लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: चीन के दबाव में ईरान के सामने झुका पाक

By राजेश बादल | Updated: January 24, 2024 11:06 IST

पाकिस्तान और ईरान के बीच कूटनयिक संबंधों की बहाली के संकेत हैं। दोनों मुल्क इस बात पर सहमत हो गए हैं कि एक-दूसरे के राजदूत जल्द ही अपना काम शुरू कर देंगे।

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान और ईरान के बीच कूटनयिक संबंधों की बहाली के संकेत हैंदोनों मुल्क इस बात पर सहमत हो गए हैं कि एक-दूसरे के राजदूत जल्द ही काम शुरू कर देंगेदोनों मुल्कों की ताबड़तोड़ कार्रवाई से एशिया और मध्यपूर्व के मुल्कों में तनाव के बादल मंडरा रहे थे

पाकिस्तान और ईरान के बीच कूटनयिक संबंधों की बहाली के संकेत हैं। दोनों मुल्क इस बात पर सहमत हो गए हैं कि एक-दूसरे के राजदूत जल्द ही अपना काम शुरू कर देंगे। पहले ईरान ने पाकिस्तान की सीमा में सर्जिकल स्ट्राइक की और पाकिस्तान ने भी उत्तर देने में समय नहीं गंवाया और जवाबी कार्रवाई कर डाली।

इतना ही नहीं, उसने पाकिस्तान में ईरान के राजदूत को देश से निकाल दिया और ईरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया। ताबड़तोड़ इस कार्रवाई से एशिया और मध्यपूर्व के मुल्कों में तनाव के बादल मंडराने लगे थे लेकिन इसी बीच पाकिस्तान ने अचानक यूटर्न लिया। बैक डोर डिप्लोमेसी के जरिये ईरान के साथ संवाद स्थापित किया गया और पुरानी स्थिति पर लौटने का फैसला लिया गया।

सतही तौर पर यह रिश्ते सामान्य बनाने की ठीकठाक सी कोशिश दिखाई देती है, लेकिन शिया बाहुल्य ईरान और सुन्नी बाहुल्य पाकिस्तान इस फौरी समझौते पर बहुत भरोसा नहीं कर सकते। शांति बनाए रखने के लिए भले ही एक पहल के रूप में इसे स्वीकार कर लिया जाए, पर यह निश्चित है कि समस्या का यह स्थायी समाधान नहीं है। इसमें चीन और पाकिस्तान के अपने हितों के मद्देनजर एक मजबूरी भी छिपी हुई है और इस बात के पक्के संकेत हैं कि चंद रोज बाद एक बार फिर दोनों देश आमने-सामने होंगे। अलबत्ता फौरी तौर पर शांति के पीछे चीन का हाथ नजर आता है। चीन के नजरिये से सोचें तो यह उसकी घोषित नीति है कि वह ईरान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, म्यांमार और बांग्लादेश में भारतीय हितों को पल्लवित होते नहीं देखना चाहता।

यह भी सच्चाई है कि ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में घुसकर जो सर्जिकल स्ट्राइक की थी, उसने वास्तव में पाकिस्तान से अधिक चीन को हैरान और परेशान किया था, इसलिए जब पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की तो चीन असहज हो गया था। वह चकित था कि पाकिस्तान ने इतनी आक्रामक कार्रवाई क्यों की. पाकिस्तानी सेना ने इस बार तो इस कार्रवाई की चीन को सूचना देने की आवश्यकता भी नहीं समझी। इसीलिए चीन को संदेह हुआ कि पाकिस्तानी सेना के इस कदम के पीछे कहीं अमेरिका का हाथ तो नहीं है।

चीन के ईरान से भी बेहतर रिश्ते हैं और अमेरिका के साथ दोनों ही सहज और सामान्य नहीं हैं। ईरान और अमेरिका के बीच कड़वाहट तो जगजाहिर है। इसलिए जब चीन ने आंखें तरेरीं तो पाकिस्तान के विदेश मंत्री जलील अब्बास ने ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन से फोन पर बात की और पाकिस्तान की ओर से अफसोस का इजहार किया। अब 29 जनवरी को ईरानी विदेश मंत्री पाकिस्तान का दौरा करेंगे।

आपको याद होगा कि पिछले महीने ईरान के बलूचिस्तानवाले इलाके में सिस्तान में आतंकवादी हमले में 22 ईरानी पुलिस अधिकारियों की जान चली गई थी। ईरान का आरोप था कि पाकिस्तान अपने बलूचिस्तान में ईरान विरोधी उग्रवादी गुटों को संरक्षण दे रहा है। ये गुट ईरान के लिए खतरा बन गए हैं। उसने इन्हीं गुटों के ठिकानों को केंद्र में रखकर हमला किया था, उत्तर में पाकिस्तान ने कहा था कि ईरान के दक्षिण इलाके में उन बलूच उग्रवादियों के अड्डे हैं, जो दशकों से बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग करने का हिंसक आंदोलन चला रहे हैं।

पाकिस्तान यह भी आरोप लगाता रहा है कि बलूचिस्तान में अलगाववादी आंदोलन को भारत और ईरान समर्थन देते रहे हैं। यहां से इस मामले में भारतीय हितों की बात शुरू होती है। इसी इलाके में चीन ने ग्वादर बंदरगाह बनाया है और ग्वादर चीन की भारतीय क्षेत्र की उसी तरह आक्रामक घेराबंदी का हिस्सा है, जैसा कि श्रीलंका का हंबनटोटा बंदरगाह। ग्वादर बंदरगाह से यकीनन भारत की सुरक्षा चिंताएं बढ़ती हैं। इसलिए भारत ने ग्वादर के पीछे ईरान के समंदर में चाबहार बंदरगाह का निर्माण किया था।

इससे वह अफगानिस्तान में पाकिस्तान और ग्वादर में चीन की प्रत्येक गतिविधि पर निगरानी रख सकता है लेकिन यह चीन और पाकिस्तान दोनों को ही रास नहीं आया। इस बंदरगाह से अमेरिका भी सहज नहीं था क्योंकि वह सैनिक अभियान को ध्यान में रखते हुए ईरान को अन्य देशों से सहायता पहुंचाने का कोई रास्ता नहीं खुला रखना चाहता। अमेरिका की इस मंशा को देखते हुए भारत ने इस बंदरगाह का न्यूनतम उपयोग करना शुरू कर दिया है।

यह भारतीय हितों के प्रतिकूल है लेकिन भारत की स्थिति त्रिशंकु जैसी है। वह ईरान से बेहतर रिश्ते बनाए रखना चाहता है और चीन को सीमा में रखने के लिए अमेरिका से एक सीमा के बाद संबंधों में जोखिम नहीं उठा सकता। उधर चीन के लिए आवश्यक था कि वह ईरान और पाकिस्तान के बिगड़ते संबंधों की वजह से भारत और ईरान को निकट नहीं आने दे।

इस तरह इस उपमहाद्वीप में तीनों बड़े देशों के अपने-अपने वैदेशिक नीति के अपने-अपने द्वंद्व हैं। चीन, अमेरिका और भारत अपने-अपने हालात को ध्यान में रखते हुए ईरान और पाकिस्तान को एक सीमा तक ही संबंध बिगाड़ने की छूट दे सकते हैं। यह बात पाकिस्तान और ईरान को भी समझनी होगी।

टॅग्स :ईरानपाकिस्तानचीनअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारजी-20 पर रार जारी, वैश्वीकरण की जगह लेता आक्रामक राष्ट्रवाद

विश्वपाकिस्तान टूटने की कगार पर, 'सिंधुदेश' की मांग को लेकर कराची में भड़की हिंसा

विश्वसिंध प्रांतः हिंदू महिला और नाबालिग बेटी का अपहरण, 3 हथियारबंद शख्स ने घर से बाहर निकलते ही जबरन सफेद कार में बैठाया और...

विश्वमोहसिन नकवी के लिए बड़ी शर्मिंदगी! लंदन में पुलिस ने पाकिस्तान के मंत्री की कार की तलाशी ली, नेटिज़न्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी | VIDEO

विश्वडोनाल्ड ट्रंप भारतीय चावल पर लगा सकते हैं टैरिफ, अमेरिकी किसानों की 'डंपिग' शिकायत पर भड़के

विश्व अधिक खबरें

विश्वसोशल मीडिया बैन, 16 साल से बच्चों पर लागू, फेसबुक, इंस्टाग्राम, किक, रेडिट, स्नैपचैट, थ्रेड्स, टिकटॉक, एक्स, यूट्यूब और ट्विच जल्दी हटाएं नहीं तो 3.29 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुर्माना

विश्वInternational Human Rights Day 2025: 10 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है मानवाधिकार दिवस? जानें क्या है महत्व

विश्वट्रम्प की इससे ज्यादा बेइज्जती और क्या हो सकती है ? 

विश्वतनाव फिर बढ़ने पर थाईलैंड ने कंबोडिया से सटी सीमा पर हवाई हमले शुरू

विश्वसौर तूफान: अंतरिक्ष से खतरे की आहट, इथियोपिया से उठे ज्वालामुखी गुबार से हवाई जहाजों...