लाइव न्यूज़ :

चार वीर साहिबजादों ने दी थी अविस्मरणीय शहादत 

By नरेंद्र कौर छाबड़ा | Updated: December 26, 2025 07:18 IST

धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने स्पष्ट इंकार कर दिया.

Open in App

सिख धर्म का इतिहास शहादतों से भरा पड़ा है.  उनके गुरुओं ने उन्हें सिखाया कि धर्म, मानवता, देश के लिए कभी भी जुल्म, अन्याय, अत्याचार को सहन नहीं करना है चाहे इसके लिए अपनी कुर्बानी ही क्यों न देनी पड़े. पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जन देव जी से शहादत का सिलसिला आरंभ हुआ. फिर गुरु तेग बहादुर जी तथा उनके चार पौत्र - गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादे, उनकी दादी माता गुजरी जी और फिर गुरु गोविंद सिंह जी शहीद हुए.

गुरुजी के 6 और 8 वर्षीय बालक देश, मानवता और धर्म की रक्षा के लिए शहीद हो गए. 14 और 17 वर्षीय किशोर मुगल साम्राज्य के अत्याचारों के विरुद्ध लड़ते-लड़ते शहीद हुए. यह सारा परिवार था दशम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी का, जिन्हें सरबंस दानी कहा जाता है.

गुरुजी के चार पुत्र साहिबजादा अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह थे. चारों के लिए आनंदपुर साहिब में ही शिक्षा का प्रबंध किया गया था. अध्ययन के साथ-साथ उन्हें युद्ध कला में भी पारंगत किया गया. घुड़सवारी, तीरंदाजी, तलवारबाजी का अभ्यास कराया गया. गुरुजी ने स्वयं इन कलाओं में पारंगत किया.

दिसंबर 1704 में आनंदपुर साहिब में गुरुजी के शूरवीर तथा मुगल सेना के बीच घमासान युद्ध जारी था. तब औरंगजेब ने गुरुजी को पत्र लिखा कि यदि वे आनंदपुर का किला खाली कर दें तो उन्हें बिना किसी रोक-टोक के जाने दिया जाएगा. गुरुजी के किले से निकलते ही उन पर मुगल सेना ने धोखे से हमला कर दिया.  सरसा नदी के किनारे भयानक युद्ध हुआ. यहां उनका परिवार बिछड़ गया.

उनके साथ दोनों बड़े साहिबजादे थे. छोटे दोनों साहिबजादे दादी माता गुजरी जी के साथ चले गए. बड़े साहिबजादे युद्ध लड़ते हुए पिता के साथ नदी पार करके चमकौर की गढ़ी में जा पहुंचे.

21 दिसंबर 1704 को यहां भयानक युद्ध हुआ जिसे चमकौर का युद्ध कहा जाता है. गुरुजी के साथ मात्र चालीस सिख सैनिक थे और मुगलों की विशाल सेना लाखों में थी. साहिबजादा अजीत सिंह जो 17 वर्ष के थे और जुझार सिंह 14 वर्ष के थे, पिता से आज्ञा लेकर युद्ध के मैदान में उतरे.  दोनों ने अपनी तलवार, युद्ध कौशल के जौहर दिखाए. अंत में दोनों शहीद हो गए.

इधर माता गुजरी जी आठ और छह वर्षीय पोते जोरावर सिंह तथा फतेह सिंह को लेकर गंगू रसोइए के साथ निकल गईं. वह उन्हें अपने गांव ले गया. माता जी के पास कीमती सामान देखकर उसे लालच आ गया. उसने मोरिंडा के कोतवाल को खबर करके माताजी व साहिबजादों को गिरफ्तार करवा दिया ताकि उसे कुछ इनाम मिले. माताजी तथा साहिबजादों को सरहंद के बस्सी थाना ले जाया गया. रात भर उन्हें ठंडे बुर्ज में रखा गया जहां बला की ठंड थी.

अगले दिन साहिबजादा जोरावर सिंह, फतेह सिंह को सरहिंद के सूबेदार वजीर खान की कचहरी में लाया गया. पहले तो उन्हें लालच दिए गए, फिर डराया धमकाया गया.  धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने स्पष्ट इंकार कर दिया. अंत में दरबार में मौजूद काजी ने फतवा जारी किया कि इन्हें जिंदा ही नींव में चिनवा दिया जाए. 27 दिसंबर 1704 को दोनों साहिबजादों को दीवार में जिंदा चिनवा दिया गया.  

साहिबजादों को जिस स्थान पर दीवार में चिनवाया गया था वहां पर गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब सुशोभित है.

टॅग्स :Sikh Guruसिखहिस्ट्रीHistory
Open in App

संबंधित खबरें

भारतब्रिटिश साम्राज्य के विनाश के लिए गले लगाई शहादत

भारतरघुनाथ धोंडो कर्वे, ध्यास पर्व और डेढ़ सौ करोड़ हो गए हम

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

भारतIndira Gandhi Birth Anniversary 2025: आज है देश की पहली महिला प्रधानमंत्री का जन्मदिन, जानें 19 नवंबर की तारीख भारतीय इतिहास में क्यों खास?

भारत अधिक खबरें

भारतअरावली पर्वतमाला राष्ट्रीय धरोहर, बचाना जरूरी

भारतUddhav Thackeray Raj Thackeray: गठबंधन तो हो गया लेकिन चुनौतियां कम नहीं हैं

भारतभूल गए पैन कार्ड नंबर? आधार कार्ड के यूज से होगी रिकवरी; जानें आसान तरीका

भारतओलंपिक में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेताओं को 3, 2 और 1 करोड़ रुपये, सांसद खेल महोत्सव-‘फिट युवा, विकसित भारत’ का भव्य समापन

भारतBMC elections: वार्ड नंबर 114 को लेकर गतिरोध, सांसद संजय दीना पाटिल की बेटी राजूल पाटिल चुनाव लड़ने की इच्छुक, भांडुप में सीटों को लेकर संशय