Madhubala Death Anniversary: मनमोहन लेने वाली सुंदरता, कमाल की एक्टिंग..., आज भी याद आती हैं मधुबाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 23, 2025 10:58 IST2025-02-23T10:56:48+5:302025-02-23T10:58:38+5:30

Madhubala Death Anniversary: उनकी फिल्म ‘गाइड’ को भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में शुमार किया जाता है।

23 February Death anniversary 2025 of Madhubala one of the most beautiful actresses of Hindi cinema | Madhubala Death Anniversary: मनमोहन लेने वाली सुंदरता, कमाल की एक्टिंग..., आज भी याद आती हैं मधुबाला

Madhubala Death Anniversary: मनमोहन लेने वाली सुंदरता, कमाल की एक्टिंग..., आज भी याद आती हैं मधुबाला

Madhubala Death Anniversary: हिंदी फिल्मों की सबसे हसीन अदाकारा मधुबाला ने 23 फरवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया। मधुबाला ने हर तरह की फिल्मों में अपनी खूबसूरती और अदाकारी का जलवा बिखेरा। ‘मुगले आजम’ हो या हास्य प्रधान ‘चलती का नाम गाड़ी’, मधुबाला के दिलकश और शोख अंदाज ने इन्हें यादगार बना दिया। मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को हुआ था और उन्हें उनकी खूबसूरती के चलते ‘वीनस ऑफ हिंदी सिनेमा’ कहा गया। फिल्मी दुनिया में मधुबाला का सफर बहुत छोटा रहा और उन्होंने मात्र 36 साल की उम्र में 23 फरवरी 1969 को दम तोड़ दिया।

देश दुनिया के इतिहास में 23 फरवरी की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:- 1768 : कर्नल स्मिथ ने हैदराबाद के निजाम के साथ शांति संधि पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत निजाम ने ब्रिटिश हुकूमत का आधिपत्य स्वीकार कर लिया। 1886 : अमेरिका के रसायनशास्त्री मार्टिन हेल ने अल्युमीनियम की खोज की। 1945 : अमेरिका ने जापान के कब्जे वाले टापू ईवो जीमा पर अपना परचम फहराया।

इस टापू की स्थिति सामरिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण थी। 1952 : कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम पारित। 1969 : हिंदी सिनेमा की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा मधुबाला का निधन। 1981 : स्पेन में दक्षिणपंथी सेना ने सरकार का तख्तापलट दिया, जिससे राजनीतिक अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गई।

2004 : हिंदी फ़िल्मों के प्रतिभाशाली अभिनेता, पटकथा-लेखक, निर्माता, निर्देशक और संपादक विजय आनंद का निधन। उनकी फिल्म ‘गाइड’ को भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में शुमार किया जाता है। 2006 : भारत ने पाकिस्तान को सर्वाधिक तरजीह प्राप्त राष्ट्र का दर्जा देने की सिफारिश मंजूर की। 2009 : फ़िल्मों और टेलीविज़न कार्यक्रमों में धूम्रपान के दृश्य दिखाने पर लगा प्रतिबंध समाप्त कर दिया गया।

2010 : कतर ने भारत के मशहूर चित्रकार एम.एफ. हुसैन को अपने देश की नागरिकता दी। 2020 : अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) ने एक महत्वपूर्ण आदेश में म्यांमा से रोहिंग्या आबादी को सुरक्षा देने को कहा। 2020 : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ब्रिटिश सरकार के ब्रेक्जिट कानून को मंजूरी दी।

Web Title: 23 February Death anniversary 2025 of Madhubala one of the most beautiful actresses of Hindi cinema

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे