अवधेश कुमार का ब्लॉग: इंदिरा जी के लिए देश सर्वोपरि था

By अवधेश कुमार | Published: October 31, 2019 06:10 AM2019-10-31T06:10:04+5:302019-10-31T06:10:04+5:30

इंदिरा गांधी की स्मृति में इसका उल्लेख इसलिए जरूरी है ताकि भारत के राजनीतिक दलों, मीडिया, बुद्धिजीवी और आम जनता को यह एहसास हो सके कि देश की एकता अखंडता की रक्षा से बढ़कर एक नेता के लिए कुछ नहीं हो सकता, अपनी जान भी नहीं.

Avadhesh Kumar's blog: For Indira ji the country was paramount | अवधेश कुमार का ब्लॉग: इंदिरा जी के लिए देश सर्वोपरि था

अवधेश कुमार का ब्लॉग: इंदिरा जी के लिए देश सर्वोपरि था

31 अक्टूबर 1984 समूचे भारत के लिए सन्न करने वाला दिन था. कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनके अंगरक्षक ही गोलियों से भून देंगे. वे अंगरक्षक जिन पर इंदिरा जी अगाध विश्वास करती थीं. लेकिन मजहबी उन्माद किसी पर हावी हो जाए तो फिर उसका विवेक मर जाता है.

इंदिरा गांधी की स्मृति में इसका उल्लेख इसलिए जरूरी है ताकि भारत के राजनीतिक दलों, मीडिया, बुद्धिजीवी और आम जनता को यह एहसास हो सके कि देश की एकता अखंडता की रक्षा से बढ़कर एक नेता के लिए कुछ नहीं हो सकता, अपनी जान भी नहीं. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर ये बातें याद दिलाना इसलिए भी आवश्यक है ताकि समझा जा सके कि राष्ट्र की एकता-अखंडता पर खतरा खत्म करने लिए इसी तरह के कठोर निर्णय करने
होते हैं.

आज पंजाब में फिर से अलगाववाद एवं आतंकवाद की आग भड़काने की साजिश हो रही है. कश्मीर में यह चरम पर पहुंच चुका था. अनुच्छेद 370 हटाने के पूर्व एवं बाद की सख्ती के कारण यह नियंत्रण में है तथा घाटी में भारत विरोधी तकरीरें भी रुक गई हैं. ऐसे समय नेतृत्व को किस तरह कठोर होना पड़ता है, इसका इंदिरा गांधी उदाहरण हैं. कश्मीर के आतंकवादियों ने आतंकवादी मकबूल बट्ट को रिहा करने के लिए लंदन में राजनयिक रविंद्र म्हात्रे का अपहरण कर लिया था. इंदिरा जी ने बट्ट को फांसी पर चढ़ा दिया लेकिन झुकी नहीं. 

आतंकवादियों ने म्हात्रे की हत्या कर दी. ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जिससे गलतियां न हुई हों. अपनी राजनीति चलाने के लिए कई बार नेता ऐसे काम कर जाते हैं जो बाद में घातक साबित होते हंै. देश की एकता-अखंडता के लिए इंदिरा गांधी के  विचार, व्यवहार हमेशा हमारी सरकारों के लिए पथ-प्रदर्शक की भूमिका निभाएंगे. चाहे पंजाब हो, कश्मीर या सिक्किम या पूर्वोत्तर के अन्य राज्य, आज हम इंदिराजी को उदाहरण बनाकर कार्रवाई कर सकते हैं. 

Web Title: Avadhesh Kumar's blog: For Indira ji the country was paramount

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे