लाइव न्यूज़ :

धर्मनिरपेक्षता के सामने खतरा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 30, 2018 05:55 IST

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सेना में मुसलमानों के लिए आरक्षण मांगा है। ओवैसी ने कहा है कि सेना में  मुसलमानों की संख्या कम हो गई है।

Open in App

(कुलदीप नैयर)

मुझे याद है कि देश के बंटवारे के बाद राजनीतिज्ञ और राजनयिक सैयद शहाबुद्दीन मुसलमानों का मत व्यक्त करते थे। उन्होंने अलग होने की बात तो नहीं कही, लेकिन देश के भीतर ही मुसलमानों के लिए स्वशासन का सुझाव दिया था।  उन्हें किसी ने गंभीरता से नहीं लिया यहां तक कि मुसलमानों ने भी नहीं, क्योंकि बंटवारा दोनों समुदायों के लिए मुसीबत लाया था। अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सेना में मुसलमानों के लिए आरक्षण मांगा है। ओवैसी ने कहा है कि सेना में  मुसलमानों की संख्या कम हो गई है।  लेकिन यह तो होना ही था क्योंकि बंटवारा मजहब के नाम पर हुआ और मुस्लिम सेना पाकिस्तान की तरफ चली गई। 

यह सोच गलत है। मुझे याद है कि संविधान सभा आरक्षण - सरदार पटेल ने मुसलमानों को 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव रखा था - पर बहस कर रही थी तो मुसलमान नेता  उठे और उन्होंने कहा कि हमें आरक्षण नहीं चाहिए क्योंकि इसके कारण आगे चलकर पाकिस्तान बना।  ओवैसी की शिकायत है कि प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम में साफ तौर पर कहा गया है कि केंद्र सरकार की नौकरियों में मुसलमानों की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए हर तरह के प्रयास किए जाएंगे, लेकिन बहुत कम किए गए।  ओवैसी ने हाल ही में एक जनसभा में इसी बात का ध्यान दिलाया और लोगों ने ठीक ही उनके अर्धसैनिक बलों में भर्ती को धर्म से जोड़ने पर सवाल उठाया।  

लेकिन ओवैसी ने अपने बयान का बचाव किया और कहा, ‘‘वे लोग पूरी तरह अनजान और घमंडी हैं और वे पढ़ते नहीं।  मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या यह मुद्दा प्रधानमंत्री के 15-सूत्री कार्यक्रम से जुड़ा  नहीं है? इन 15 कार्यक्रमों  में 10 वां कार्यक्रम राज्य तथा केंद्र सरकारों में मुसलमानों के लिए नौकरी की बात करता है। ’’मेरी भावना यह है कि हम पहले भारतीय हैं, फिर हिंदू, मुसलमान, सिख या ईसाई।  देश के चरित्र को व्यक्त करने के लिए संविधान की प्रस्तावना में ‘सेक्युलर’ शब्द है।  इस शब्द को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जोड़ा था।  जनता  पार्टी ने उस सबको बदल दिया जो उन्होंने जोड़ा था, लेकिन प्रस्तावना को ज्यों का त्यों रहने दिया, बिना संशोधन के। 

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

टॅग्स :असदुद्दीन ओवैसी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'यह आतंकवाद है और कुछ नहीं', आतंकी उमर के वीडियो पर ओवैसी ने दिया जवाब

भारतबिहार चुनाव परिणामः बीजेपी 89, जदयू 85, लोजपा 19, हम 5, राष्ट्रीय लोक मोर्चा 4, राजद 25, कांग्रेस 6, वाम दल 3, एआईएमआईएम 5 और बसपा-IIP 1-1 सीट

भारतजुबली हिल्स विधानसभा सीट उपचुनावः मतगणना जारी, पोस्टल बैलेट शुरू, सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीआरएस के लिए अहम

भारत'तेजस्वी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं': ओवैसी ने महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार पर उनके 'चरमपंथी' बयानों को लेकर हमला बोला

भारतबिहार के 50-70 सीटों पर मुस्लिम मतदाता अहम, एआईएमआईएम सेंधमारी से महागठबंधन को हो सकता नुकसान?

भारत अधिक खबरें

भारतकुलदीप सिंह सेंगर को जमानत, उन्नाव बलात्कार पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, कांग्रेस नेता ने लिखा-क्या एक गैंगरेप पीड़िता के साथ ऐसा व्यवहार उचित है?

भारतनगर निकाय चुनावः नगर पंचायत और परिषद में 2431 सीट पर जीत?, 29 नगर निकाय, 2869 सीट पर बीजेपी की नजर, शिंदे और पवार को कम से कम सीट पर रणनीति?

भारतअटल जयंती पर सुशासन का भव्य संदेश, पंचकूला बना साक्षी, मुख्यमंत्री सैनी ने नए अंदाज में दी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

भारतकौन हैं महादेव जानकर?, कांग्रेस ने महानगर पालिका और जिला परिषद चुनावों के लिए किया गठजोड़, कौन कितने सीट पर लड़ेगा

भारतमहाराष्ट्र नगर परिषदों और नगर पंचायतों के सीधे निर्वाचित प्रमुखों को मतदान का अधिकार, मंत्रिमंडल ने कानून संशोधन की दी मंजूरी