दिल्ली: सिखों के 9वें गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर दिल्ली में शराब की दुकानें बंद, सरकार का फैसला 27 को भी रहेगा ड्राई डे

By अंजली चौहान | Published: November 24, 2023 08:34 AM2023-11-24T08:34:19+5:302023-11-24T08:35:20+5:30

इससे पहले, उत्पाद शुल्क विभाग ने अक्टूबर-दिसंबर के दौरान छह शुष्क दिवस घोषित किए थे। राष्ट्रीय राजधानी गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस मनाएगी।

Delhi Liquor shops closed in Delhi on the martyrdom day of 9th Sikh Guru Tegh Bahadur government's decision to remain dry day on 27th also | दिल्ली: सिखों के 9वें गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर दिल्ली में शराब की दुकानें बंद, सरकार का फैसला 27 को भी रहेगा ड्राई डे

फाइल फोटो

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में सरकार ने 24 नवंबर को सभी शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है। सरकार ने यह फैसला सिखों के 9वें गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के मौके पर ड्राई डे का ऐलान किया है।

इसके अलावा, इस अवसर पर शराब की दुकानें, बार और पब भी शुक्रवार को बंद रहेंगे। गुरु तेग बहादुर नौवें सिख गुरु थे, जिन्होंने सिख धर्म के विकास और स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

गुरुवार को दिल्ली सरकार ने घोषणा कर सभी को यह जानकारी दी है। ऐसे में आज दिल्ली वालों को शराब न खरीदने को मिलेगी और न ही पीने को। इसके अलावा सरकार ने 27 नवंबर को भी ड्राई डे का ऐलान किया है। दरअसल, 27 नवंबर को गुरुनानक जयंती है ऐसे में पर्व को देखते हुए सरकार ने ड्राई डे का फैसला किया है। 

हालांकि, दिल्ली सरकार ने 25 दिसंबर क्रिसमस के मौके पर शराब की सभी दुकानें खुली रहने का फैसला किया है। 

Web Title: Delhi Liquor shops closed in Delhi on the martyrdom day of 9th Sikh Guru Tegh Bahadur government's decision to remain dry day on 27th also

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे