Flashback 2019: साल खत्म होने से पहले सोनाक्षी सिन्हा का खुलासा, 2019 मेरे लिये खुशियों भरा और संतोषजनक साल रहा

By भाषा | Updated: January 1, 2020 07:19 IST2020-01-01T07:19:49+5:302020-01-01T07:19:49+5:30

सोनाक्षी सिन्हा की 2019 में कई फिल्में पर्दे पर आईं। साल के खत्म होने पर वह सलमान खान के साथ दबंग 3 में नजर आईं।

2019 was a happy and satisfying year for me: Sonakshi Sinha | Flashback 2019: साल खत्म होने से पहले सोनाक्षी सिन्हा का खुलासा, 2019 मेरे लिये खुशियों भरा और संतोषजनक साल रहा

Flashback 2019: साल खत्म होने से पहले सोनाक्षी सिन्हा का खुलासा, 2019 मेरे लिये खुशियों भरा और संतोषजनक साल रहा

Highlights 'दबंग 3' के अच्छे प्रदर्शन के साथ अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के लिये साल 2019 का अंत काफी शानदार रहा, जिसे लेकर वह काफी भाग्यशाली महसूस कर रही हैं।

 'दबंग 3' के अच्छे प्रदर्शन के साथ अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के लिये साल 2019 का अंत काफी शानदार रहा, जिसे लेकर वह काफी भाग्यशाली महसूस कर रही हैं।

इस साल सोनाक्षी की चार फिल्में पर्दे पर आईँ, जिनमें "कलंक", "खानदानी शफाखाना", "मिशन मंगल" और "दबंग-3" शामिल हैं। सभी फिल्में एक दूसरे से काफी अलग हैं। सोनाक्षी ने यहां एक साक्षात्कार में कहा, "साल का अंत शानदार रहा।

मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने चार अगल अलग तरह की फिल्मों में काम किया। एक अभिनेत्री के रूप में मेरे लिये यह बेहद खुशी और संतोष की बात है। इस साल का अंत धमाके ('दबंग 3' की सफलता) के साथ कर रही हूं। मैं बहुत खुश हूं।" 

Web Title: 2019 was a happy and satisfying year for me: Sonakshi Sinha

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे