आईएस के आतंकी की जम्मू में हुई गिरफ्तारी बहुत कुछ उगलती है!

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: April 5, 2021 11:36 IST2021-04-05T11:34:20+5:302021-04-05T11:36:54+5:30

आईएस के आतंकी मालिक ओमेद उर्फ अब्दुल्ला को जम्मू से रविवार देर रात गिरफ्तार किया गया।

Jammu Kashmir ISIS terrorist arrest security forces pressure and terrorism | आईएस के आतंकी की जम्मू में हुई गिरफ्तारी बहुत कुछ उगलती है!

जम्मू में आईएस के आतंकी की गिरफ्तारी (फाइल फोटो)

Highlightsआईएस के आतंकी मालिक ओमेद उर्फ अब्दुल्ला की जम्मू से हुई है गिरफ्तारीमलिक ओमेद को रविवार देर रात झज्जर कोटली के पास नगदी व हथियारों के साथ पकड़ा गया जानकारों के अनुसार आतंकी संगठनों ने अब जम्मू संभाग में साजिशों को तेज कर दिया है

कश्मीर में आतंकियों पर सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव का ही परिणाम है कि आतंकियों के कदम अब दक्षिण अर्थात जम्मू व देश के अन्य हिस्सों की ओर बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामले में आईएस के आतंकी मालिक ओमेद उर्फ अब्दुल्ला की जम्मू में देर रात को हुई गिरफ्तारी इसका पुख्ता प्रमाण है।

आईएस के मलिक ओमेद को देर रात झज्जर कोटली के पास नगदी व हथियारों के साथ पकड़ा गया था। जम्मू उधमपुर नेशनल हाईवे के इसी स्थान पर पहले भी कई आतंकी पकड़े जा चुके हैं और कई मुठभेड़ों में मारे भी जा चुके हैं। पकड़े जाने वाले और मारे जाने वाले आतंकी अधिकतर कश्मीर से जम्मू की ओर ही मूव कर रहे थे।

मलिक ओमेद ने भी इसके प्रति खुलासा किया है कि हथियारों की कमी व सुरक्षाबलों के दबाव के चलते बहुत से आतंकी अब दक्षिण की ओर मूव कर चुके हैं। बहुत से जम्मू में छुपे हुए हैं और बहुतेरे देश के अन्य हिस्सों में लापता हो चुके हैं। 

फिलहाल सुरक्षाधिकारी उस संख्या के प्रति अंदाजा नहीं लगा पाए हैं कि कितने आतंकी कश्मीर से मूव कर चुके हैं।

सूत्रों का कहना था कि जम्मू में आतंकी गतिविधियां तेज होने से सुरक्षा एजेंसियां और भी सतर्क हो गई हैं। इससे पहले लश्कर-ए-मुस्तफा के आतंकी मलिक की जम्मू में गिरफ्तारी, सांबा में सुरंग और हथियारों का मिलना ये दर्शाता है कि कश्मीर में खात्मे की कगार पर आतंकी संगठनों ने अब जम्मू संभाग में साजिशों को तेज कर दिया है।

याद रहे मंदिरों का शहर जम्मू हमेशा ही आतंकियों के निशाने पर रहा है। प्रसिद्ध श्री रघुनाथ जी मंदिर पर पहले भी दो आतंकी हमले हो चुके हैं। जिसके चलते मंदिर की सुरक्षा को कड़ा किया गया है। बावजूद इसके आतंकी मंदिर को निशाना बनाने कि फिराक में रहते हैं।

Web Title: Jammu Kashmir ISIS terrorist arrest security forces pressure and terrorism

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे