बेटी के बुर्का पहनने पर फिर निशाने पर आए ए आर रहमान, तस्लीमा नसरीन बोलीं- 'पढ़ी-लिखी लड़की...'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 12, 2020 15:31 IST2020-02-12T15:31:43+5:302020-02-12T15:31:43+5:30

तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट कर कहा है कि पढ़े लिखे लोग जब हिजाब पहनते हैं तो उन्हें यह देखकर घुटन होती है।

a r rahman once again trolled by taslima nasreen on daughter khatija burqa | बेटी के बुर्का पहनने पर फिर निशाने पर आए ए आर रहमान, तस्लीमा नसरीन बोलीं- 'पढ़ी-लिखी लड़की...'

बेटी के बुर्का पहनने पर फिर निशाने पर आए ए आर रहमान, तस्लीमा नसरीन बोलीं- 'पढ़ी-लिखी लड़की...'

Highlightsस्लमडॉम मिलिनियर के संगीत को 10 साल पूरे होने के मौके को हाल ही में सेलेब्रेट किया गयादरअसल ईवेंट में रहमान की बेटी खातीजा बुर्का पहने नजर आईं थीं

स्लमडॉम मिलिनियर के संगीत को 10 साल पूरे होने के मौके को हाल ही में सेलेब्रेट किया गया। इस मौके पर ए आर जब पहुंचे थे तो इसके बाद बवाल खड़ा हो गया। दरअसल इस ईवेंट में रहमान की बेटी खातीजा बुर्का पहने नजर आईं थीं। इस पर काफी बवाल भी हुआ था। रहमान को इस पर जमकर ट्रोल भी किया गया। अब एक साल बाद फिर से रहमान को इसी मुद्दे को लेकर निशाने पर लिया गया है।

लेखक तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट करके इस पर रहमान को आड़े हाथों लिया है।तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट कर कहा है कि पढ़े लिखे लोग जब हिजाब पहनते हैं तो उन्हें यह देखकर घुटन होती है।तस्लीमा का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है।

तस्लीमा ने ट्वीट कर लिखा- 'मुझे एआर रहमान का म्यूजिक बेहद पसंद है। लेकिन जब भी मैं उनकी बेटी को देखती हूं तो मुझे घुटन होती है। यह जानना बहुत ही दुखद देने है कि कल्चर फैमिली में एक पढ़ी-लिखी महिला कैसे आसानी से ब्रेनवॉश हो सकती है।


तस्लीमा नसरीन ने इसके साथ ही ए आर रहमान की बेटी की एक फोटो भी शेयर की। इस ट्वीट के बाद लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। लोग एक बार फिर ए आर रहमान ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। छले साल जब ए आर रहमान को ट्रोल किया गया था तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा था-  'नीता अंबानी के साथ मेरी फैमिली की महत्वपूर्ण महिलाएं, खातिजा, रहीमा और सायरा। #freedomtochoose'।
 

Web Title: a r rahman once again trolled by taslima nasreen on daughter khatija burqa

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे