लाइव न्यूज़ :

America Donald Trump: अमेरिका से बेहतर रहेगी स्ट्रैटेजिक बॉन्डिंग?, दूसरा कार्यकाल पहले कार्यकाल से भिन्न होगा...

By रहीस सिंह | Updated: January 30, 2025 05:47 IST

America Donald Trump: ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ के लिए कौन से कदम उठाए जाएंगे और ‘अमेरिका फर्स्ट’ किस मैकेनिज्म और स्ट्रैटेजी पर काम करेगा.

Open in App
ठळक मुद्देफिर वह इस बार एलन मस्क के दबाव में सिर चढ़कर बोलेगा? ट्रम्प रेजीम 2 भारत पर क्या असर डालती है.2016 से 2020 के बीच हस्ताक्षरित हुए जिनमें दो ट्रम्प के शासनकाल में.

America Donald Trump: चार साल के ब्रेक के बाद ट्रम्प रेजीम पुनः शुरू हो गई है. डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं. उनका दूसरा कार्यकाल पहले कार्यकाल से भिन्न होगा क्योंकि इस बार ट्रम्प प्रशासन को चलाने वाले ड्राइवर्स बदल गए हैं. हालांकि डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियां ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ और ‘अमेरिका फर्स्ट’ के इर्द-गिर्द सिमटी रहेंगी. लेकिन प्रश्न यह है कि क्या इस बार भी ‘अमेरिका फर्स्ट’ एक ‘छद्म शब्दावली’ ही बनी रहेगी जिसे पिछली बार ‘अमेरिकी बिजनेस क्लास फर्स्ट’ के रूप में अधिक देखा गया था. या फिर वह इस बार एलन मस्क के दबाव में सिर चढ़कर बोलेगा?

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ के लिए कौन से कदम उठाए जाएंगे और ‘अमेरिका फर्स्ट’ किस मैकेनिज्म और स्ट्रैटेजी पर काम करेगा, लेकिन डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी ‘विक्ट्री स्पीच’ से जो संकेत दिए हैं वे अमेरिका को टकराव की ओर ले जाने वाले हैं. अब देखना है कि ट्रम्प रेजीम 2 भारत पर क्या असर डालती है.

रक्षा और रणनीति (डिफेंस और स्ट्रैटेजी) की दृष्टि से देखें तो डोनाल्ड ट्रम्प के शासन काल में ही भारत ‘मेजर स्ट्रैटेजिक पार्टनर’ तक पहुंचा. भारत ने अमेरिका के साथ चार फाउंडेशनल एग्रीमेंट किए हैं जिनमें से दो ट्रम्प के समय ही हस्ताक्षरित हुए. पहला तो अटल बिहारी वाजपेयी जी के शासन के दौरान हस्ताक्षरित हुआ था और शेष तीन वर्ष 2016 से 2020 के बीच हस्ताक्षरित हुए जिनमें दो ट्रम्प के शासनकाल में.

इनमें से एक था- कम्युनिकेशंस एंड इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट (कॉमकासा) और दूसरा था- बेका (बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट). कॉमकासा के तहत भारत को सी-17, सी-130 और पी-8आई जैसे अमेरिकी ओरिजिन मिलिट्री प्लेटफार्म सूचनाओं को इनक्रिप्ट करने वाले विशिष्ट उपकरण हासिल करने की सुविधा मिल गई.

इसके बाद अमेेरिका द्वारा भारत को एसटीए1 (कंट्रीज एनटाइटिल्ड टू स्टैटेजिक ट्रेड अथॉराइजेशन) की श्रेणी प्रदान की गई जो उच्च तकनीकी व्यापार के लिए मार्ग प्रशस्त करती है. ध्यान देेने योग्य बात यह है कि भारत ऐसा पहला गैर नाटो देश था जिसे यह सुविधा हासिल हुई थी. बेका (बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट) के दो आयाम थे.

पहला- भारत और अमेरिका के बीच भविष्य में महत्वपूर्ण और संवेदनशील खुफिया जानकारी का आदान-प्रदान. और दूसरा- भारत को अमेरिका से सबसे उन्नत हथियार और उपकरण खरीदने की सुविधा. इसके बाद भारत की क्लासीफाइड भू-स्थानिक डेटा के साथ-साथ सैन्य एप्लीकेशंस से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी तक पहुंच होना सुनिश्चित हो गया. यह बड़ी उपलब्धि थी.

कुल मिलाकर रक्षा और रणनीति के क्षेत्र में ऐसे बहुत से आयाम हैं जो भारत ने डोनाल्ड ट्रम्प के पहले कार्यकाल में हासिल किए थे. मुझे लगता है कि ट्रम्प आगे भी भारत के साथ ऐसे ही संबंध रखना चाहेंगे क्योंकि हिंद-प्रशांत में अमेरिकी उद्देश्य बिना भारत के पूरे नहीं हो सकते.

टॅग्स :अमेरिकाडोनाल्ड ट्रंपदिल्लीUSA
Open in App

संबंधित खबरें

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह

भारतNational Herald money laundering case: सोनिया और राहुल गांधी को राहत, अदालत ने संज्ञान लेने से किया इनकार

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी, बाइक सवार हमलावरों ने दो भाइयों का किया मर्डर

भारत“छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया”, छत्तीसगढ़ के गेड़ी नृत्य का अद्भुत प्रदर्शन को यूनेस्को ने सराहा

क्राइम अलर्टरात 11 बजे मर्डर, छोटे बच्चे में इतना गुस्सा?, दो नाबालिगों के साथ कहासुनी, 18 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक विशाल की छाती के ऊपरी बाएं और दाएं हिस्से और हाथ पर चाकू से वारकर मारा

विश्व अधिक खबरें

विश्व7 सिस्टर्स को भारत से अलग कर देंगे: बांग्लादेश नेता की गीदड़ भभकी, असम के सीएम ने भी दिया करारा जवाब, VIDEO

विश्वखुद ड्राइव कर प्रधानमंत्री मोदी को जॉर्डन संग्रहालय ले गए प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय, वीडियो

विश्वMexico: प्राइवेट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत; लैंडिंग की कोशिश के समय हादसा

विश्वऑस्ट्रेलियाई सरकार ने चेतावनियों की अनदेखी की !

विश्वChile New President: 35 वर्षों के बाद दक्षिणपंथी सरकार?, जोस एंतोनियो कास्ट ने कम्युनिस्ट उम्मीदवार जेनेट जारा को हराया