66th National Film Awards 2019 Live: विज्ञान भवन में हुआ नेशनल फिल्म अवॉर्ड, आयुष्मान-विक्की को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 23, 2019 15:21 IST2019-12-23T12:14:18+5:302019-12-23T15:21:27+5:30

विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना को इस बार बेस्ट ऐक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। वहीं दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने महानती फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया है।

66th national film awards amitabh bachchan vicky kaushal akshay kumar | 66th National Film Awards 2019 Live: विज्ञान भवन में हुआ नेशनल फिल्म अवॉर्ड, आयुष्मान-विक्की को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

फोटो साभार-हिन्दुस्तान टाइम्स

Highlights66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में किया जा रहा है। भारत के उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने ये पुरस्कार सभी को वितरित किए हैं

66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में किया जा रहा है। भारत के उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने ये पुरस्कार सभी को वितरित किए हैं।विजेताओं के अलावा समारोह में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडे़कर, अक्षय कुमार, दादा साहब फाल्के के नाती चंद्रशेखर भी पहुंचे 

इस शो को दिव्या दत्ता और सोनाली कुलकर्णी ने होस्ट किया है। अंधाधुध डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने बेस्ट फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है।

-अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन को बेस्ट सोशल फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, इस मूवी का निर्देशन आर बाल्की ने किया है। फिल्म को अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे फिल्म में लीड रोल में थे

-

-साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को 'महानती' फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया
-बाल कलाकारों की कैटेगरी में इस बार मास्टर रोहित, मास्टर समीप सिंह रनौत, मास्टर ताल्हा अरशद और मास्टर श्रीनिवास को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया


-बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए फिल्म बधाई हो से सुरेखा सीकरी को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया
-कन्नड़ फिल्म KGF को स्टंट कोरियोग्राफी में बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवॉर्ड मिला, स्टंट कोरियोग्राफर विक्रम मोरे को KGF के लिए अवॉर्ड मिला
-आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म अंधाधुन को बेस्ट हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है

-भंसाली को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का अवॉर्ड

संजय लीला भंसाली को फिल्म पद्मावत के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया

विक्की कौशल ने उरी और आयुष्मान खुराना ने अंधाधुन के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है।

बेस्ट कोरियोग्राफर का राष्ट्रीय पुरस्कार क्रूति महेश मिद्या फिल्म 'पद्मावत' के घूमर गाना के लिए दिया गया है।

विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना को इस बार बेस्ट ऐक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। वहीं दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने महानती फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया है। बेस्ट फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'अंधाधुन' को चुना गया है। 

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में फिल्म की कैटेगरी में 31 और नॉन फीचर फिल्म की कैटेगरी में 23 अवॉर्ड दिए जाते हैं। ये अलग अलग भाषाओं में फीचर की कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जाते हैं।
पढ़ें विनर्स की पूरी लिस्ट

यहां पढ़ें नेशनल अवॉर्ड 2019 विनर्स की लिस्ट

बेस्ट हिंदी फिल्म: अंधाधुन

बेस्ट पॉपुलर फिल्म: 'बधाई हो'

सोशल इश्यू बेस्ड बेस्ट मूवी: 'पैडमैन'

बेस्ट एक्टर: आयुष्मान खुराना (अंधाधुन) और विक्की कौशल (उरी)

बेस्ट एक्ट्रेस- कीर्ति सुरेश (महानती, तेलुगू)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: शिवानंद किरकिरे (चुंबक)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: सुरेखा सीकरी (फिल्म: 'बधाई हो')

बेस्ट डायरेक्शन- आदित्य धर (उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक)

बेस्ट डेब्यू डायेक्टर- सुधाकर रेड्डी यकंती, फिल्म नाल (मराठी)

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर: अरिजीत सिंह (फिल्म: 'पद्मावत')

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर: बिंदू मालिनी

बेस्ट सॉन्ग: बिंते दिल (पद्मावत)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर: संजय लीला भंसाली (फिल्म: 'पद्मावत')

बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक- सास्वत सचदेवा (उरी)

बेस्ट साउंड डिजाइन: बिश्वदीप दीपक (फिल्म: 'उरी')

बेस्ट फिल्म क्रिटिक: ब्ले जानी और अनंत विजय

बेस्ट लिरिक्स- नितिचारमी (कन्नड़ फिल्म)

मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट: उत्तराखंड

बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स: 'KGF' और 'Awe'

बेस्ट कोरियोग्राफर: क्रूति महेश मिद्या (फिल्म: 'पद्मावत' (घूमर गाना))

बेस्ट डायलॉग- तारीख (बंगाली)

English summary :
66th National Film Awards 2019 are being held at Vigyan Bhawan, Delhi. Vice President of India Venkaiah Naidu has distributed these awards to all.


Web Title: 66th national film awards amitabh bachchan vicky kaushal akshay kumar

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे