लाइव न्यूज़ :

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावः प्रशांत किशोर का दावा, ममता का वादा या शाह का इरादा! किसमें कितना है दम?

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: December 22, 2020 18:34 IST

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को भाजपा नेताओं को सार्वजनिक तौर पर यह स्वीकार करने की चुनौती दी कि अगर भगवा दल पश्चिम बंगाल में 200 सीटें हासिल करने में विफल रहा तो वे अपने पद छोड़ देंगे.

Open in App
ठळक मुद्देकिशोर ने दावा किया था कि भाजपा बंगाल में सीटों के मामले में दहाई की संख्या तक भी नहीं पहुंच पाएगी.शाह ने दावा किया है कि भाजपा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 200 सीटें जीतेगी.तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता सुवेंदु अधिकारी, नौ विधायक एवं तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद भाजपा में शामिल हो गए थे.

पश्चिम बंगाल में वर्ष 2021 में विधानसभा चुनाव हैं और इसे लेकर सियासी संग्राम शुरू हो चुका है.

बीजेपी और टीएमसी, दोनों की ओर से आक्रामक बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू भी हो चुका है. खबरें हैं कि चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बंगाल चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की है, उनका दावा है कि 200 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही बीजेपी को दहाई अंक को पार करने के लिए ही संघर्ष करना पड़ेगा.

बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष, गृहमंत्री अमित शाह के दो दिवसीय बंगाल दौरे के बाद प्रशांत किशोर ने ट्वीट में लिखा है कि- बीजेपी समर्थित मीडिया के एक धड़े की ओर से राजनीतिक हवा बनाई जा रही है. हकीकत में, बीजेपी को पश्चिम बंगाल में दहाई अंक से सीटें पार करने में ही संघर्ष करना पड़ेगा.

यही नहीं, उन्होंने आगे यह भी कहा कि इस ट्वीट को संभाल कर रख लीजिए अगर बीजेपी इससे अच्छा प्रदर्शन करती है तो मैं यह काम छोड़ दूंगा. खबरों पर भरोसा करें तो प्रशांत किशोर के ट्वीट पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने निशाना साधते हुए कहा कि प्रशांत किशोर को बीजेपी की चिंता नहीं बल्कि राजनीतिक दलाल के तौर पर अपने भविष्य की चिंता करनी चाहिए, जो पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद खत्म होने जा रहा है.

निखिल आनंद ने यह भी लिखा कि प्रशांत किशोर भी मेरे ट्वीट को उस दिन के लिए सुरक्षित रख लें जब तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी और पार्टी नेता राज्य से बाहर खदेड़ देंगे, प्रशांत किशोर जिस राज्य से काम करके भाग गए, वहां दुबारा न लौटने का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है.

इधर, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पहले ही फिर से सत्ता में लौटने का भरोसा जताने के साथ ही पश्चिम बंगाल का विकास जारी रखने का वादा कर चुकी हैं. उधर, बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष, गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का इरादा व्यक्त कर चुके हैं. प्रशांत का दावे, ममता का वादे या शाह के इरादे में कितना है दम यह दो प्रमुख बातों पर निर्भर है....

एक- बीजेपी के लिए जो बढ़ता समर्थन नजर आ रहा है, वह वोट में बदलता है या नहीं.

दो- बीजेपी में आ रहे टीएमसी के बागियों को प्रदेश के मूल भाजपाई तहेदिल स्वीकार करते हैं या नहीं!  

टॅग्स :पश्चिकोलकाताममता बनर्जीटीएमसीप्रशांत किशोरअमित शाहभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट7.93 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क?, शिखर धवन-सुरेश रैना के बाद युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, मिमी चक्रवर्ती और सोनू सूद पर एक्शन

भारतभाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन पहली बार 23 दिसंबर को पटना पहुंचेंगे, भव्य रोड शो में शामिल हो सकते अमित शाह

भारतहिन्दू नहीं मुस्लिम थे भगवान राम?, टीएमसी विधायक मदन मित्रा के बिगड़े बोल, वीडियो

भारतभवानीपुर विधानसभा क्षेत्रः 45,000 मतदाताओं के नाम काटे?, सीएम ममता बनर्जी लड़ती हैं चुनाव, घर-घर जाएगी TMC

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में झटका खाने के बाद पीके क्या जाएंगे कांग्रेस के शरण में? प्रियंका गांधी के बीच दिल्ली में हुई मुलाकात!

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा