वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग: वोटों के ध्रुवीकरण की राजनीति

By वेद प्रताप वैदिक | Published: January 31, 2020 09:30 AM2020-01-31T09:30:40+5:302020-01-31T09:30:40+5:30

गृहमंत्री अमित शाह और कुछ अन्य भाजपा नेता ‘शाहीन बाग’ को पाकिस्तान कह रहे हैं. ऐसी बातें क्या इसलिए की जा रही हैं कि हिंदू-मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण हो जाए? क्या अब भाजपा का आखिरी सहारा पाकिस्तान और मुसलमान ही बचे हैं? क्या वे ही अब एकमात्र ब्रह्मास्त्र बचे हैं, जो केजरीवाल पर चलाए जा रहे हैं? भाजपा के नेताओं ने दिल्ली की जनता को इतना नासमझ क्यों समझ रखा है?

Ved Pratap Vaidik blog: The politics of polarization of votes | वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग: वोटों के ध्रुवीकरण की राजनीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह। (फाइल फोटो)

एक पुरानी कहावत है कि प्रेम और युद्ध में किसी नियम-कायदे का पालन नहीं होता. मैं सोचता हूं कि यह कहावत सबसे ज्यादा लागू होती है हमारे चुनावों पर! चुनाव जीतने के लिए कौन-सी मर्यादा भंग नहीं होती? कोई भी प्रमुख उम्मीदवार यह दावा नहीं कर सकता कि उसने चुनाव-अभियान के लिए अंधाधुंध पैसा नहीं बहाया है.

चुनाव आयोग द्वारा बांधी गई खर्च की सीमा का उल्लंघन कौन प्रमुख उम्मीदवार नहीं करता? शराब, नकदी और तरह-तरह के तोहफों का अंबार लगा रहता है. दिल्ली में आजकल जो चुनाव-अभियान चल रहा है, उसमें मर्यादा-भंग तो हो ही चुकी है लेकिन कुछ नेताओं ने ऐसे बोल बोले हैं, जो उनकी अपनी प्रतिष्ठा को तो धूमिल करते ही हैं, उनकी पार्टी को भी बदनाम करते हैं.

केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा, दोनों  के पिताजी मेरे मित्र रहे हैं. लेकिन मेरी समझ में नहीं आता कि दोनों ने ऐसी बातें कैसे कह दीं और क्यों कह दीं?  

‘देश के गद्दारों को, गोली मारो’ और  ‘ये लोेग तुम्हारे घरों में घुसकर बलात्कार करेंगे’- यह सब कहने या नारे लगवाने का अर्थ क्या है?

गृहमंत्री अमित शाह और कुछ अन्य भाजपा नेता ‘शाहीन बाग’ को पाकिस्तान कह रहे हैं. ऐसी बातें क्या इसलिए की जा रही हैं कि हिंदू-मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण हो जाए? क्या अब भाजपा का आखिरी सहारा पाकिस्तान और मुसलमान ही बचे हैं? क्या वे ही अब एकमात्र ब्रह्मास्त्र बचे हैं, जो केजरीवाल पर चलाए जा रहे हैं? भाजपा के नेताओं ने दिल्ली की जनता को इतना नासमझ क्यों समझ रखा है?

यह हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण नहीं, धुआंकरण है. यह सांप्रदायिक ‘धुआंकरण’ आखिरकार भारत के लिए दमघोंटू सिद्ध हो सकता है. भाजपा को चाहिए था कि उसकी केंद्रीय और प्रांतीय सरकारों ने जो उत्तम काम किए हैं, उनका वह प्रचार करती और दिल्ली वालों को बेहतर सरकार देने का वादा करती.

उसके पास दिल्ली में मुख्यमंत्री के लायक कोई नेता नहीं है तो इसका नतीजा यह भी होगा कि दिल्ली के चुनाव के बाद अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय स्तर पर शायद नरेंद्र मोदी के खिलाफ उभर आएं.

Web Title: Ved Pratap Vaidik blog: The politics of polarization of votes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे