लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: ईद-उल-फितर में है सामूहिकता का संदेश

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: April 11, 2024 11:26 IST

माहे-रमजानुल्मुबारक की इबादतों का दौर गुजरने के बाद इनाम स्वरूप आने वाली ईद-उल-फितर एक बार फिर सबको नसीब हो रही है। दुनियाभर में इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देमाहे-रमजानुल्मुबारक के बाद ईद-उल-फितर एक बार फिर सबको नसीब हो रही हैदुनियाभर में इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैनमाजे-ईद के माध्यम से अरबों लोगों ने उस रब्बुल-इज्जत के दरबार में सज्दा-ए-शुक्र अदा किया

माहे-रमजानुल्मुबारक की इबादतों का दौर गुजरने के बाद इनाम स्वरूप आने वाली ईद-उल-फितर एक बार फिर सबको नसीब हो रही है। दुनियाभर में इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। नमाजे-ईद के माध्यम से अरबों लोगों ने उस रब्बुल-इज्जत के दरबार में सज्दा-ए-शुक्र अदा किया और अल्लाह का अहसान माना कि उसने रमजानुल्मुबारक की पवित्र घड़ियों में इबादतें करने की ताकत अता (प्रदान) की।

वह रमजान जिसमें इबादतों का सवाब सत्तर गुना तक बढ़ा दिया जाता है। जिसमें इंसान रोजे के दौरान दिनभर भूखा-प्यासा रह कर रब्बे-करीम को मनाने में जुटा रहता है। इस दौरान वह शाम को इफ्तार के बाद तरावीह की विशेष नमाज अदा करता है और महज कुछ घंटों की नींद लेकर फिर सहरी (सुबह का खाना) खाने की सुन्नत अदा करने उठता है। इस दौरान उसे दुनिया के कामकाज भी निपटाने होते हैं क्योंकि पूरी तरह छुट्टी लेकर रोजे रखने को पसंद नहीं किया गया है।

ईद बड़ा त्यौहार है, सो इस दिन अल्लाह के समक्ष खास हाजिरी होती है। यह हाजिरी ईद-उल-फितर की मख्सूस नमाज के रूप में होती है। ईद की विशेष नमाज पढ़ कर उसका शुक्र अदा करना है, इसलिए कि उसने रोजे रखने के साथ नियमित दिनचर्या से हट कर पूरा महीना इबादतों में लगे रहने की तौफीक दी।

साल में दो ईदों के मौके पर विशेष नमाज इज्तिमाई यानी सामूहिक रूप से अदा की जाती है। इन नमाजों में छोटा-बड़ा, अमीर-गरीब सब शामिल होते हैं। इन विशेष इबादतों व ईद की विशेष खुशियों में गरीब-गुर्बा को शामिल करने के लिए फितरे का प्रावधान रखा गया है।

फितरा वह राशि है, जो ईद की नमाज से पहले हर संपन्न व्यक्ति को अदा करनी जरूरी है। यह राशि समाज के कमजोर वर्ग को दी जाती है ताकि वे भी ईद की खुशियों में शामिल हो सकें। इसी तरह रमजान के दौरान अमीर वर्ग द्वारा जकात निकाली जाती है। जकात की रकम भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को दी जाती है।

दीगर इबादतों की तरह ही ईद-उल-फितर की नमाज भी सामूहिकता का संदेश देती है. जकात व फितरा पाने वाले यानी निर्धन तबके की दशा व दिशा सुधारने के लिए सार्थक काम किया जाए, जिससे आपसी मेलजोल, भाईचारे व सामूहिकता की भावनाओं का सकारात्मक उपयोग कर विकास की ऐसी धारा बहे, जिससे देश की प्रगति का पथ प्रशस्त हो। ऐसी प्रगति जिसमें ईद की खुशियों की तरह सबकी हिस्सेदारी हो।

टॅग्स :ईदधर्मधार्मिक खबरें
Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठTulsi Vivah 2025: तुलसी विवाह के लिए ये हैं 7 भोग जो सौभाग्य की देते हैं फुल गारंटी

पूजा पाठईश्वरीय चेतना जुबान ही नहीं, कर्मों से भी झलके

कारोबारBank Holiday: क्या कल, 5 सितंबर को बैंक खुले रहेंगे या बंद? चेक करें डिटेल

भारतEid-ul-Adha 2025: पीएम मोदी ने दी ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद, बोले- "यह शांति, सद्भाव को मजबूत करने का मौका"

पूजा पाठईद-उल-अजहा: समर्पण, त्याग और बलिदान का पर्व, हर आदेश को सिर आंखों पर लेने की

पूजा पाठ अधिक खबरें

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 05 December 2025: आज 4 राशिवालों पर किस्मत मेहरबान, हर काम में मिलेगी कामयाबी

पूजा पाठPanchang 05 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठPanchang 04 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 04 December 2025: आज वित्तीय कार्यों में सफलता का दिन, पर ध्यान से लेने होंगे फैसले

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 03 December 2025: आज इन 3 राशि के जातकों को मिलेंगे शुभ समाचार, खुलेंगे भाग्य के द्वार