लाइव न्यूज़ :

संपादकीय: सेना के पराक्रम पर वोट मांगना खोखली राजनीति

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 14, 2019 04:06 IST

वर्तमान दौर में अपने राजनीतिक खोखलेपन को छुपाने के लिए जनता के बीच सेना के पराक्रम को कवच बनाकर वोटों की फसल काटने का जो दौर चल पड़ा है, वह सिर्फ निंदनीय ही नहीं, बल्कि भविष्य के लिए घातक भी है. 

Open in App

भाग्यशाली हैं कि हमारी सेना दुनिया की सबसे पराक्रमी, धर्म-निरपेक्ष और अराजनीतिक चरित्र वाली है. इसका श्रेय देश के नीति निर्धारकों और संविधान रचयिताओं को जाता है. उन्होंने इस बात का ध्यान रखा कि देश का सैन्यबल जन सेवा और सुरक्षा के प्रति समर्पित रहे. गणतंत्र की स्थापना के बाद से इस अहम सोच को बरकरार भी रखा गया. लेकिन, वर्तमान दौर में अपने राजनीतिक खोखलेपन को छुपाने के लिए जनता के बीच सेना के पराक्रम को कवच बनाकर वोटों की फसल काटने का जो दौर चल पड़ा है, वह सिर्फ निंदनीय ही नहीं, बल्कि भविष्य के लिए घातक भी है. 

‘राजनीति में सेना का उपयोग’ या ‘सेना में राजनीति का हस्तक्षेप’ दोनों परिस्थितियां लोकतंत्र के लिए खतरनाक हैं. 150 से अधिक सैन्य अफसरों के राष्ट्रपति को लिखे खत में व्यक्त चिंता का सबब भी यही है कि संविधान की उस धारणा को चोट पहुंचाई जा रही है, जिसकी बदौलत आज हम भारतीय गणतंत्र को लेकर गौरवान्वित महसूस करते हैं. सेना का राजनीतिक इस्तेमाल तो सन् 71 के निर्णायक युद्ध के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी नहीं किया था. 

उस समय दुनिया के समर्थन के बगैर भारतीय सेना और मौजूदा नेतृत्व ने अदम्य साहस और दृढ़ इच्छाशक्ति के बूते न सिर्फ पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया, बल्कि एक नए मुल्क की इबारत लिख डाली. हालांकि बाद के चुनावों में मौजूदा नेतृत्व को इसका लाभ मिला. लेकिन सहज लाभ मिलना और सेना के पराक्रम को भुनाना दोनों में जमीन-आसमान का अंतर है. गरीबी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अशिक्षा, हिंसा जैसे तमाम जरूरी मुद्दों को छोड़कर सेना के शौर्य की बदौलत राजनीति की गाड़ी खींचना साफ तौर पर राजनीतिक खोखलेपन का परिचायक है. 

परमाणु कार्यक्रम के प्रणोता महान वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम से जुड़ा एक वाकया याद आता है, बच्चों से मुखातिब एक कार्यक्रम में उनसे पूछा गया कि देश का सबसे बड़ा दुश्मन कौन है? इसके जवाब में उन्होंने बच्चों से ही पूछ लिया कि आप बताइए? तो पारुल नाम की एक बच्ची ने जवाब दिया, ‘हमारा सबसे बड़ा दुश्मन गरीबी है.’ उस बच्ची की सोच को स्वयं राष्ट्रपति महोदय ने सराहा था.  अब भी हमारे देश में भूख से मौतें होती हैं, आधी आबादी आधे पेट सोती है, हम खुशहाली की सूची में कई पायदान लुढ़क गए हैं!

टॅग्स :लोकसभा चुनावबालाकोटइंडियन एयर फोर्सभारतीय सेना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएयर मार्शल यल्ला उमेश ने भारतीय वायुसेना के नागपुर मेंटेनेंस कमांड की कमान संभाली

भारतऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने उरी हाइड्रो प्लांट पर हमला करने का किया था प्रयास, CISF ने ऐसे किया नाकाम

भारतVIDEO: विंग कमांडर नमांश स्याल को दी गई नम आँखों से विदाई, पत्नी ने दिल झकझोर देने वाली विदाई दी, गन सैल्यूट से सम्मानित किया गया

भारतTejas Plane Crash Video: ज़ूम-इन किए गए वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखा दुबई एयर शो में तेजस के क्रैश होने का वो पल

भारतनमनाश स्याल कौन थे? दुबई एयर शो के दौरान तेजस क्रैश में जान गंवाने वाले पायलट

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत