लाइव न्यूज़ :

Maharashtra politics: राजनीतिक अस्थिरता से गुजरता स्थिर महाराष्ट्र, अब आगे क्या होगा?

By Amitabh Shrivastava | Updated: August 19, 2023 15:10 IST

Maharashtra politics: राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद महाराष्ट्र अपनी जगह स्थिर नजर आता है. अतीत पर नजर दौड़ाई जाए तो राज्य में राजनीतिक उठापटक सत्तर के दशक में ही आरंभ हो गई थी.

Open in App
ठळक मुद्दे2019 के विधानसभा चुनाव के बाद से राज्य की राजनीति अच्छे-अच्छों की समझ से बाहर हो चली है. समाजवादी और वामपंथी दलों का कांग्रेस के साथ जुड़ना भी आरंभ हुआ.पहली शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन की भगवा सरकार ने राज्य की बागडोर संभाली.

Maharashtra politics: आम तौर पर महाराष्ट्र की राजनीति दो भागों में चलती आई है. एक तरफ कांग्रेसी गठबंधन तो दूसरी ओर भगवा गठबंधन अपनी ताकत आजमाता रहा है. मगर वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद से राज्य की राजनीति अच्छे-अच्छों की समझ से बाहर हो चली है.

यही वजह है कि लोग अक्सर एक सवाल पूछते मिलते हैं कि महाराष्ट्र में अब आगे क्या होगा? जिसका जवाब उन्हें कभी तीर तो कभी तुक्का जैसा मिलता है. हालांकि राज्य की राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद महाराष्ट्र अपनी जगह स्थिर नजर आता है. अतीत पर नजर दौड़ाई जाए तो राज्य में राजनीतिक उठापटक सत्तर के दशक में ही आरंभ हो गई थी.

जब शरद पवार के रूप में एक नया नेतृत्व उभरा था. तरह-तरह के दांव-पेंच में माहिर पवार ने अनेक मौकों पर कांग्रेस को चुनौती दी और बाद में उसी से फिर जा मिले. पुराने मौकों में कांग्रेस के टूटे दल और कांग्रेस की सरकार में उलटफेर होता था. मगर नब्बे के दशक तक आते-आते अनेक तरह के समाजवादी और वामपंथी दलों का कांग्रेस के साथ जुड़ना भी आरंभ हुआ.

यहीं से कांग्रेस का अपने दम या अलग हुए लोगों के साथ सरकार बनाने का क्रम टूटना शुरू हुआ. वर्ष 1995 में तो कांग्रेस को सत्ता से ही पीछे हटना पड़ा, जब पहली शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन की भगवा सरकार ने राज्य की बागडोर संभाली. यह पहली गैर कांग्रेस सरकार भी ठीक तरह से चली, लेकिन वर्ष 1999 के चुनाव में सत्ता से बाहर हो गई.

हालांकि इसी समय कांग्रेस भी दो-फाड़ हुई और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के रूप में नई पार्टी सामने आई. फिर भी सरकार मिलकर बनी और अगले दो चुनाव 2004 और 2009 के बाद तक सत्ता में बनी रही. इसके बाद वर्ष 2014 में भाजपा-शिवसेना की सरकार बनी, जो अच्छी तरह से चली. इसमें भी भाजपा का दबदबा था, मगर शिवसेना का साथ बना रहा.

वर्ष 2019 के चुनाव के बाद भाजपा और शिवसेना के बीच तालमेल टूटा, तो राज्य का हाल ही बदल गया. पहले कुछ दिन की भाजपा की सरकार और फिर ढाई साल कांग्रेस-राकांपा-शिवसेना की मिली-जुली सरकार अस्तित्व में आई. एक साल पहले टूटी शिवसेना के साथ भाजपा की दोबारा सरकार बनी, जिसमें कुछ माह पहले राकांपा भी जा मिली.

बीते करीब चार सालों में महाराष्ट्र की राजनीति में जो हुआ, वो कभी देखा नहीं गया. विपरीत ध्रुवों पर बैठे नेताओं का मिलन सभी के लिए आश्चर्यजनक रहा. ऐसे विधायक जिन्होंने दल विशेष के खिलाफ चुनाव लड़ा था, वे भी अपने विरोधियों से गलबहियां करते दिखाई दिए. अनेक नेता, जो सपने में भी अपने विरोधियों से मिलना नहीं चाहते थे, वे सत्ता सुख में उनके साथ मंत्री बनकर एक कतार में नजर आए.

हालांकि इस दौर को राज्य ने कोरोना संकट में स्वीकार कर लिया. मगर उसके बीतते ही राज्य की राजनीति ने फिर करवट ली और एक नई तरह की सरकार का गठन सामने आया, जिसके भीतर वैचारिक विरोधाभास और एक-दूसरे की जमकर खिलाफत भी है. इसके बावजूद सरकार अस्तित्व में है. उसी सरकार के साथ राकांपा का जुड़ना अपने आप में एक पहेली है.

यद्यपि राकांपा के मुखिया शरद पवार अपनी पार्टी के विधायकों का भाजपा-शिवसेना शिंदे गुट की सरकार से मिलना पचा नहीं पा रहे हैं और विरोध में सभाएं करते दिखाई दे रहे हैं. दूसरी तरफ भाजपा के नेता खुलेआम दावा कर रहे हैं कि पवार देर-सबेर उनके साथ ही दिखाई देंगे, क्योंकि वह भाजपा के नेतृत्व में ही देश के विकास की बात को स्वीकार करते हैं.

राजनीति के नए खिचड़ी दौर में हर नेता की अपनी जुबान है. वह अपने ही अंदाज में राजनीति करना चाहता है. किंतु राज्य में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल साफ दिखाई देता है. कुछ ही माह में देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के लिए तैयार है. मगर महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात कुछ ऐसे हैं कि दल अपने विरोधियों की बजाय आपस में ही लड़ने के लिए तैयार हो रहे हैं.

टूटी राकांपा, टूटी शिवसेना का मुकाबला खुद से है, तो शिवसेना का पुराना भाग महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना भी अपनी तैयारी में जुट रही है. इतने सारे टूटे-फूटे दलों के बीच कांग्रेस, जितनी भी है, मगर एकजुट है. इसके बावजूद उसके लिए पूरे राज्य में अकेले चुनाव लड़ पाना संभव नहीं है. वह गठबंधन के साथ ही चलेगी. भाजपा के सामने समस्या किस-किस को संभालने की हो चली है.

ये हालात लोकसभा चुनाव के पहले हैं तो विधानसभा चुनाव के समय स्थितियां क्या होंगी, इसका अंदाज लगाना भी मुश्किल है. यही महाराष्ट्र की गंभीर होती समस्या है, जो राज्य के अतीत से एकदम विपरीत है. आम तौर पर देश के राजनीतिक परिदृश्य को देखा जाए तो जहां पर भी भाजपा ने मौजूदा सरकार गिराकर अपनी सरकार बनाई है, वहां स्थिरता भी लाई है.

चाहे पिछली सरकार में कर्नाटक हो या फिर मध्य प्रदेश, इन राज्यों में सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा ने निश्चिंत होकर काम किया है. यह बात भी महाराष्ट्र में पिछले चार साल से नहीं दिख रही है. यूं देखा जाए तो बीते कुछ दिनों में राज्य की हर नई सरकार पिछली सरकार की आलोचना कर महाराष्ट्र की स्थिति को बेहतर बताने की कोशिश कर रही है.

किंतु इसे वास्तविकता में महसूस करना आसान नहीं है. इसका अंदाज मंत्रालय में लोगों की समस्याओं के हल और निवेश की स्थिति से लगाया जा सकता है. बीते कुछ समय से दोनों ही मोर्चों पर सकारात्मक खबरें सामने नहीं आ रही हैं, हालांकि विकास-निवेश की यथास्थिति भी अपनी जगह है और उसमें खासी गिरावट भी नहीं है. कुछ हद तक यह राज्य की स्वाभाविक स्थिर प्रकृति का परिणाम भी है.

लेकिन राज्य के दूरगामी भविष्य के लिए राजनीतिक स्थिरता की आवश्यकता है, जो राजनेताओं की महत्वाकांक्षा से नहीं मिल सकती है. इसके लिए सोच और चिंतन में गंभीरता-परिपक्वता लानी होगी. विचारधारा का दिवालियापन राजनीति को हल्का कर रहा है. इसलिए अब तात्कालिक सफलता से अधिक भविष्य की परेशानियों पर ध्यान देना आवश्यक है. वर्ना राजनीति की खुशियों को गम में बदलने में भी देर नहीं लगती है.

टॅग्स :मुंबईराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीBJPकांग्रेसशरद पवारसोनिया गाँधीदेवेंद्र फड़नवीसअजित पवार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

महाराष्ट्रसमृद्धि महामार्ग पर सुरक्षा और सुविधा का सवाल!

महाराष्ट्रMumbai: लोकल ट्रेन से सफर कर रहे 4 यात्रियों की मौत, भीड़ से भरी ट्रेन से गिरे लोग; दर्दनाक वीडियो वायरल

महाराष्ट्रदिशा सालियान की मौत पर पिता का खुलासा, रेप और हत्या का किया दावा; आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग

महाराष्ट्रMaharashtra New CM Updates: सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू! विधायक दल के साथ बीजेपी की आज बैठक..., जानें अपडेट