वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग: बहुत ज्यादा सख्ती की जरूरत नहीं

By वेद प्रताप वैदिक | Published: November 2, 2020 01:17 PM2020-11-02T13:17:54+5:302020-11-02T16:55:06+5:30

मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के बीच कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. ऐसे में चुनाव आयोग के पास भी कई शिकायतें पहुंच रही हैं. कमलनाथ के मामले में जो हुआ उससे सवाल उठते हैं कि चुनाव आयोग को क्या इतनी सख्ती बरतनी चाहिए, जितनी वह बरत रहा है?

Vedapratap Vedic blog Madhya Pradesh by election and election commission role | वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग: बहुत ज्यादा सख्ती की जरूरत नहीं

मध्य प्रदेश उपचुनाव: बयानों पर चुनाव आयोग को बहुत ज्यादा सख्ती करने की जरूरत नहीं

Highlightsकमलनाथ का ‘मुख्य चुनाव-प्रचारक’ का दर्जा छीनकर चुनाव आयोग ने पैदा कर दी अजीबोगरीब स्थितिचुनाव आयोग यदि ज्यादा नजाकत दिखाएगा तो उसे आपत्तिजनक शब्दों की बड़ी सूची तैयार करनी होगी

चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश के भाजपा और कांग्रेस नेताओं को वाणी-संयम के जो निर्देश दिए हैं, वे बहुत सामयिक हैं लेकिन कांग्रेसी नेता कमलनाथ का ‘मुख्य चुनाव-प्रचारक’ का दर्जा छीनकर उसने ऐसी स्थिति पैदा कर दी है कि अब अदालत ही उसका फैसला करेगी.

अदालत क्या फैसला करेगी और कब करेगी, यह देखना है लेकिन विचारणीय तथ्य यह है कि चुनाव आयोग को क्या इतनी सख्ती बरतनी चाहिए, जितनी वह बरत रहा है?

कमलनाथ को इसलिए दोषी ठहराया जा रहा है कि उन्होंने अपनी एक महिला पूर्व मंत्नी और अब भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी को ‘आइटम’ कह दिया था. कमलनाथ ने बाद में इस बात पर खेद भी प्रकट किया लेकिन इस मामले को भाजपा द्वारा इतना ज्यादा तूल इसलिए दिया जा रहा है कि आजकल चुनाव का दौर है. एक-दूसरे के विरुद्ध जितनी गलतफहमी फैलाई जा सके, उतने ज्यादा वोट मिलने की संभावना बनी रहती है. 

अब कांग्रेस भी पीछे क्यों रहे? उसने भी वही पैंतरा अपनाया है. उसने भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के इस कथन को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ‘चुन्नू-मुन्नू’ हैं. यह व्यंग्य की भाषा है. चुनाव सभाओं में यदि चिकोटी न काटी जाए और हंसी-मजाक न किया जाए तो उनमें भीड़ टिकेगी कैसे ? इस तरह के बहुत से किस्से बिहार से भी सुनने में आ रहे हैं. 

मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि किसी कांग्रेसी नेता ने उनकी तुलना धोबी के कुत्ते से कर दी है लेकिन इसका बुरा मानने की बजाय सिंधिया ने कुत्ते की स्वामिभक्ति यानी जनता के प्रति वफादारी की तारीफ कर दी. उन्होंने नहले पर दहला मार दिया. 

ऐसे नाजुक वक्त में चुनाव आयोग यह तो ठीक कर रहा है कि वह नेताओं पर उंगली उठाता है लेकिन उसे सख्त कदम तभी उठाना चाहिए जबकि वाकई कोई नेता बहुत ही आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करे, वरना चुनाव प्रचार बिल्कुल उबाऊ और नीरस हो जाएगा.

चुनाव आयोग यदि ज्यादा नजाकत दिखाएगा तो उसे आपत्तिजनक शब्दों की इतनी बड़ी सूची तैयार करनी पड़ेगी कि वह किसी भी शब्दकोश से टक्कर लेने लगेगी. क्या चुनाव आयोग को यह तथ्य पता नहीं है कि अमर्यादित अपमानजनक और अश्लील शब्दों का प्रयोग करने वाले नेताओं को जनता खुद सजा दे देती है.

Web Title: Vedapratap Vedic blog Madhya Pradesh by election and election commission role

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे