मुंबई: महेश भट्ट की हत्या की साजिश करने के लिए चार अपराधियों को 5 साल की सजा
By भारती द्विवेदी | Updated: April 25, 2018 16:21 IST2018-04-25T16:21:18+5:302018-04-25T16:21:18+5:30
ये चारों अपराधी डॉन रवि पुजारी गिरोह के चार सदस्य बताए जा रहे हैं।

मुंबई: महेश भट्ट की हत्या की साजिश करने के लिए चार अपराधियों को 5 साल की सजा
मुंबई, 25 अप्रैल: मुंबई के स्पेशल मकोका कोर्ट ने डॉन रवि पुजारी गिरोह के चार सदस्यों को पांच साल की सजा सुनाई है। इन चारों दोषियों ने बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर महेश भट्ट की हत्या की योजना बनाई थी। रवि पुजारी गिरोह इससे पहले भी कई बॉलीवुड हस्तियों को धमका कर पैसे वसूली भी कर चुका है। 2014 में बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं करीम एवं अली मोरानी के आवास के बाहर गोलीबारी भी कर चुके हैं।
Four members of Ravi Pujari gang sentenced to 5 years of rigorous imprisonment by Special MCOCA Court in Mumbai. They were plotting the murder of Director-Producer Mahesh Bhatt.
— ANI (@ANI) April 25, 2018
बता दें कि पिछले साल मार्च में भी फिल्मकार महेश भट्ट को अज्ञात शख्स ने फोन करके जान से मारने की धमकी दी थी। साथ ही महेश भट्ट से 50 लाख रुपये की मांग की थी। पैसे ना देने की सूरत में उनकी पत्नी सोनी राजदान और बेटी आलिया भट्ट को जान से मारने की धमकी दी थी। धमकी मिलने के बाद महेश भट्ट ने जुहू पुलिस स्टेशन में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराया था। मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने यूपी एसटीएफ की मदद से धमकी देने वाले आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में लिया था।