लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: हृदय परिवर्तन, शर्म, ठगी, भरोसा और हंसी

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Published: April 05, 2024 10:17 AM

हृदय परिवर्तन बुरी बात नहीं है। प्राचीन काल में बड़े-बड़े ऋषि-मुनि अपनी तपस्या के बल पर बड़े-बड़े पापियों का हृदय परिवर्तन करने में सक्षम होते थे।

Open in App
ठळक मुद्देहृदय परिवर्तन बुरी बात नहीं हैप्राचीन काल में बड़े-बड़े ऋषि-मुनि अपनी तपस्या के बल पर बड़े-बड़े पापियों का हृदय परिवर्तन करने में सक्षम होते थे शास्त्रार्थ में हारने वाले का सचमुच ही हृदय परिवर्तन होने की कहानियां हमने प्राचीन ग्रंथों में पढ़ी हैं

हृदय परिवर्तन बुरी बात नहीं है। प्राचीन काल में बड़े-बड़े ऋषि-मुनि अपनी तपस्या के बल पर बड़े-बड़े पापियों का हृदय परिवर्तन करने में सक्षम होते थे। शास्त्रार्थ में हारने वाले का सचमुच ही हृदय परिवर्तन होने की कहानियां हमने प्राचीन ग्रंथों में पढ़ी हैं। फिर आज जब कोई कहता है कि ‘अब हम इधर-उधर नहीं जाएंगे’ या ‘सुबह उठने पर लगा कि मैं गलत जगह हूं, इसलिए सही जगह आ गया’ तो उसके हृदय परिवर्तन पर विश्वास होने के बजाय सिर शर्म से झुकने क्यों लगता है।

शर्म तो तब भी आती है जब सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की सरकार की योजना के तहत कोई अपने घर की छत पर सोलर रूफटॉप लगवाता है और जब बिजली उत्पादन के लिए अधिकारियों द्वारा उसे शुरू करने की बारी आती है तब पता चलता है कि सोलर रूफटॉप से जुड़े एप्प तो चीनी हैं। अब इसमें उस बेचारे ग्राहक की क्या गलती जिसने चीनी एप्प वाली कंपनी से सोलर रूफटॉप लगवाया, क्योंकि सरकार ने उसे बैन तो किया नहीं था। पर्यावरण संरक्षण की नेक भावना रखते हुए डेढ़-दो लाख रुपए खर्च करने के बाद उसे तो यही लगता है कि वह ठगा गया।

ठगा हुआ तो लोग तब भी महसूस करते हैं जब पता चलता है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए किसी ने जो इलेक्ट्रिक बाइक ली थी, उसे चार्जिंग के लिए लगाने के दौरान शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई और इसके कारण एक ही परिवार के सात लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। ऐसी घटनाएं भले ही हजारों-लाखों में एक होती हों लेकिन लोगों का भरोसा तो इससे डगमगाता ही है।

भरोसा तो तब भी डगमगाता है जब कोई विपक्षी दल कहता है कि सरकार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) का अपने राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने के लिए दुरुपयोग कर रही है और सत्तारूढ़ दल कहता है कि ईडी और सीबीआई स्वायत्त संस्थान हैं और विपक्षी नेताओं के भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं, सरकार का इससे कोई संबंध नहीं है। दिलचस्प तो यह है कि जो दल विपक्ष में रहते हुए परेशान किए जाने का रोना रोता है, सत्ता में आने पर उसी पर परेशान किए जाने का आरोप लगने लगता है। यह राजनीतिक प्रहसन देखकर हंसी आती है।

हंसी तो तब भी आती है जब खुशहाली सूचकांक में 126वें नंबर पर रहने वाले भारत को काफी पीछे छोड़ते हुए पाकिस्तान 108वें स्थान पर जा पहुंचता है और इसके कुछ दिनों बाद ही विश्व बैंक कहता है कि पाकिस्तान में गरीबी कहर मचाने वाली है क्योंकि उसकी आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है, मुद्रास्फीति 26 प्रतिशत की दर पर पहुंच गई है और लगभग 9.8 करोड़ पाकिस्तानी पहले से ही गरीबी रेखा के नीचे हैं। खुशहाली सूचकांक बनाने वालों को क्या इसका पता नहीं था? या गरीबी ही खुशहाली का पैमाना है।

टॅग्स :प्रवर्तन निदेशालयसीबीआईEnvironment Department
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court On Arvind Kejriwal: 'उन्हें पहले या बाद में गिरफ्तार किया जा सकता था' अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा

भारतSunita Kejriwal Reaction: पति की रिहाई पर सुनीता का भावुक पोस्ट, कहा, 'ये लोकतंत्र की जीत है'

भारतArvind Kejriwal Interim Bail: केजरीवाल को 'सुप्रीम राहत', विपक्षी नेताओं के आए रिएक्शन

भारतArvind Kejriwal Bail: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत; इतने दिनों तक जेल से रहेंगे बाहर

भारतJharkhand Minister Secretary ED: बड़ी मुसीबत में फंसे ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, ईडी कर सकती है गिरफ्तार, 45 करोड़ से की अधिक की राशि बरामद

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Polls Fourth Phase Voting 2024: आज 96 लोकसभा सीट, आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीट के लिए मतदान

भारतPM Narendra Modi Interview: भाजपा को जीत का इतना यकीन था तो राज ठाकरे को साथ क्यों लिया?, मनसे प्रमुख पर क्या बोले प्रधानमंत्री

भारतPM Narendra Modi Interview: विरोधी दल केवल आरक्षण के मुद्दे पर ही आपको क्यों घेर रहे हैं?, जानिए पीएम मोदी ने क्या दिया जवाब

भारतPM Narendra Modi Interview: 2019 में महाराष्ट्र में 41 सीटों पर जीते थे, 2024 में आपको क्या लग रहा है?

भारतLok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में 20% उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, एडीआर की रिपोर्ट से हुआ खुलासा