लाइव न्यूज़ :

डॉ. विशाला शर्मा का ब्लॉग: हिंदी साहित्य में गांधीवादी विचारधारा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 30, 2020 06:11 IST

हिंदी साहित्यकारों में रामधारीसिंह ‘दिनकर’, सुमित्रानंदन पंत, माखनलाल चतुर्वेदी, मैथिलीशरण गुप्त, रामनरेश त्रिपाठी, सोहनलाल द्विवेदी, भवानीप्रसाद मिश्र आदि कवियों ने गांधी विचारधारा को साहित्य में अपनी कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया है.

Open in App

महात्मा गांधी की विचार पद्धति का व्यापक नाम गांधी विचारधारा है. हिंदी साहित्य पर महात्मा गांधी के विचारों का स्पष्ट प्रभाव हमें दिखलाई देता है. 1921 से 1940 के बीच गांधी के विचारों का प्रभाव साहित्य पर पड़ा. सत्य, अहिंसा, सत्याग्रह एवं रामराज्य उनके आदर्श थे. उनका मानना था कि सत्ता संभालने का अर्थ स्वयं को समाज सेवा से जोड़ना है. हिंदी साहित्यकारों में रामधारीसिंह ‘दिनकर’, सुमित्रानंदन पंत, माखनलाल चतुर्वेदी, मैथिलीशरण गुप्त, रामनरेश त्रिपाठी, सोहनलाल द्विवेदी, भवानीप्रसाद मिश्र आदि कवियों ने गांधी विचारधारा को साहित्य में अपनी कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया है.

आलोचना के क्षेत्र में नंददुलारे वाजपेयी ने यह स्वीकार किया कि भौतिकता केंद्रित जीवन दृष्टि की तुलना में गांधी की सर्वसमावेशी जीवन दृष्टि उनके आलोचना कर्म के केंद्र में रही  ‘एक गांधीवादी योगी’ शीर्षक से भवानी प्रसाद मिश्र के लिए डॉ. युगेश्वर लिखते हैं-‘‘उन्होंने साहित्य में गांधीवाद को स्थापित किया है. उगाया है.

मिश्र जी ने काव्यगत क्षेत्र में कई प्रकार की रचना की है. वे गांधी के विचारों को महत्वपूर्ण मानते थे. खादी को वे राष्ट्रीयता नहीं मानवता का प्रतीक मानते थे. पं. माखनलाल चतुर्वेदी, पं. बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ तथा श्री पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी जैसे व्यक्तित्वों के संपर्क में ढलकर भवानी प्रसाद मिश्र ने गांधी व्यक्तित्व को अपने भीतर उतारकर सशक्त बनाने का सफल प्रयास किया. हिंदी के माध्यम से देश एक हो सके यह कामना महात्मा गांधी की थी. भाषा में देश की आत्मा के स्वर होते हैं. श्रम ही पूजा है, संकल्प में बल है, मैत्री समर्पण से मिलती है, समय का अपना मूल्य है.

हमें अपने अहंकार को जीतना होगा. ऐसे जीवन के विविध पहलुओं पर उनका चिंतन विशाल था. उन्होंने सत्य के प्रयोग में अपनी भूलों को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है. गांधी जी का जीवनचरित्र उन्हें बैरिस्टर मोहनदास गांधी से महात्मा और बापू संबोधन तक ले जाता है. और यही कारण था कि महात्मा गांधी के विराट व्यक्तित्व और जीवन दर्शन की गहरी छाप लगभग सभी भारतीय भाषाओं के साहित्य पर पड़ी. हिंदी में माखनलाल चतुर्वेदी ‘नि:शस्त्र सेनानी’ कविता को गांधी जी पर रचित पहली कविता मानते हैं. गद्य में दिनकर द्वारा ‘साहित्य में गांधी को जिंदा रखने की चाह’ 1943 में लिखा गया. 1920 में ‘पथिक’ रामनरेश त्रिपाठी द्वारा लिखित कविता है. इस कविता में ‘पथिक’ गांधी ही है.‘वैष्णव जन की पराई पीर’ की अनुभूति हमें मिश्र जी के काव्य में मिलती है.

‘‘बसे वह प्यार की बस्तीकि जिसमें हर किसी का दुख मेरा शूल हो जाएमुझे तिरसूल भी मारे कोई यदि दूर करने में उसेतो फूल हो जाए.’’

टॅग्स :इंडियामहात्मा गाँधीलोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपरमाणु ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाने के साथ जवाबदेही भी जरूरी

टेकमेनियाYouTube down: यूट्यूब हुआ डाउन, भारत और यूएस में हजारों यूजर्स ने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ समस्याओं की शिकायत की

क्रिकेटU19 Asia Cup 2025: श्रीलंका को हराकर अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पहुँचा भारत, PAK से होगी खिताबी जंग

भारतब्रिटिश साम्राज्य के विनाश के लिए गले लगाई शहादत

कारोबारDollar vs Rupee: सीमित दायरे में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.32 प्रति डॉलर पर पहुंचा

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र चुनावः 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान, स्थानीय निकायों में खाली पड़े 143 सदस्य पदों पर पड़े रहे वोट, जानें लाइव

भारतArunachal Pradesh Local Body Election Results 2025: 186 जिला परिषद सदस्य सीट की गिनती जारी, ग्राम पंचायत में 6,227 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

भारतDelhi Fog: दिल्ली में छाया घना कोहरा, 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यात्रियों के लिए जारी एडवाइजरी

भारतहाथियों के झुंड के टकराई राजधानी एक्सप्रेस, पटरी से उतरे कई डब्बे; 8 हाथियों की मौत

भारतMP News: भोपाल में आज मेट्रो का शुभारंभ, जानें क्या है रूट और कितना होगा टिकट प्राइस