लाइव न्यूज़ :

अवधेश कुमार का ब्लॉग: भारत की सैन्य ताकत चीन से कमजोर नहीं

By अवधेश कुमार | Updated: June 30, 2020 15:02 IST

भारत द्वारा 3,488 किमी की वास्तविक नियंत्नण रेखा पर तैनात सैनिकों में वे विशेष युद्ध बल शामिल हैं जो चीनी सेना के पश्चिमी, मध्य या पूर्वी सेक्टरों में किसी भी प्रकार के हमले से जूझ सकते हैं.

Open in App

चीन जिस सीमा तक चला गया है उसमें भारत के बहुत सारे राष्ट्रीय उद्देश्यों को लंबे समय से आघात पहुंच रहा है. चीन द्वारा भारत की हरसंभव घेरेबंदी और नियंत्नण रेखा पर उसकी आक्रामक रणनीति का जवाब दिए बगैर हमारे पास चारा क्या है? चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत के साथ तनाव के बीच जो तीन भाषण अलग-अलग मौकों पर दिए हैं उन सब में अपनी जन मुक्ति सेना (पीएलए) को युद्ध की तैयारी का निर्देश है. उन्होंने एक भाषण में तो यहां तक कहा कि सबसे बुरी स्थिति की कल्पना कर अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता एवं आर्थिक हितों की रक्षा के लिए युद्ध की तैयारी कीजिए. इसमें शांति की भाषा बोलना आत्मघाती ही होगा. इसलिए भारत जैसे को तैसा तेवर अपना चुका है.

भारत के एक तबके के अंदर धारणा है कि चीन की सैन्य ताकत हमसे काफी ज्यादा है और हम कमजोर पड़ते हैं. यह धारणा सही नहीं है. वे अगर चीन को ध्यान में रखकर की गई हमारी सैन्य तैयारियों को देखेंगे तो इस धारणा से मुक्त हो जाएंगे. हम देख रहे हैं कि लद्दाख से लगी सीमा पर चीनी लड़ाकू जेट का मूवमेंट बढ़ गया है.

गलवान घाटी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

इसके जवाब में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान मिग-29, मिराज 2000, सुखोई एसयू 30 एमकेआई और टैंक किलर हेलिकॉप्टर अपाचे और चिनूक हेलिकॉप्टर हवा में गश्त लगा रहे हैं. एयर डिफेंस सिस्टम भी तैनात हो गया है. यह सब पूर्व तैयारी के कारण ही संभव हुआ है.

हिंद महासागर में नौसना के युद्धपोतों को आपात स्थिति में ला दिया गया है, जहां चीनी गतिविधियां हमेशा जारी रहती हैं. टी 90 टैंकों को भी लद्दाख में पहुंचा दिया गया है. भारत द्वारा 3,488 किमी की वास्तविक नियंत्नण रेखा पर तैनात सैनिकों में वे विशेष युद्ध बल शामिल हैं जो चीनी सेना के पश्चिमी, मध्य या पूर्वी सेक्टरों में किसी भी प्रकार के हमले से जूझ सकते हैं.

भारतीय सेना (फाइल फोटो)" title="भारतीय सेना (फाइल फोटो)"/>
भारतीय सेना (फाइल फोटो)

भारतीय पर्वतीय सैनिकों को गुरिल्ला युद्ध में प्रशिक्षित किया जाता है और ये पहाड़ों पर कारगिल युद्ध लड़ चुके हैं. उत्तराखंड, लद्दाख, अरुणाचल और सिक्किम में तैनात सैनिक दुर्लभ ऊंचाइयों में रहते हैं और इसलिए उनकी लड़ने की क्षमता बहुत अधिक है.

 जिस चीनी सेना को कुछ लोग अजेय मान बैठे हैं, उसने 1962 के बाद कौन सा युद्ध जीता है? 1967 में हमारी सेना ने ही सिक्किम के दो मोर्चो पर उसे बुरी तरह पराजित किया जिसमें उसके करीब 400 जवान मारे गए. वर्ष 1979 में चीनी सेना को वियतनाम ने धूल चटाई थी. वियतनाम के रिकॉर्ड में अंकित है कि जब चीन ने आक्र मण किया तो उन्होंने उनके 62,500 जवान मारे और 550 गाड़ियां तबाह की थीं. कहने का तात्पर्य यह कि हमें आत्मविश्वास के साथ चीन से निपटने के लिए तैयार होना चाहिए.

टॅग्स :चीनभारतीय सेनालद्दाख
Open in App

संबंधित खबरें

विश्व2021 में चीन छोड़कर हांगकांग, इक्वाडोर और बहामास होते हुए छोटी नाव से फ्लोरिडा पहुंचा गुआन हेंग?, शिनजियांग के निरोध केंद्रों का गुप्त रूप से वीडियो यूट्यूब पर जारी कर चीनी सच को दिखाया?

क्रिकेटआईएलटी20 इतिहास में पहली बार, दुबई कैपिटल्स ने शारजाह वॉरियर्स को 63 रन से हराया, मोहम्मद नबी ने किया कारनामा, 19 गेंद, 38 रन के बाद 4 ओवर में झटके 3 विकेट

विश्व‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ सम्मान से नवाजा?, पीएम मोदी को अब तक दूसरे देशों में 28 से अधिक उच्चतम नागरिक सम्मान, देखिए लिस्ट

भारतआतंकी मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जवान अमजिद अली, पुलिस ने शहादत को किया सलाम

भारतजम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बिजली सकंट, भयंकर ठंड के बीच बिजली की कटौती से लोगों को हो रही परेशानी

भारत अधिक खबरें

भारत'अगर मेरा बेटा पाकिस्तान से संबंध रखे, तो मैं उसे अस्वीकार कर दूँगा': हिमंत सरमा का बड़ा दावा

भारतMaharashtra civic polls: 29 नगर निकाय, 2,869 सीट, 3.84 करोड़ मतदाता और 15 जनवरी को मतदान, 23 दिसंबर से नामांकन शुरू, सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों में गठबंधन पर रार

भारतबिहार शीतलहरः पटना में 8वीं तक सभी विद्यालय 26 दिसंबर तक बंद, कक्षा नौवीं से ऊपर की कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनावः 24 दिसंबर को दोपहर 12 बजे ऐलान, राज और उद्धव ठाकरे कितने सीट पर लड़ेंगे BMC चुनाव

भारतकौन हैं सदानंद डेट? NIA प्रमुख को भेजा गया वापस, संभाल सकते हैं महाराष्ट्र के DGP का पद