़ने से हुआ निधन

आमिर खान के असिस्टेंट का हुआ निधन

Highlightsबॉलीवुड के लिए इन दिनों काफी बुरा वक्त चल रहा अब इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर आ रही है

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) के असिस्टेंट (Assistant) अमोस (Amos) का निधन हो गया है। अमोस करीब 25 साल से आमिर खान के साथ काम कर रहे थे।

ऐसे में आमिर को उनके निधन से तगड़ा झटका लगा है। अमोस के निधन से बॉलीवुड में भी शोक की लहर दौड़ गई है। उनकी उम्र 60 वर्ष थी और उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी थी। जिसके बाद खुद आमिर खान, उनकी पत्नी किरण राव और उनकी टीम उन्हें फौरन अस्पताल लेकर पहुंची थी।

बताया जा रहा है कि अमोस की मौत का कारण हार्ट अटैक है। 60 वर्षीय अमोस होली फैमिली हॉस्पिटल में भर्ती थे और यहीं उन्होंने आखिरी सांस ली है।खबर के अनुसार उनके निधन की जानकारी आमिर खान के साथ फिल्म 'लगान' में काम कर चुके करीम हाजी ने दी है। 

उन्होंने बताया अमोस सुबह अचानक गिर गए थे जिसके बाद आमिर उनकी पत्नी किरण राव और उनकी टीम उन्हें फौरन अस्पताल लेकर पहुंची  थी। अमोस कुछ दिनों पहले ही दादा बने थे। अमोस अपने  पीछे पत्नी और दो बेटे छोड़ गए हैं।

वहीं विरल भयानी ने भी अमोस की तस्वीरें शेयर करके उनके निधन की जानकारी दी है। इंस्टाग्राम पर किए गए इस पोस्ट में अमोस की मौत को आमिर खान के लिए बड़ा नुकसान माना गया है।

English summary :
Bollywood actor Aamir Khan's assistant (Amos) has died. Amos had been working with Aamir Khan for nearly 25 years. He was 60 years old and his health deteriorated suddenly.


Web Title: aamir khan assistant amo dies after suffering heart attack

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे