लाइव न्यूज़ :

अफगानिस्तान में अब भारत क्या करे? वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: July 24, 2021 09:16 IST

अफगानिस्तान के सेनापति जनरल वली मोहम्मद अहमदजई चाहेंगे कि तालिबान का मुकाबला करने के लिए भारतीय फौजों को हम काबुल भेज दें.

Open in App
ठळक मुद्देनजीबुल्लाह के राष्ट्रपति-काल में भारत ने अफगान फौजियों को प्रशिक्षण और साज-ओ-सामान की मदद जरूर दी थी.पाकिस्तानी मीडिया में प्रचार हो रहा है कि भारत अपनी मशीनगनें गुपचुप काबुल भिजवा रहा है.अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र की शांति-सेना को भिजवाने की पहल करे.

अफगानिस्तान के बारे में बात करने के लिए हमारे विदेश मंत्नी पिछले दो-तीन सप्ताहों में कई देशों की यात्ना कर चुके हैं लेकिन अभी तक उन्हें कोई रास्ता दिखाई नहीं पड़ रहा है.

अगले एक सप्ताह में दो विदेशी मेहमान दिल्ली आ रहे हैं. अफगान सेनापति और संयुक्त राष्ट्र महासभा के नए अध्यक्ष. यदि हमारे नेतागण इन दोनों से कुछ काम की बात कर सकें तो अफगान-संकट का हल निकल सकता है. अफगानिस्तान के सेनापति जनरल वली मोहम्मद अहमदजई चाहेंगे कि तालिबान का मुकाबला करने के लिए भारतीय फौजों को हम काबुल भेज दें.

जाहिर है कि इसी तरह का प्रस्ताव प्रधानमंत्नी बबरक कारमल ने 1981 में जब मेरे सामने रखा था तो प्रधानमंत्नी इंदिरा गांधी से पहले ही पूछकर मैंने उन्हें असमर्थता जता दी थी. नजीबुल्लाह के राष्ट्रपति-काल में भारत ने अफगान फौजियों को प्रशिक्षण और साज-ओ-सामान की मदद जरूर दी थी. अब भी पाकिस्तानी मीडिया में प्रचार हो रहा है कि भारत अपनी मशीनगनें गुपचुप काबुल भिजवा रहा है.

भारत अपनी फौज और हथियार काबुल भेजे, उससे भी बेहतर तरीका यह है कि वह अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र की शांति-सेना को भिजवाने की पहल करे. इस पहल का सुनहरा अवसर उसके हाथ में ही है. इस समय संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष मालदीव को चुना गया है. वह भारत की पहल और मदद से ही वहां तक पहुंचा है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा के नव-निर्वाचित अध्यक्ष मालदीवी विदेश मंत्नी अब्दुल्ला शाहिद भी दिल्ली आ रहे हैं. महासभा के अध्यक्ष के नाते वे काबुल में शांति-सेना का प्रस्ताव क्यों नहीं पारित करवाएं? उस प्रस्ताव का विरोध कोई नहीं कर सकता. यदि वह सं.रा. महासभा में सर्वसम्मति या बहुमत से पारित हो गया तो सुरक्षा परिषद में उसके विरुद्ध कोई देश वीटो नहीं करेगा.

चीन पर शक था कि पाकिस्तान को खुश करने के लिए वह ‘शांति-सेना’ का विरोध कर सकता है लेकिन पाकिस्तान खुद अफगान गृह-युद्ध से घबराया हुआ है और चीन ने भी ईद के दिन तालिबानी बम-वर्षा की निंदा की है. भारत की यह पहल तालिबान-विरोधी नहीं है. भारत के इस प्रस्ताव के मुताबिक शांति-सेना रखने के साल भर बाद अफगानिस्तान में निष्पक्ष आम चुनाव करवाए जा सकते हैं.

उसमें जो भी जीते, चाहे तालिबान ही, अपनी सरकार बना सकते हैं. संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना में यदि अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों की फौजों को न रखना हो तो बेहतर होगा कि यूरोपीय और अफ्रीकी देशों के फौजियों को भिजवा दिया जाए. अफगानिस्तान की दोनों पार्टियों- तालिबान और सरकार से अमेरिका, रूस, चीन, तुर्की और ईरान भी बात कर रहे हैं लेकिन भारत का तालिबान से सीधा संवाद क्यों नहीं हो रहा है?

टॅग्स :अफगानिस्तानपाकिस्तानसंयुक्त राष्ट्रचीनअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टड्रग्स तस्करी रोकना तो बस एक बहाना है...!

विश्व‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ सम्मान से नवाजा?, पीएम मोदी को अब तक दूसरे देशों में 28 से अधिक उच्चतम नागरिक सम्मान, देखिए लिस्ट

कारोबारDollar vs Rupee: सीमित दायरे में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.32 प्रति डॉलर पर पहुंचा

भारतBihar: नीतीश कुमार के हिजाब विवाद को लेकर मिली पाकिस्तान से धमकी, महिला डॉक्टर नुसरत परवीन ने छोड़ दिया बिहार

विश्व1 जनवरी 2026 से लागू, 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा, देखिए सूची

विश्व अधिक खबरें

विश्वBangladesh Protests: तुम कौन हो, मैं कौन हूं - हादी, हादी, बांग्लादेश में प्रदर्शन तेज, करोड़ों का नुकसान, वीडियो

विश्वयुवा नेता की मौत से फिर सुलग उठा बांग्लादेश, भारतीय दूतावास पर फेंके गए पत्थर; प्रमुख मीडिया कार्यालयों में लगाई आग

विश्वभगोड़े मेहुल चोकसी को बेल्जियम कोर्ट से नहीं मिली राहत, सर्वोच्च अदालत ने भारत प्रत्यर्पण दी की मंजूरी

विश्वIndia-Israel: विदेश मंत्री जयशंकर की इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा

विश्वविदेशी धरती पर पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, यह अवार्ड पाने वाले बने विश्व के पहले नेता