लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: राजनीति की गिरावट, चुल्लू-भर पानी, डर और जिम्मेदारी

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: April 24, 2024 11:20 IST

चुल्लू-भर पानी में तो तब भी डूब मरने को जी चाहता है जब हमारे नेता 'निर्विरोध' के अर्थ को सिर के बल खड़ा कर देते हैं। नेताओं के निर्विरोध निर्वाचित होने से बढ़कर आदर्श स्थिति तो लोकतंत्र में और कोई हो ही नहीं सकती।

Open in App
ठळक मुद्देचुनाव प्रचार चरम पर है और देश स्तब्ध हैराजनीति का स्तर इतना गिर जाएगाक्या किसी ने कभी सोचा होगा?

हेमधर शर्मा: चुनाव प्रचार चरम पर है और देश स्तब्ध है। राजनीति का स्तर इतना गिर जाएगा, क्या किसी ने कभी सोचा होगा? यह सच है कि किसी चीज को बनाने में समय लगता है, पर बिगाड़ने में कुछ पल भी नहीं लगते। तो क्या नकारात्मकता की इसी ताकत का इस्तेमाल हमारे नेता करना चाहते हैं? क्या सचमुच ही जनता विकास जैसे सकारात्मक मुद्दों पर वोट नहीं देती? अगर ऐसा नहीं है तो फिर नेताओं को हम नागरिकों के विवेक पर विश्वास क्यों नहीं हो रहा, गलीज आरोपों-प्रत्यारोपों के दलदल में वे क्यों धंसते जा रहे हैं? अगर वे हम मतदाताओं को बेवकूफ समझ कर इतना नीचे गिर रहे हैं तो क्या यह हमारे लिए चुल्लू-भर पानी में डूब मरने वाली बात नहीं है?

चुल्लू-भर पानी में तो तब भी डूब मरने को जी चाहता है जब हमारे नेता 'निर्विरोध' के अर्थ को सिर के बल खड़ा कर देते हैं। नेताओं के निर्विरोध निर्वाचित होने से बढ़कर आदर्श स्थिति तो लोकतंत्र में और कोई हो ही नहीं सकती, पर बिना जनता का मत जाने ही किसी को जनप्रतिनिधि घोषित कर दिया जाए तो जनता को हंसना चाहिए या रोना चाहिए! कहते हैं एक जमाने में देश के कुछ इलाकों में डकैतों का इतना आतंक था कि उनके प्रत्याशी के मुकाबले में खड़ा होने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पाता था। डराते तो डकैत भी थे, पर निर्विरोध का नया अर्थ इतना डरावना क्यों लगने लगा है?

डरावनी तो वह खबर भी लगती है कि एक शोध के अनुसार जलवायु परिवर्तन के कारण भारत में सुहावने मौसम वाले दिन साल में 140 से घटकर 69 रह जाएंगे. नेताओं से तो अच्छे दिन लाने की उम्मीद बची नहीं है लेकिन क्या प्रकृति भी हमें सुहावने दिनों का अधिकारी नहीं समझती? बिगड़ना चाहे नेताओं का हो या प्रकृति का, जिम्मेदार शायद हम नागरिक ही हैं। मुफ्त उपहारों का लालच देने वाले नेताओं के वादों के बारे में क्या हमने सोचा कि क्या वे अपने घर से यह सब देने वाले हैं? जनता के खून-पसीने की गाढ़ी कमाई से भरे सरकारी खजाने को मुफ्त में लुटाने का उन्हें क्या अधिकार है? इसी तरह प्रकृति की नेमतों को मुफ्त का माल समझकर हमने इतना उड़ाया कि प्रकृति अब हमारे होश उड़ाने पर आमादा है। जिन चीजों को लेकिन हमने बिगाड़ा है - चाहे वे नेता हों या प्रकृति - उन्हें ठीक करने की जिम्मेदारी भी अब हमारी ही है।

तकलीफदेह लेकिन यह है कि अपनी जिम्मेदारी ही तो हम नहीं निभा रहे हैं! पांच साल में एक बार मतदान केंद्र तक जाकर अपना एक वोट ही तो हमें डालना होता है; अगर वह भी नहीं कर सकते तो किस मुंह से नेताओं या किसी और को दोष दें! नेता अगर हमें बेवकूफ समझते हैं तो यह समझने का कारण हम ही न उन्हें दे रहे हैं!

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024नरेंद्र मोदीराहुल गांधीBJPकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबीएमसी चुनाव 2026ः कुल 227 सीट?, भाजपा 128 और एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना 79 सीट पर चुनाव लड़ेगी, शेष 20 सीटों पर बातचीत जारी

भारतकांग्रेस, राष्ट्रीय समाज पक्ष, आरपीआई 165 और वीबीए 62 सीट पर चुनाव लड़ेगी, 227 सीटों पर बंटवारा, शरद पवार-उद्धव ठाकरे से अलग राहुल गांधी

कारोबारपीएम आवास योजनाः 11 लाख पात्र लिस्ट से बाहर, अपात्रों को बांटे 9.52 करोड़?, योगी राज में सीएजी ने पाई खामियां

भारतबिहार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुर्सी से बेदखल करने की तैयारी?, रालोमो में बगावत, उपेंद्र कुशवाहा से नाराज 4 में से 3 विधायक, राजद-भाजपा में वार?

भारतकांग्रेस के 140वें स्थापना दिवसः हमारी शक्ति भले ही कम हुई, हमारा हौसला अब भी बुलंद, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा-किसी से समझौता नहीं किया

भारत अधिक खबरें

भारत2025 में जलवायु आपदाओं ने दुनिया से छीने 120 अरब डॉलर

भारतNew Year Party 2026: न्यू ईयर की पार्टी करने के लिए ये 6 जगहें बेस्ट, जानें एंट्री फीस और टाइमिंग

भारतनए साल से क्या महंगा और क्या सस्ता होगा? जानिए आपकी जेब पर क्या होगा असर

भारतगांधी और नेहरू का भारत लिंचिस्तान में तब्दील होता जा रहा?, महबूबा मुफ्ती के बिगड़े बोल, कहा-जम्मू कश्मीर के लोग एक कठिन दौर से गुजर रहे हैं, वीडियो

भारतमुजफ्फरपुरः कड़ाके की ठंड, 1 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूल बंद, झारखंड के 7 जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट