लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: पाकिस्तान में फैलेगी विद्रोह की चिंगारी ?

By विकास मिश्रा | Updated: August 30, 2023 10:30 IST

पाकिस्तानी सोशल मीडिया चैनलों ने वाकई कमाल कर रखा है। अपनी ओर से बिना कुछ कहे ये चैनल वहां की सरकार के खिलाफ आक्रोश को हवा देकर विद्रोह की चिंगारी फैलाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान के सोशल मीडिया चैनल सरकार के खिलाफ आक्रोश को हवा देने की कोशिश कर रहे हैंखासकर भारत के चंद्रयान-3 की सफलता के बाद यह सिलसिला बेहद तेजी से शुरू हुआ हैपाकिस्तान के सोशल मीडिया चैनल हुक्मरानों को बेनकाब करने के लिए यह काम अरसे से कर रहे हैं

पाकिस्तानीसोशल मीडिया चैनलों ने वाकई कमाल कर रखा है। अपनी ओर से बिना कुछ कहे ये चैनल वहां की सरकार के खिलाफ आक्रोश को हवा देकर विद्रोह की चिंगारी फैलाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। खासकर भारत के चंद्रयान-3 की सफलता के बाद यह सिलसिला तेजी से शुरू हुआ है।

पाकिस्तान के इन सोशल मीडिया चैनलों को दो हिस्सों में बांटा जा सकता है। एक तो वो जो जाने माने पत्रकार हैं, विश्लेषक हैं, जो पाकिस्तानी फौज का शिकार होने से बचने के लिए दुनिया के दूसरे देशों में रह रहे हैं। इनमें आरजू काजमी, कमर चीमा और ताहिर गोरा जैसे लोग शामिल हैं।

पाकिस्तानी हुक्मरानों को बेनकाब करने का काम ये अरसे से कर रहे हैं। ये लोग अपने चैनलों पर पाकिस्तान को जानने वाले विशेषज्ञों को बुलाते हैं। गंभीर विश्लेषण करते हैं और लोगों को बताने की कोशिश करते हैं कि पाकिस्तानी हुक्मरानों ने किस तरह से देश को लूटा है और आम आदमी को बेसहारा छोड़ दिया है।

ऐसे में वे सवाल खड़ा करते हैं कि भारत सहित दुनिया का हर मुल्क विज्ञान का काम अपने वैज्ञानिकों को सौंपता है तो फिर पाकिस्तान ने अपनी अंतरिक्ष एजेंसी का चीफ किसी रिटायर्ड फौजी को क्यों बना रखा है?

सोशल मीडिया पर दूसरा और बड़ा वर्ग है युवाओं का जो आम आदमी से बातें करता है। उनसे सवाल पूछता है और आम आदमी के दर्द को सामने लाने की कोशिश करता है। इन चैनलों को आप देखें, सुनें तो अंदाजा हो जाएगा कि हुक्मरानों के खिलाफ आम आदमी के भीतर कितना गुस्सा है। फौज को लेकर कितनी नफरत है।

ये चैनल उन मदरसों को भी बेनकाब करते हैं जो पाकिस्तान में जहालत फैला रहे हैं। इन मदरसों के बच्चों को अभी-अभी बताया गया है कि चांद पर जाना हराम है। ये धरती को चपटा मानते हैं और इन्हें सिखाया गया है कि धरती स्थिर है और सूरज इसके चारों ओर घूमता है। इन्हें पढ़ाया गया है कि चांद को रौशनी के लिए बनाया गया है।

जरा सोचिए कि बच्चों को इस तरह जाहिल बनाया जाएगा तो वह देश विज्ञान के क्षेत्र में तरक्की के बारे में सोच भी कैसे सकता है? बहरहाल, सवाल यह है कि गरीबी, भुखमरी और जहालत से जूझ रहे पाकिस्तान में क्या सोशल मीडिया विद्रोह की चिंगारी फैला पाने में सफल हो पाएगा? वक्त का इंतजार कीजिए, सोशल मीडिया अपना काम बखूबी कर रहा है।

टॅग्स :पाकिस्तानचंद्रयान-3सोशल मीडियाभारत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

विश्व अधिक खबरें

विश्वतनाव फिर बढ़ने पर थाईलैंड ने कंबोडिया से सटी सीमा पर हवाई हमले शुरू

विश्वसौर तूफान: अंतरिक्ष से खतरे की आहट, इथियोपिया से उठे ज्वालामुखी गुबार से हवाई जहाजों...

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत