लाइव न्यूज़ :

राजेश बादल का ब्लॉग: विराट चुनौतियां और दिग्गज प्रतीक की विदाई

By राजेश बादल | Updated: November 12, 2019 08:17 IST

याद करें कि बरसों से चुनाव सुधारों पर बांझ बहस चल रही है. इस बहस से चुनाव आयोग पूरी तरह अनुपस्थित है. ऐसे में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी.एन. शेषन का हमारे बीच से जाना एक शोक का नहीं, बल्कि प्रसंग का अवसर हो सकता है.

Open in App

महाराष्ट्र में कांटा फंस गया. न सिद्धांत न विचार, न किसान, न महंगाई की मार, न कारोबार और न सरोकार. राजनीतिक दल इसी तरह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्न की हिफाजत कर रहे हैं. सियासत में सिद्धांतों की बलि चढ़ते भारत का मतदाता देख रहा है और चुनाव आयोग किसी इवेंट एजेंसी की तरह संस्कारपूर्वक झारखंड में विधि-विधान से विधानसभा चुनाव कराने के लिए पुरोहिताई कर रहा है. ब्याह संपन्न कराने के बाद पंडितजी को इस बात से मतलब नहीं होता कि सात फेरों का गठबंधन कितना कामयाब रहा. चुनाव आयोग भी संभवत: ऐसे ही संवैधानिक मंत्नों से बंधा है.

याद करें कि बरसों से चुनाव सुधारों पर बांझ बहस चल रही है. इस बहस से चुनाव आयोग पूरी तरह अनुपस्थित है. ऐसे में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी.एन. शेषन का हमारे बीच से जाना एक शोक का नहीं, बल्कि प्रसंग का अवसर हो सकता है. जिस तरह गांधी के जाने के बाद कहा गया था कि आने वाली नस्लें यकीन नहीं करेंगी कि संसार में हाड़-मांस का एक आदमी आया था, जिसने अपने दम पर उस दौर के सर्वाधिक शक्तिशाली साम्राज्य की चूलें हिला दी थीं. इसी तरह स्वतंत्न भारत में  किसी पॉलिटिकल पार्टी  को सत्ता की चाबी सौंपने वाले चुनाव आयोग में शेषन नाम का कोई ऐसा चौधरी भी आया था, जिसने लोकतंत्न की गाड़ी के चालकों को पटरी से नहीं उतरने देने के लिए उनके अवचेतन में खौफ पैदा किया था.

 मेरी स्मृति में 29 साल पहले का एक वाकया जागता है. मैंने प्रेस क्लब की ओर से शेषन को पत्नकारों के साथ अनौपचारिक संवाद के लिए आमंत्रित किया था. हम सब दहशत में थे क्योंकि तब तक उन्होंने इतना डर बना दिया था कि राजनेता तो दूर, पत्नकार भी उनसे बात करने में डरते थे. कार्यक्र म शुरू हुआ तो दस-पंद्रह मिनट तक उस हॉल की हवा में थरथराहट महसूस की जा रही थी. शेषन को चतुर नौकरशाह की तरह उसका अहसास हो गया और उन्होंने बीच में कहा कि आप लोग क्यों डर रहे हैं. राजनेताओं के लिए मैं इस देश का मुख्य चुनाव आयुक्त हूं. उन्हें पता होना चाहिए कि मेरे होने का मतलब क्या है. आप अपने सवाल करें. संदर्भ के तौर पर बता दूं कि उन दिनों शेषन का यह कथन बड़ा चर्चित हुआ था कि मैं राजनेताओं का नाश्ता करता हूं. इस विराट शख्सियत के जमाने में चुनाव में दीवारों पर नारे, लाउड स्पीकर का दमघोंटू शोर, पैसे का अंधाधुंध इस्तेमाल, शराब, नकद, उपहार, पैसा बांटना और बाहुबल का प्रदर्शन इस तरह गायब हुए थे, जैसे गधे के सिर से सींग.

एक शेषन ने सारे राजनीतिक दलों के भीतर ऐसा सद्भाव पैदा कर दिया कि बाद में बहुसदस्यीय आयोग को जन्म दे दिया. अर्थात सारे दल ऐसा मुख्य निर्वाचन आयुक्त नहीं चाहते थे जो उनकी नहीं, अपने फर्ज की बात सुने. चुनाव सुधारों के नाम पर एक निर्णय तो यही हुआ और दूसरा प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा बढ़ती रही. अब इन्हें कौन सुधार कहेगा?

इस कठोर प्रतीक की विदाई के बाद किसी न किसी को शेषन को श्रद्धांजलि देने के लिए बीड़ा उठाना ही पड़ेगा. बेहिसाब पैसे का फूंका जाना, आचार संहिता का मखौल उड़ाया जाना, लालच, उपहार, मतदान कर्मचारियों का दुरुपयोग, पार्टियों में अंदरूनी लोकतंत्न और माफियाओं की रोकथाम एक बार फिर मतदाता को परेशान कर रहे हैं. राममंदिर बेशक बने, लेकिन लोकतंत्न के इस मंदिर को भी सशक्त करने की आवश्यकता है. अगर  दरकन के इस रूप से अभी रूबरू  नहीं हुए तो भविष्य में हमें अब कोई दूसरा शेषन नहीं मिलने वाला है.

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन होगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? इन तीन दावेदारों पर सबकी नजर...

भारतDelhi Polls: आज बीजेपी जारी करेगी संकल्प पत्र का पार्ट-3, केजरीवाल के 'फ्री स्कीम' की तरह किए वादे; पढ़ें पूरी लिस्ट

भारतDelhi Election 2025: प्रवेश वर्मा के खिलाफ AAP के आरोपों पर जांच के आदेश, दिल्ली पुलिस से EC लेगा रिपोर्ट

भारतMaharashtra Election Results 2024: 288 सीट और 4136 उम्मीदवार, सुबह 8 बजे से गिनती जारी, कौन किस सीट पर आगे-पीछे

भारतAssembly Elections 2024: जेपी नड्डा और अमित शाह के विमान और हेलीकॉप्टर की जांच की गई थी?, उद्धव ठाकरे के बैग की जांच पर निर्वाचन आयोग ने दिया जवाब

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा