लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: राजनीति में सत्ता ही एकमात्र नैतिकता बची है, जनता को अपने नेताओं के छल-प्रपंच से नहीं पड़ता कोई फर्क

By रंगनाथ सिंह | Updated: November 23, 2019 18:28 IST

पिछले कुछ सालों में भारतीय राजनीतिक दलों के बीच ऐसे गठबंधन हुए हैं जिन्हें लगभग असंभव माना जाता था। कश्मीर में बीजेपी ने पीडीपी से, यूपी में सपा ने बसपा से और बिहार ने जदयू ने राजद से जब हाथ मिलाया था तो लोग हैरान तो हुए लेकिन अपने-अपने दलों से वफादार बने रहे।

Open in App
ठळक मुद्दे23 नवंबर को देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र के सीएम पद की और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। अजित पवार एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे हैं। शुक्रवार रात तक एनसीपी कांग्रेस-शिवसेना के साथ सरकार बनाने का दावा कर रही थी।

शुक्रवार रात को जब देश सोया तो महाराष्ट्र में शिव सेना, कांग्रेस और एनसीपी के सरकार गठन को महज औपचारिकता माना जा रहा था। शनिवार सुबह देश के ज्यादातर बड़े अखबारों के फ्रंट पेज की टॉप ख़बर थी कि उद्धव ठाकरे होंगे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री। लेकिन शनिवार सुबह जब देश ने ठीक से आँखें भी नहीं खोली थी तब तक बीजेपी नेता देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली थी। उनके साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता अजित पवार ने राज्य के उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दोनों को सुबह करीब आठ बजे पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी।

जर्मन चांसलर और विख्यात कुठनीतिज्ञ बिस्मार्क का कथन राजनीतिक गलियारों में बार-बार उद्धृत किया जाता है। बिस्मार्क ने कहा था- राजनीति संभावनाओं को साधने की कला है। कहना न होगा बीजेपी अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री ने इस कला को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाया है। महाराष्ट्र में जो हुआ है उसके पीछे किस हद तक अमित शाह की भूमिका है यह शायद ही किसी को पता हो लेकिन सोशल मीडिया पर शाह को ही बीजेपी का चाणक्य मान कर जोक्स, मीम्स और तारीफ और निंदा के पुल बाँधे जा रहे हैं।

शरद पवार ने शनिवार सुबह कहा कि अजित पवार ने उन्हें धोखा दिया है लेकिन पवार की राजनीति को फॉलो करने वाले बहुत से पत्रकार यह मानने को तैयार नहीं है कि शरद पवार की जानकारी के बिना यह ओवरनाइट गेम हुआ है। स्वाति चतुर्वेदी और अखिलेश शर्मा जैसे पत्रकारों ने लिखा है कि शरद पवार को 'सब पता था।' ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी का शरद पवार के बारे में दिया गया बयान याद आता है। केसरी ने कहा था- "जैसे मुग़लों को कभी शिवाजी के मन की थाह नहीं मिली, वैसे ही इस मराठा नेता की थाह मिलनी मुश्किल है।" केसरी के इस बयान का उल्लेख एनसीपी सांसद डीपी त्रिपाठी ने शरद पवार की जीवनी में किया है।

रातोंरात हुए इस उलटफेर के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर नैतिकता की बहस छिड़ गयी है। लेकिन इस बहस के पक्ष और विपक्ष में दिए जा रहे तर्कों को जानने की कोशिश करना समय ख़राब करना है। आदतन बीजेपी समर्थक इसे कूटनीतिक चतुराई बता रहे हैं, वहीं कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना समर्थक इसे अनैतिक चालबाजी बता रहे हैं। लोग बीजेपी-पीडीपी, राजद-जदयू और सपा-बसपा के बीच हुए हालिया गठबंधनों का हवाला देकर इस तरह के राजनीतिक गठबंधन को रवायत बता रहे हैं। 

कुल मिलाकर अब यह साफ हो चुका है कि भारतीय राजनीति में सत्ता ही अब एकमात्र नैतिकता बची है। जिसके पास कुर्सी है वही नैतिक है और जिससे कुर्सी छिन गयी है वो अनैतिक। जनता को इससे जरा भी फर्क नहीं पड़ता कि उसके नेता ने कुर्सी के लिए किस तरह का छल-प्रपंच किया है।  

टॅग्स :महाराष्ट्रमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019देवेंद्र फड़नवीसअजित पवारभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीकांग्रेसCongress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: नेहरू ने इसरो नहीं बनाया होता आपका मंगलयान ना होता, लोकसभा में प्रियंका गांधी

भारतनवजोत कौर सिद्धू को उनके विवादित बयान के कारण कांग्रेस पार्टी से किया गया सस्पेंड

भारत'आप यहां चुनाव के लिए हैं, हम यहां देश के लिए हैं': प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी, बीजेपी पर हमला किया

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

कारोबारविधानसभा में 75,286 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें पेश, वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा-किसान राहत, सब्सिडी और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर होंगे खर्च

भारत अधिक खबरें

भारतउमर अब्दुल्ला ने बताया कैसे एक ठुकराई हुई लड़की ने पुलिस से अपने एक्स- बॉयफ्रेंड के बारे में शिकायत की और फिर हुआ दिल्ली ब्लास्ट की साज़िश का पर्दाफ़ाश

भारतटीएमसी सांसद ने PM मोदी द्वारा बंकिम चंद्र को ‘बाबू’ की जगह ‘दा’ कहने पर जताई आपत्ति, प्रधानमंत्री को भाषण के बीच में रोका, VIDEO

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

भारतमुकदमों की अंबार से दबी बिहार की अदालतें, 36 लाख से अधिक लंबित मुकदमों के कारण समय पर नहीं मिल पा रहा है लोगों को न्याय

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन