ब्लॉग: बांग्लादेश और भारत के बीच मजबूत होते संबंध का महत्व

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: September 8, 2022 13:18 IST2022-09-08T13:16:32+5:302022-09-08T13:18:57+5:30

भारत का पूरे दक्षिण एशिया में सबसे ज्यादा व्यापार इस समय बांग्लादेश के साथ है. पिछले साल आपसी व्यापार सिर्फ 10.78 बिलियन डॉलर का था. इस साल यह 18.13 बिलियन डॉलर का हो गया है.

Significance of strengthening India ties with Bangladesh | ब्लॉग: बांग्लादेश और भारत के बीच मजबूत होते संबंध का महत्व

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात (फोटो- ट्विटर)

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की वर्तमान भारत-यात्रा का महत्व क्या हमारे पड़ोसी देश समझ पा रहे हैं? पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल और मालदीव में जैसी अफरा-तफरी आजकल मची हुई है, ऐसी पिछले 75 साल में कभी नहीं मची. ये सभी भारत के पड़ोसी देश चीन के चक्रव्यूह में फंसकर गद्गद् थे. 

किसी देश में चीन बंदरगाह बना रहा है, किसी में हवाई अड्डे बना रहा है, किसी में सड़कें, रेलें और पुल बन रहे हैं और कहीं चीन लंबी अवधि के लिए द्वीप के द्वीप लीज पर लेकर सैनिक अड्डे खड़े कर रहा है. लेकिन कुछ ही वर्षों में हमारे इन पड़ोसी देशों को पता चल गया है कि वे चीनी कर्जे के बोझ के नीचे दबते चले जा रहे हैं और ठोस उपलब्धि के नाम पर शून्य नजर आ रहा है. 

यों तो बांग्लादेश की स्थिति अन्य पड़ोसियों के मुकाबले बेहतर है और शेख हसीना के शासन-काल में उसकी उन्नति भी काफी हुई है लेकिन अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के आगे झोली फैलाने की नौबत अब बांग्लादेश पर भी आन पड़ी है. हसीना सरकार के विरोधी उस पर जमकर हमला बोल रहे हैं. प्रदर्शनों, जुलूसों और हड़तालों का दौर शुरू हो गया है. ऐसे विकट समय में प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत-यात्रा का महत्व अपने आप असाधारण बन जाता है.

हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के प्रति प्रारंभ से ही अत्यंत स्नेहपूर्ण रवैया अपनाया है. उन्होंने प्राकृतिक संकट का मुकाबला करने के लिए बांग्लादेश की जो मदद प्रधानमंत्री बनते ही की थी, उसे बांग्ला जनता अभी तक याद करती है. शेख हसीना की इस भारत-यात्रा के दौरान कुशियारा नदी के बारे में जो समझौता हुआ है, उससे दोनों देशों को लाभ होगा. 

तीस्ता नदी के बारे में भी रचनात्मक संकेत दोनों तरफ से मिले हैं. बांग्लादेश और भारत के बीच छोटी-मोटी 54 नदियां हैं. दोनों देशों के बीच 4000 किमी की सीमा है. बांग्लादेश आजकल ब्रिटेन की तरह भयंकर ऊर्जा-संकट से गुजर रहा है. दो बिलियन डॉलर की लागत से खुलना जिले में बननेवाले बिजलीघर का दोनों नेताओं ने उद्घाटन भी किया. इस समय भारत का पूरे दक्षिण एशिया में सबसे ज्यादा व्यापार बांग्लादेश के साथ है. 

पिछले साल आपसी व्यापार सिर्फ 10.78 बिलियन डॉलर का था. इस साल वह 44 प्रतिशत बढ़कर 18.13 बिलियन डॉलर का हो गया है. दोनों देश मिलकर अब एक वृहद व्यापार समझौते की तैयारी भी कर रहे हैं. दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ भी कटिबद्ध हैं. शेख हसीना को अपने सांप्रदायिक तत्वों के साथ सख्ती बरतने की भी जरूरत है. 

Web Title: Significance of strengthening India ties with Bangladesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे