लाइव न्यूज़ :

फहीम खान का ब्लॉग: अपहृत जवान की रिहाई के बहाने हीरो बन गए नक्सली

By फहीम ख़ान | Updated: April 9, 2021 13:32 IST

इसी तरह तत्कालिन मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम, लॉयड मेटल के दो अधिकारी भी नक्सलियों द्वारा बंधक बनाए जा चुके है. इन सभी को रिहा करने के लिए हमेशा ही नक्सलियों के साथ बड़ी डील होती रही है, यह बात और है कि कभी इसका खुलासा नहीं किया गया.

Open in App

जन अदालत लगाकर ग्रामीणों के बीच अपनी छवि सुधारने की कोशिश छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 3 अप्रैल को हुई मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के जिस जवान को बंधक बनाया था, उस अपहृत जवान राकेश्वर सिंह को गुरुवार को आयोजित भरी जन अदालत में ग्रामीणों की मौजूदगी में रिहा कर दिया.

लगभग 100 घंटे तक राकेश सिंह नक्सलियों के साथ रहे और इसके बाद जन अदालत बुलाकर नक्सलियों ने राकेश सिंह को रिहा भी कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम के साथ ही नक्सलियों ने खुद को हीरो बना डाला. साथ ही यह संदेश भी देने की कोशिश की है कि इस इलाके में जहां चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बलों की मौजूदगी का दावा सरकार कर रही थी, वहां अब भी उनका एकछत्र राज चल रहा है.

कोशिश यह भी की गर्र्ई कि पिछले दिनों जिस तरह हिंसा और नक्सलवाद एक ही सिक्के के दो पहलू है, ऐसा दर्शाया जाता रहा है उस छवि को सुधारा जाए. पांच दिनों तक यह जवान नक्सलियों के कब्जे में था लेकिन उसे पूरे सम्मान के साथ नक्सलियों ने रखते हुए आखिरकार रिहा कर दिया.

इस माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश हुई है कि नक्सली संगठन अब भी निहत्थे, निरपराधों को मारने के पक्ष में नहीं है, भले ही वह सुरक्षा बल का जवान ही क्यों न हो.

नक्सली संगठन ने संदेश दिया कि अब भी इस इलाके में उनकी तूती बोलती है...

इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात तो यह थी कि राकेश्वर सिंह की रिहाई के लिए नक्सलियों ने उसी स्थान को चुना है जहां उन्होंने सुरक्षाबलों पर हमला किया था. इतनी बड़ी संख्या में ग्रामीणों को यहां बुलाकर इस जनसभा के सामने राकेश्वर सिंह को हाथ बांधकर पेश किया गया.

इस पूरे मामले को सारी दुनिया ने वीडियो के माध्यम से देखा. यह पूरा मामला नक्सलियों की रणनीति का हिस्सा लग रहा है. नक्सलियों ने जानबुझकर अपहृत जवान को रिहा करने के लिए यह सबकुछ किया. इस माध्यम से उन्होंने बाहरी दुनिया को यह संदेश देने की कोशिश की है कि अब भी इस इलाके में उनकी तूती बोलती है.

सुरक्षा बल और सरकार लाख दावे कर ले लेकिन उसी स्थान पर इस जन अदालत का आयोजन कर नक्सलियों ने अपनी ताकत तो दिखा ही दी है. यह भी लगता है कि नक्सली इस इलाके पर जारी अपने राज को चिन्हित करने में कामयाब रहे.

साथ ही जन अदालत में मौजूद गांववालों को यह अप्रत्यक्ष संदेश भी उन्होंने दे दिया है कि जिस सरकार और सुरक्षा बलों पर वे विश्वास कर नक्सलियों से पंगा ले रहे है उनके साथ नक्सली क्या कर सकते है? यह संदेश नक्सली इलाकों में सुरक्षा बलों के ग्रामीणों को अपने साथ जोड़ने के अभियान पर भविष्य में जरूर असर दिखाएगा.

दुश्मनी सिर्फ सरकारों से है...

इस पूरे घटनाक्रम में नक्सली यह साबित करने में कामयाब रहे कि एक जवान के अपहरण के बाद सरकार और सुरक्षा बलों के तमाम तरह के दावों के बावजूद सब कुछ नक्सलियों के ही हाथ में है.

इस पूरे घटनाक्रम में नक्सली इस तरह हीरो बनते चले गए कि मुठभेड़ के अगले दिन 4 अप्रैल को नक्सलियों ने खुद ही फोन कर यह बता दिया कि उन्होंने ही जवान का अपहरण किया है. फिर यह भी बता दिया कि अपहृत कमांडो सुरक्षित भी है. उसे जल्द रिहा करने के बारे में भी वे कहते रहे.

नक्सल गतिविधियों के जानकार भी यह मान रहे है कि ऐसा करके नक्सलियों ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि उनकी दुश्मनी सुरक्षा बलों के जवानों से नहीं है, बल्कि सरकार से है. ऐसा नक्सली संगठन कई बार कर भी चुके है. अपने हर प्रेस विज्ञप्ति में नक्सली अपनी सीधी लढ़ार्ई सरकार से होने की बात कहते आए है.

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सुरक्षा बल और पुलिस के जवानों के नाम नक्सलियों ने एक पत्र भी लिखा था जिसमें नक्सलियों ने जवानों से कहा था कि नक्सली उनके दुश्मन नहीं है.

नक्सलियों का बड़ा हथियार बन गया है अपहरण...

महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले में आज भले ही पुलिस और सुरक्षा बल नक्सलियों पर भारी पड़ रहे है लेकिन एक ऐसा भी समय था जब नक्सलियों ने यहां पर भी अपहरण का रास्ता चुना था. सरकारी अधिकारी, जनप्रतिनिधियों के साथ ही नक्सलियों ने निजी कंपनियों के अधिकारियों को भी बंधक बनाया था.

गढ़चिरोली के अतिरिक्त कलेक्टर का भी अपहरण नक्सलियों ने किया था. इसी तरह तत्कालिन मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम, लॉयड मेटल के दो अधिकारी भी नक्सलियों द्वारा बंधक बनाए जा चुके है. इन सभी को रिहा करने के लिए हमेशा ही नक्सलियों के साथ बड़ी डील होती रही है, यह बात और है कि कभी इसका खुलासा नहीं किया गया.

21 अप्रैल 2012 को बस्तर के सुकमा जिले के कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन का नक्सलियों ने अपहरण किया था. करीब 12 दिन के बाद उन्हें रिहा कराया था.

टॅग्स :नक्सलनक्सल हमलासीआरपीएफछत्तीसगढ़
Open in App

संबंधित खबरें

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

क्रिकेटकमाल संजू सैमसन, 15 गेंद, 5 छक्के और 43 रन की धांसू पारी, 10.3 ओवर में हासिल किए 121 रन, 56 गेंद शेष रहते जीत

भारतछत्तीसगढ़ कांग्रेसः 2028 की तैयारी, सचिन पायलट ने बदले मिजाज?, 41 जिला कांग्रेस कमेटियों में अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए पूरी सूची

भारतJammu-Kashmir: श्रीनगर पुलिस और CRPF ने लालचौक में तलाशी अभियान शुरू किया, होटलों की सरप्राइज चेकिंग की

क्राइम अलर्टChhattisgarh: जांजगीर-चांपा में सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत; 3 घायल

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत