अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल के भाषण से बिफरी BJP, कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ लाएगी विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 20, 2018 05:09 PM2018-07-20T17:09:10+5:302018-07-20T17:23:50+5:30

नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पर बोलेत हुए राहुल गांधी ने कहा कि उनके मन में विरोधी नेताओं के प्रति कोई गुस्सा नहीं है। भाषण के बाद राहुल ने पीएम मोदी की सीट पर जाकर उन्हें गले लगा लिया।

no confidence motion Rahul Speech in lok sabha bjp will bring privilege motion against congress president | अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल के भाषण से बिफरी BJP, कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ लाएगी विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

congress president rahul gandhi on no confidence motion

नई दिल्ली, 20 जुलाई: संसद के मॉनसून सत्र 2018 के दौरान कांग्रेस राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जिस तरह के आरोप लगाये उसके प्रति गंभीर रुख अख्तियार करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की घोषणा की है। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने  कहा, "बीजेपी सांसद राहुल गांधी के खिलाफ झूठ बोलने और संसद को गुमराह करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएंगे।"

अनंत कुमार ने राहुल गांधी के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "उनका (राहुल का) की हरकत बचकानी थी। वो बड़े हो गये हैं लेकिन अफसोस है कि वो परिपक्व नहीं हुए हैं। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस अध्यक्ष इतने अपरिपक्व हैं और उन्हें इतनी कम जानकारी है।"  राहुल गांधी ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के चुनिंदा उद्योगपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने पीएम मोदी को सदन में चुनौती देते हुए कहा कि वो उनकी आँखों में आँखें डालकर बात नहीं कर सकते। 

राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन पर फ्रांस से राफेल विमानों की खरीद के मामले में देश से तथ्य छिपाने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने आरोप के जवाब में बोलेत हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि फ्रांस से संग राफेल डील यूपीए सरकार के समय में शुरू हुई थी। रक्षा मंत्री ने कहा कि फ्रांस के साथ गोपनीयता का समझौता भी यूपीए सरकार में रक्षा मंत्री रहे एके एंटनी ने किया था। 

राहुल गांधी ने संसद में सचमुच ला दिया भूकंप, बौखलाई बीजेपी, पढ़ें भाषण की 15 खास बातें


हालांकि कांग्रेस सांसद अहमद पटेल ने बीजेपी द्वारा विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाए जाने पर राहुल गांधी का बचाव किया। अहमद पटेल ने कहा, "उनका (राहुल) भाषण पूरी तरह तथ्यों पर आधारित था और उन्होंने सरकार पर सवाल उठाया। मुझे लगात है कि उन्हें (सरकार) को इसका जवाब देना मुश्किल होगा। यह बहुत अच्छा भाषण होगा।"



 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें। 

Web Title: no confidence motion Rahul Speech in lok sabha bjp will bring privilege motion against congress president

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे