मनमोहन सिंह को भी मिला था 2014 में भरोसा, मुलायम सिंह यादव चुनाव से पहले देते रहे हैं आशीर्वाद

By विकास कुमार | Published: February 13, 2019 08:33 PM2019-02-13T20:33:58+5:302019-02-13T20:33:58+5:30

एनसीपी नेता शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मुलायम सिंह यादव ने 2014 में वही बाते मनमोहन सिंह के बारे में कही थी जो आज पीएम मोदी के बारे में कह रहे हैं.

Mulayam Singh Yadav praises Narendra Modi and want to see Modi as next Pm | मनमोहन सिंह को भी मिला था 2014 में भरोसा, मुलायम सिंह यादव चुनाव से पहले देते रहे हैं आशीर्वाद

मनमोहन सिंह को भी मिला था 2014 में भरोसा, मुलायम सिंह यादव चुनाव से पहले देते रहे हैं आशीर्वाद

लोकसभा में आज उत्तर प्रदेश की राजनीति के सबसे बड़े दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव ने पीएम नरेन्द्र मोदी को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी सबको साथ लेकर चल रहे हैं. इसलिए इन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण के दौरान इसके लिए मुलायम सिंह यादव की तारीफ भी की और कहा कि नेता जी ने मुझे आशीर्वाद दे दिया है. 



 

एनसीपी नेता शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मुलायम सिंह यादव ने 2014 में वही बाते मनमोहन सिंह के बारे में कही थी जो आज पीएम मोदी के बारे में कह रहे हैं. मुलायम सिंह यादव सदन में विपक्षी नेताओं की तारीफ करने के जाने जाते रहे हैं. इसके पहले वो लाल कृष्ण आडवाणी की भी कई बार तारीफ कर चुके हैं. वहीं लालू यादव को भी मुलायम निशाने पर ले चुके हैं क्योंकि लालू ने 1996 में उनकी प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर अपनी मुहर नहीं लगाई थी.

लेकिन इस बार कुछ मामला अलग बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि नेता जी अखिलेश यादव के कामकाज के तरीके और जिस तरीके से उन्हें पार्टी में हाशिये पर धकेल दिया गया है उससे बहुत दुखी बताये जा रहे है. 

शिवपाल दे चुके हैं न्योता 

अखिलेश ब्रिगेड से नजरअंदाज किए जाने के बाद शिवपाल यादव ने एक नई राजनीतिक पार्टी बनायी है जिसका नाम प्रगतिशील समाजवादी दल(लोहिया) है. शिवपाल ने नेता जी को पानी पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ने का न्योता भी दे दिया है. हाल ही में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि पार्टी बनाने से पहले उन्होंने मुलायम सिंह यादव से राय-विमर्श किया था और उसके बाद ही यह फैसला लिया.

क्या मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद इस बार अखिलेश की जगह शिवपाल को मिलने वाला है? लेकिन शिवपाल ने यह भी साफ कर दिया था कि अगर नेता जी सपा से चुनाव लड़ते हैं तो उनके खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारेंगे. आज के बयान के बाद ये स्पष्ट हो गया कि मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद इस बार अपने भाई को ही मिलेगा.
 

Web Title: Mulayam Singh Yadav praises Narendra Modi and want to see Modi as next Pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे