लाइव न्यूज़ :

नरेंद्र कौर छाबड़ा का ब्लॉग: हिंद की चादर गुरु तेग बहादुरजी

By नरेंद्र कौर छाबड़ा | Updated: December 1, 2019 10:23 IST

गुरुजी ने प्रथम गुरु गुरु नानकदेवजी की भांति धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए अनेक यात्रएं कीं. इसके लिए वे सुदूर उत्तर-पूर्व के राज्यों तक गए

Open in App

हिंद की चादर गुरु तेग बहादुरजी की पुण्यतिथि को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. सन 1621 में छठे गुरु गुरु हरगोविंदजी के घर जन्मे गुरु तेगबहादुरजी बचपन से ही संत स्वरूप, अचल-अडोल, विचारवान, गंभीर, त्यागी, दिलेर तथा निर्भय स्वभाव के मालिक थे. उनमें अत्यधिक धार्मिक रुचि थी. जब वे केवल पांच वर्ष के थे तो कई बार समाधि में लीन हो जाते थे, जिसे देख उनकी माताजी चिंता प्रगट करतीं. इस पर पिता हरगोविंदजी कहते- हमारे इस पुत्र को बहुत बड़े कार्य करने हैं इसलिए अभी से तैयारी कर रहा है. 

गुरुजी की शिक्षा-दीक्षा अपने पिता की निगरानी में हुई. धर्मग्रंथों की पढ़ाई के साथ ही घुड़सवारी, शस्त्र विद्या का प्रशिक्षण भी उन्हें दिया गया. करतारपुर की जंग जो सन 1634 में हुई, उस वक्त मात्र 13 वर्ष की आयु में उन्होंने अपने पिता के साथ बड़ी शूरवीरता दिखाई, उनके तेग (तलवार) के जौहर को देखते हुए पिता ने उनका नाम त्यागमल से बदल कर तेग बहादुर कर दिया. 

सन 1644 में पिता के निधन के पश्चात गुरुजी परिवार (पत्नी व माताजी) सहित अपने ननिहाल अमृतसर के जिला बकाला में आ गए और बीस वर्ष वहीं रहे. उनका अधिकांश समय जप, तप, सिमरन अभ्यास में ही बीतता था. 44 वर्ष की उम्र में गुरु तेग बहादुरजी को गुरुगद्दी प्राप्त हुई और वे नौवें गुरु बने.

गुरुजी ने प्रथम गुरु गुरु नानकदेवजी की भांति धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए अनेक यात्रएं कीं. इसके लिए वे सुदूर उत्तर-पूर्व के राज्यों तक गए. इन यात्रओं में वे लोगों को मिल-जुलकर प्रेम से रहने की, मिल बांटकर खाने की और ईश्वर को सदा याद करने की शिक्षाएं देते थे. उन दिनों पानी का अभाव था. अत: कई स्थानों पर उन्होंने कुएं खुदवाए, सरोवर बनवाए. इसी बीच सन 1666 में पटना में उनके घर गुरु गोविंद सिंहजी का जन्म हुआ.

नवंबर 1675 में कश्मीरी पंडितों का एक जत्था पंडित कृपाराम के नेतृत्व में उनसे मिला और कश्मीर में औरंगजेब के धार्मिक अत्याचारों का विवरण दिया. गुरुजी ने कश्मीरी पंडितों के मानवाधिकार हेतु औरंगजेब की कट्टरता का विरोध किया. वे उससे मिलने दिल्ली पहुंचे. औरंगजेब ने उनके सम्मुख तीन शर्ते रखीं या तो वे इस्लाम कबूल करें या कोई करामात करके दिखाएं या फिर शहादत के लिए तैयार रहें. 

गुरुजी ने पहली दोनों शर्ते मानने से इंकार कर दिया. उन्हें आठ दिन चांदनी चौक की कोतवाली में रखा गया. उन पर अनेक अत्याचार किए गए पर वे अडोल रहे. अंत में 24 नवंबर 1675 के दिन (नानकशाही कैलेंडर के अनुसार) चांदनी चौक में शीश काटकर आपको शहीद कर दिया गया. अपनी सच्चई, उसूलों और विश्वास के लिए आत्मबलिदान करना बहुत बड़ी बात होती है, परंतु किसी दूसरे के विश्वास, उसूलों के लिए कुर्बान हो जाना उससे भी बड़ी बात होती है. 

गुरु तेग बहादुरजी इसी प्रकार के बलिदानी थे. उन्होंने कश्मीरी पंडितों के अधिकार तथा विश्वास की रक्षा के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया. तभी तो उन्हें हिंद की चादर कहा जाता है, जिस स्थान पर उन्हें शहीद किया गया, वहां आज गुरुद्वारा सीसगंज शोभायमान है.

टॅग्स :गुरू तेग बहादुर
Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठGuru Tegh Bahadur Shaheedi Diwas 2025: गुरु तेगबहादुर जी की अनमोल वाणी

भारतश्री गुरु तेग बहादुर 350वां शहीदी दिवस: सीएम नायब सिंह सैनी गुरुद्वारा साहिब को निजी कोष से देंगे ₹21 लाख

भारतहरियाणा विधानसभा में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के सम्मान में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित

पूजा पाठनरेंद्र कौर छाबड़ा का ब्लॉग: मानवीय जीवन मूल्यों के धनी थे गुरु तेग बहादुर जी

भारतदिल्ली: सिखों के 9वें गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर दिल्ली में शराब की दुकानें बंद, सरकार का फैसला 27 को भी रहेगा ड्राई डे

पूजा पाठ अधिक खबरें

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 05 December 2025: आज 4 राशिवालों पर किस्मत मेहरबान, हर काम में मिलेगी कामयाबी

पूजा पाठPanchang 05 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठPanchang 04 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 04 December 2025: आज वित्तीय कार्यों में सफलता का दिन, पर ध्यान से लेने होंगे फैसले

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 03 December 2025: आज इन 3 राशि के जातकों को मिलेंगे शुभ समाचार, खुलेंगे भाग्य के द्वार