लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: विपक्षी अंतर्विरोध ही एकता में सबसे बड़ा अवरोध

By राजकुमार सिंह | Updated: June 21, 2023 14:53 IST

अतीत में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लेकर केसीआर और केजरीवाल तक कांग्रेस-भाजपा से समान दूरी की वकालत करते हुए क्षेत्रीय दलों का मोर्चा बनाने की कवायद करते रहे हैं.

Open in App

विपक्षी एकता की कोशिशों की नई तारीख 23 जून है. 12 जून की पिछली पटना बैठक इसलिए नहीं हो पाई, क्योंकि मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन का शामिल हो पाना संभव नहीं था, पर 12 जून के बाद का घटनाक्रम भी विपक्षी एकता के लिए सकारात्मक तो नहीं रहा. पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बैठक में शामिल नहीं होने की खबर आई और फिर बिहार में उन नीतीश कुमार के नेतृत्ववाले महागठबंधन में दरार पड़ गई, जो विपक्षी एकता के सूत्रधार बनाए गए हैं. बताया जा रहा है कि केसीआर कांग्रेस-भाजपा से समान दूरी के पक्षधर हैं. 

कभी नैतिक आधार पर इस्तीफा देकर नीतीश ने जिन जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया था, उन्हीं के बेटे संतोष सुमन ने बिहार मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर महागठबंधन में दरार उजागर कर दी है. मांझी के पीछे भाजपा बताई जा रही है. सवाल भी पूछा जा रहा है कि जिनसे बिहार नहीं संभल रहा, वह राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता कैसे सिरे चढ़ा पाएंगे?

स्वाभाविक ही इस घटनाक्रम पर सभी अपनी सुविधा और रणनीति के अनुरूप टिप्पणियां कर रहे हैं, लेकिन यह संकेत साफ है कि विपक्षी एकता की राह आसान नहीं है, और उसमें सबसे बड़ी बाधा इन दलों के राजनीतिक हितों एवं नेताओं के अहं का टकराव ही है. तृणमूल कांग्रेस, आप तथा टीआरएस से बनी बीआरएस से कांग्रेस के रिश्ते सहज नहीं हैं इसीलिए कांग्रेस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वार्ताकार की भूमिका सौंपी, जो भाजपा का साथ छोड़ महागठबंधन में आते ही न सिर्फ उसके नेताओं से मिले, बल्कि दोटूक कहा कि एक ही विपक्षी मोर्चा बनाकर भाजपा को हराया जा सकता है-और वह मोर्चा कांग्रेस के बिना नहीं बन सकता. ध्यान रहे कि अतीत में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लेकर केसीआर और केजरीवाल तक कांग्रेस-भाजपा से समान दूरी की वकालत करते हुए क्षेत्रीय दलों का मोर्चा बनाने की कवायद करते रहे हैं. वार्ताकार की भूमिका में नीतीश तमाम विपक्षी नेताओं से मिलते भी रहे हैं. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को अपवाद मान लें तो किसी ने भी उन्हें निराश नहीं किया. पटनायक ने नीतीश की मौजूदगी में ही कह दिया कि कोई चुनावी चर्चा नहीं हुई.

इसका अर्थ यह हर्गिज नहीं कि अंतर्विरोधों से ग्रस्त अन्य विपक्षी दलों में सब कुछ सामान्य है. नवीनतम उदाहरण पश्चिम बंगाल का है, जहां कांग्रेस के एकमात्र विधायक को भी तृणमूल ने अपने में दल में शामिल कर लिया. एकता की कवायद के बीच ऐसी सेंधमारी सकारात्मक संदेश तो नहीं देती.

टॅग्स :नीतीश कुमारतेलंगानाभारतीय जनता पार्टीकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतलोकसभा, विधानसभा के बाद स्थानीय निकाय चुनावों के बीच नेताओं की आवाजाही?, राजनीति की नई शक्ल बनता दलबदल

कारोबारविपक्ष फ्रस्ट्रेशन में हैं, कुछ भी बयान देते हैं, सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा-जनता ने कांग्रेस की नीतियों को पूरी तरह से नकार दिया

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

क्राइम अलर्टVIDEO: तेलंगाना में दहेज की मांग को लेकर पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

भारतबिहार हिजाब विवादः 20 दिसंबर को डॉ नुसरत प्रवीण ज्वाइन करेंगी सरकारी नौकरी, सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे NDA नेता, देखिए किसने क्या कहा

भारत अधिक खबरें

भारतहाथियों के झुंड के टकराई राजधानी एक्सप्रेस, पटरी से उतरे कई डब्बे; 8 हाथियों की मौत

भारतMP News: भोपाल में आज मेट्रो का शुभारंभ, जानें क्या है रूट और कितना होगा टिकट प्राइस

भारतप्रदूषित हवा का मसला केवल दिल्ली का नहीं है...!

भारतपरमाणु ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाने के साथ जवाबदेही भी जरूरी

भारतअपनी गाड़ी के लिए PUC सर्टिफिकेट कैसे बनाएं? जानिए डाउनलोड करने का आसान तरीका