सारंग थत्ते का ब्लॉग: रक्षा क्षेत्र के लिए मिलाजुला रहा साल

By सारंग थत्ते | Published: December 31, 2019 10:12 AM2019-12-31T10:12:12+5:302019-12-31T10:12:12+5:30

देश की राजधानी में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को देश को समर्पित किया गया. फरवरी में स्वतंत्नता के बाद से अब तक देश की सेवा में शहीद हुए सैन्य कर्मियों को एक पहचान मिली.

Sarang Thatte's blog: A mixed year for the defense sector | सारंग थत्ते का ब्लॉग: रक्षा क्षेत्र के लिए मिलाजुला रहा साल

सारंग थत्ते का ब्लॉग: रक्षा क्षेत्र के लिए मिलाजुला रहा साल

Highlights36 लड़ाकू विमान 2020 के अंत तक मिलने शुरू हो जाएंगे. सीमा सड़क संगठन ने रोहतांग दर्रे के नीचे से गुजरने वाली नई सुरंग को पूर्व प्रधानमंत्नी अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जोड़ा है.

विश्लेषक यदि रक्षा क्षेत्न का आकलन करेंगे तो अमूमन कहेंगे कि यह एक मिलाजुला साल रहा. एक तरफ जहां सीमा पार से घुसपैठ और  संघर्षविराम के उल्लंघन में इजाफा हुआ है, वहीं सेना को उनकी जरूरत के कई नए सौदे फलदायक सिद्ध हुए हैं एवं वर्षो पुरानी मांगें पूरी होने की दिशा में कदम बढ़े हैं.

देश की राजधानी में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को देश को समर्पित किया गया. फरवरी में स्वतंत्नता के बाद से अब तक देश की सेवा में शहीद हुए सैन्य कर्मियों को एक पहचान मिली. अगले ही दिन तड़के सीमा पार जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर भारतीय वायुसेना के विमानों ने बम बरसा कर एक अभूतपूर्व सफलता हासिल की थी. 

हमारी यह कार्रवाई 14 फरवरी के पाकिस्तानी आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद द्वारा पुलवामा में आत्मघाती हमले (जिसमें अर्धसैनिक बलों के 40 जवान मारे गए थे) का करारा जवाब था. फ्रांस द्वारा राफेल लड़ाकू विमान को भारतीय वायुसेना को दिए जाने से एक नया अध्याय देश की वायुसेना के लिए लिखा गया है. 

36 लड़ाकू विमान 2020 के अंत तक मिलने शुरू हो जाएंगे. सीमा सड़क संगठन ने रोहतांग दर्रे के नीचे से गुजरने वाली नई सुरंग को पूर्व प्रधानमंत्नी अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जोड़ा है. यह सुरंग लेह को बारहों महीने रसद पूर्ति में मदद करेगी.

दूसरी स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी को नौसेना में शामिल किया गया. रूस के साथ एस400 जमीन से हवा में मारक क्षमता की पांच मिसाइल स्क्वाड्रन खरीदने का सौदा पूरा हुआ. इसी तरह 18 स्क्वाड्रन बराक मिसाइल का सौदा इजराइल के साथ किया गया. इसके अलावा हमारी वायुसीमा को सुरक्षा प्रदान करने हेतु सात आकाश मिसाइल स्क्वाड्रन को अनुमति मिल गई है. 

22 अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर की आपूर्ति शुरू हो चुकी है और 17 हेलिकॉप्टर हिंडन पहुंच चुके हैं. 10 भारवाहक चिनूक हेलिकॉप्टर भी भारत पहुंच चुके हैं. बचे हुए पांच आने वाले मार्च तक हमें मिल जाएंगे. पर्वतीय क्षेत्न में ये अपनी उपयोगिता सिद्ध करेंगे. ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम और लड़ाकू विमान एसयू-30 का एकीकरण कर सफलतापूर्वक मिसाइल को हवा से दाग कर देखा गया है. आने वाले फरवरी माह में अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी डिफेंस एक्स्पो 2020 लखनऊ में होगी.  चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) को मान्यता मिली है और जनरल बिपिन रावत नए सीडीएस नियुक्त हुए हैं.
 

Web Title: Sarang Thatte's blog: A mixed year for the defense sector

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे