लाइव न्यूज़ :

संपादकीय: सत्ता के लिए शुचिता के अपने सिद्धांत को भूली भाजपा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 21, 2019 07:26 IST

लोकसभा चुनाव 2019: भाजपा ने भोपाल लोकसभा क्षेत्र से साध्वी प्रज्ञा को अचानक अपना उम्मीदवार बना दिया. इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि किसी राजनीतिक दल ने आतंकवाद की किसी घटना के आरोपी को टिकट दिया हो! कारण सीधा सा है. भाजपा चाहती है कि भोपाल में इतना सांप्रदायिक जहर घुल जाए कि हिंदू और मुसलमान अलग-अलग खेमे में पहुंच जाएं.

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा ने भोपाल लोकसभा क्षेत्र से साध्वी प्रज्ञा को अचानक अपना उम्मीदवार बना दिया. भाजपा चाहती है कि भोपाल में इतना सांप्रदायिक जहर घुल जाए कि हिंदू और मुसलमान अलग-अलग खेमे में पहुंच जाएं.

भारतीय जनता पार्टी ने जब अपना वजूद बड़ा करना शुरू किया था तो उसने जनता से कुछ वादे किए थे. इनमें सबसे बड़ा वादा था, राजनीति में शुचिता, लेकिन आज लोग महसूस कर रहे हैं कि शुचिता नाम की चीज भाजपा के भीतर ही नहीं बची है. सत्ता का ऐसा चस्का लगा है कि अब चाहे जो भी करना पड़े, सत्ता हासिल करना है.

ऐसी ही सोच का नतीजा है कि भाजपा ने भोपाल लोकसभा क्षेत्र से साध्वी प्रज्ञा को अचानक अपना उम्मीदवार बना दिया. इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि किसी राजनीतिक दल ने आतंकवाद की किसी घटना के आरोपी को टिकट दिया हो! कारण सीधा सा है. भाजपा चाहती है कि भोपाल में इतना सांप्रदायिक जहर घुल जाए कि हिंदू और मुसलमान अलग-अलग खेमे में पहुंच जाएं.

मध्य प्रदेश की जनता ने भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंका है इसलिए भाजपा डरी हुई है कि 30 साल से उसके कब्जे वाला भोपाल लोकसभा क्षेत्र हाथ से न निकल जाए. सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिशें साध्वी प्रज्ञा ने शुरू भी कर दी हैं. इसी बीच उन्होंने मुंबई हमले में शहीद हुए जांबाज पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे के खिलाफ ऐसी अपमानजनक टिप्पणी कर दी कि पासा उनके खिलाफ पलटता नजर आ रहा है.

उन्होंने कहा कि करकरे को सर्वनाश का श्रप उन्होंने दिया था. हालांकि अब अपना बयान उन्होंने वापस ले लिया है लेकिन इस देश का आम आदमी शहीद के अपमान से गुस्से में है. लोग पूछ रहे हैं कि भाजपा ने ऐसा उम्मीदवार ही क्यों उतारा जिस पर बम ब्लास्ट का आरोप है. भाजपा ने साध्वी के बयान से खुद को अलग कर लिया है. लेकिन यह मुंह छुपाने जैसी बात हो गई. भाजपा इस देश की एक बड़ी पार्टी है, इसलिए उसे अपने विचार भी बड़े रखने चाहिए.

छोटी सोच कद को छोटा कर देती है, यह बात भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को हमेशा याद रखनी चाहिए. यह कहने में हर्ज नहीं है कि भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं की जुबान बेलगाम हो गई है. भाजपा के लिए यह चिंता की बात होनी चाहिए क्योंकि इस देश ने उससे कुछ अलग उम्मीदें की थीं और पूरे बहुमत से सत्ता सौंपी थी. न केवल केंद्र में बल्कि कई राज्यों में. यदि भाजपा शुचिता के अपने वादे से मुकर गई तो इस देश का मतदाता उसे माफ नहीं करेगा.  

टॅग्स :लोकसभा चुनावमध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुरभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)भोपाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारत"मुझे पीएम मोदी, योगी का नाम लेने के लिए टॉर्चर किया गया", साध्वी प्रज्ञा ने जांच टीम पर लगाया गंभीर आरोप

भारतVIDEO: 'पुलिस ने दबाव में काम किया, कांग्रेस हिंदुओं से माफी मांगे', मालेगांव विस्फोट केस के निर्णय पर बोले सीएम देवेंद्र फडणवीस

भारत'मुझे संन्यासी होने के कारण आतंकवादी कहा गया': 2008 मालेगांव विस्फोट मामले में बरी होने के बाद प्रज्ञा ठाकुर रो पड़ीं

भारत"भगवा जीत गया...", मालेगांव ब्लास्ट केस में बरी होने पर बोलीं साध्वी प्रज्ञा

भारतMalegaon Blast case: मुंबई स्पेशल कोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा समेत सभी आरोपियों को किया बरी, पीड़ित परिवारों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का दिया आदेश

भारत अधिक खबरें

भारतक्या अधिकारी उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ को प्राथमिकी में नामजद न करके बचाने की कोशिश कर रहे हैं?, मुंबई उच्च न्यायालय ने पुणे विवादास्पद भूमि सौदे पर पूछे सवाल?

भारतVIDEO: संसद में अमित शाह और राहुल गांधी की भिड़ंत, देखें वीडियो

भारतVIDEO: लोकसभा में अमित शाह का तीखा वार! बोले– "दो बड़े बोलें तो बीच में मत बोलो...", विपक्ष रह गया सन्न!

भारतFIH Men's Junior World Cup: आखिरी 11 मिनट में 4 गोल और 2016 के बाद पदक?, जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में कांस्य

भारतFIH Men's Junior World Cup: 9 साल बाद कांस्य पदक, भारत ने अर्जेन्टीना को 4-2 से हराया