लाइव न्यूज़ :

हर तरह के इलेक्ट्रिक वाहनों को है अभी प्रोत्साहन की जरूरत 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 28, 2025 07:16 IST

वर्ष 2030 तक देश की सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या 2.8 करोड़ को पार कर जाने की संभावना है.

Open in App

महाराष्ट्र में 30 लाख रु. से अधिक कीमत वाले इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) पर प्रस्तावित छह प्रतिशत टैक्स के फैसले को वापस लेने की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की घोषणा ने लोगों के इस भरोसे को बरकरार रखा है कि राज्य सरकार पर्यावरण अनुकूल इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है.

दरअसल राज्य सरकार के वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में 30 लाख रु. से अधिक कीमत वाले हाईएंड इलेक्ट्रिक वाहनों पर छह प्रतिशत टैक्स लगाए जाने का प्रस्ताव रखा गया था. हालांकि यह मानना गलत नहीं है कि जो लोग 30 लाख रु. या उससे अधिक कीमत की गाड़ी लेने की क्षमता रखते हैं, वे इस पर छह प्रतिशत टैक्स देने की क्षमता भी तो रखते ही होंगे, लेकिन डर यह था कि पैसे बचाने के चक्कर में सम्पन्न लोग कहीं महंगी ईवी लेने के बजाय प्रदूषण फैलाने वाली महंगी एसयूवी गाड़ियों की ओर न मुड़ जाएं.

इससे छह प्रतिशत टैक्स लगाने से राजस्व तो कुछ खास हासिल होगा नहीं, उल्टे पर्यावरण स्वच्छ रखने की मुहिम को बड़ा धक्का लग सकता है. हालांकि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में कहा है कि अगले छह माह में ईवी के दाम पेट्रोल वाहनों के बराबर हो जाएंगे. जाहिर है कि ऐसे में लोगों का झुकाव स्वयं ही इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ेगा.

लेकिन जब तक ऐसा नहीं हो जाता, इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के लिए दिए जाने वाले प्रोत्साहनों को बरकरार रखना जरूरी है. वैसे भी दुनिया में बिकने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की सूची में अभी हमारे देश का स्थान बहुत पीछे है. आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2024 में पूरी दुनिया में बिकने वाले ईवी में अकेले चीन का हिस्सा 80 प्रतिशत था. चीन दुनिया का सबसे बड़ा इलक्ट्रिक वाहन उत्पादक भी है.

हालांकि हमारे देश में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और महाराष्ट्र में नए पंजीकृत वाहनों में से 50 प्रतिशत से अधिक अब ईवी हैं. वर्ष 2023 में देश में 16 लाख ईवी की बिक्री हुई थी, जबकि 2024 में यह संख्या 20 लाख के पार हो गई.

निश्चित रूप से इसमें सरकार की प्रोत्साहन योजनाओं, नवीकरणीय ऊर्जा के बढ़ते स्रोतों और सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों की बढ़ती संख्या का योगदान है. वर्ष 2030 तक देश की सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या 2.8 करोड़ को पार कर जाने की संभावना है.

जाहिर है कि ऐसे माहौल में अभी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को प्रोत्साहन ही दिए जाने की जरूरत है और इसके मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने  30 लाख रु. से अधिक कीमत वाले ईवी पर प्रस्तावित छह प्रतिशत के टैक्स को वापस लेकर बिल्कुल सही निर्णय लिया है.

टॅग्स :Electric Vehiclesइलेक्ट्रिक साइकिलइलेक्ट्रिक कारइलेक्ट्रिक स्कूटरElectric Scooter
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारHonda Electric SUV zero alpha: होंडा इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘होंडा 0 ए’ का अनावरण, 2027 में भारत में उपलब्ध, जानें फीचर और कीमत

भारतई-रिक्शा के क्रैश टेस्ट के साथ इसका संयमित संचालन भी जरूरी

भारतमहाराष्ट्र की ईवी नीति से पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी

कारोबारदिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2.0ः इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खरीदो और 36000 रुपये छूट पाओ, महिलाओं को तोहफा देंगी सीएम रेखा गुप्ता

कारोबारबजट 2025 में सस्ता हुआ, मोबाइल फोन, टीवी, कपड़े और कैंसर की दवाएं, यहां देखें लिस्ट...

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया