लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: ऊटपटांग बयान देने से बचें जनप्रतिनिधि

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 17, 2024 12:19 IST

वाणी संयम पर प्राचीन काल से ही जोर दिया जाता रहा है, क्योंकि आदमी जब ज्यादा बोलने लगता है तो कुछ भी अनाप-शनाप बोल जाता है और उसे होश भी नहीं रहता कि आखिर बोल क्या रहा है.

Open in App

वाणी संयम पर प्राचीन काल से ही जोर दिया जाता रहा है, क्योंकि आदमी जब ज्यादा बोलने लगता है तो कुछ भी अनाप-शनाप बोल जाता है और उसे होश भी नहीं रहता कि आखिर बोल क्या रहा है. राजनीति में तो खासकर हम बड़बोलेपन का उदाहरण देखते रहते हैं और बड़बोले नेताओं को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है. फिर भी वे बाज नहीं आते और बीच-बीच में कोई न कोई नेता ऊटपटांग बयान देता ही रहता है. 

ताजा उदाहरण मध्यप्रदेश के गुना का है, जहां भाजपा के विधायक पन्नालाल शाक्य ने विद्यार्थियों से कहा कि डिग्री हासिल करने से कुछ नहीं होगा और वे ‘मोटरसाइकिल पंचर की दुकान’ खोल लें. ताज्जुब तो यह है कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र गुना में ‘पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस’ के उद्‌घाटन के लिए आयोजित समारोह में यह बात कही. 

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को इंदौर में आयोजित एक समारोह में राज्य के 55 जिलों में ‘पीएम काॅलेज ऑफ एक्सीलेंस’ का ऑनलाइन माध्यम से उद्‌घाटन किया था और इस अवसर पर गुना सहित संबंधित जिलों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. गुना में आयोजित कार्यक्रम में शाक्य ने कहा, ‘‘हम आज ‘पीएम काॅलेज ऑफ एक्सीलेंस’ का शुभारंभ कर रहे हैं. 

मैं सभी से अपील करता हूं कि एक बोध वाक्य दिमाग में रखें कि इन महाविद्यालयों की डिग्री से कुछ नहीं होने वाला है. इसके बजाय, कम से कम आजीविका कमाने के लिए मोटरसाइकिल पंचर ठीक करने की दुकान खोलें.’’ उल्लेखनीय है कि पीएम काॅलेज ऑफ एक्सीलेंस को बनाया ही इसलिए गया है कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, जो रोजगार दिलाने में सहायक हो. 

ऐसे आयोजन के दौरान ही विधायक का ऐसा बयान कॉलेज की डिग्री का सरासर अपमान करने वाला है. हो सकता है उन्होंने अपनी अतिरिक्त बुद्धिमत्ता दिखाने के चक्कर में ऐसी ऊटपटांग बात कही हो, क्योंकि उसी कार्यक्रम में उन्होंने इंदौर में रविवार को आयोजित विशाल पौधारोपण अभियान का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा, ‘‘लोग पौधे तो लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें पानी देने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं.’’ 

गौरतलब है कि अभियान के तहत इंदौर शहर में 24 घंटे में 11 लाख से अधिक पौधे रोपे गए जो नया विश्व कीर्तिमान है. बेशक पौधारोपण के बाद उनके संवर्धन पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए लेकिन इसमें लापरवाही का ये मतलब तो नहीं कि पौधारोपण ही न किया जाए! इसी तरह शिक्षा क्षेत्र में जो कमियां दिखें, उन्हें दूर करने की जगह क्या उत्कृष्ट शिक्षा देने की कोशिश ही बंद कर दी जाए? 

शाक्य का बयान एक तरह से सभी नेताओं के लिए सबक है कि हर चीज में नकारात्मकता ढूंढ़ना उचित नहीं है. अगर वे अपना दृष्टिकोण सकारात्मक रखेंगे तो बातें भी अच्छी बोलेंगे और लोगों को भी प्रेरित कर सकेंगे. इसके बजाय हर चीज में मीन-मेख निकालने की प्रवृत्ति से उनके मुंह से बातें भी ऊटपटांग निकलेंगी और समाज में वातावरण भी नकारात्मकता का बनेगा.

टॅग्स :भारतराजनीतिक किस्से
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा